Check aadhaar pan link status:- यदि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है। तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि इनकम टैक्स एवं बैंक से जुड़े कई कार्यों के लिए पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य कर दिया गया है ऐसा नहीं करने पर आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
यदि आप घर बैठे जानना चाहते हैं कि घर बैठे अपने मोबाइल से पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे चेक करें, तो इसके 2 आसन तरीके हैं। जिसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में स्टेप बाय स्टेप मिल जाएगी।
पहले आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने की अंतिम तारीख 30 जून 2021 थी, लेकिन अब इसे 30 सितंबर 2021 कर दिया है। यह फैसला इनकम टैक्स इंडिया ने कोविड-19 के इस कठिन समय में लोगों को राहत प्रदान करने के लिया है।
ऑफिशियल टि्वट:- @Incometaxindia
यदि आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं। तो अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख “पैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करे” पर जा सकते हैं।
Table of Contents
Check aadhaar pan link status
यदि आपने अपने पैन और आधार पहले से ही लिंक/सीड करवा दिया है या आप इसका स्टेटस पता करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से इसके स्टेटस को देख सकते हैं।
आयकर विभाग नई वेबसाइट e-Filing 2.0 आधार कार्ड को पैन कार्ड से जुड़ने के साथ-साथ उसका स्टेटस चेक करने की भी सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा SMS भेजकर भी आधार-पैन लिंक स्टेटस को चेक किया जा सकता है। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
■ यह भी पढ़ें:-
》फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं?
पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे चेक करें?
पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे चेक करें, इसके लिए आपको आयकर विभाग की नई वेबसाइट e-Filing 2.0 पर जाना होगा।
1. जैसे ही आप गूगल पर e-Filing 2.0 लिखकर सर्च करेंगे। आपके सामने सबसे ऊपर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट दिखाई देगी। उस पर क्लिक करें।।
Direct Link:- www.incometax.gov.in
जैसे ही आप ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस ओपन होगा।
2. फिर नीचे की ओर Our Services में से तीसरे नंबर के Link Aadhar वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
4. जैसे ही आप “View Link Aadhaar Status” पर क्लिक करेंगे आपके सामने ग्रीन (✅) टिक मार्क के साथ Pan aadhar link स्टेटस Show होगा।
यदि Pan aadhar link स्टेटस में रेड कलर के साथ मैसेज शो होता है। इसका मतलब आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है।
SMS भेजकर पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे चेक?
आप आयकर विभाग की SMS सुविधा के माध्यम से भी PAN Aadhar Link स्टेटस को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
● सबसे पहले नीचे दिए गए फॉर्मेट में एक मैसेज टाइप करें।
● UIDPAN <12 अंक की आधार संख्या> <10 अंक का पैन नंबर>
● अब आपको 567678 या 56161 इन दोनों नंबर में से किसी एक नंबर पर SMS भेजना होगा।
इस प्रकार आप पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Note:- यदि आपका पैन कार्ड लिंक है तो कुछ इस प्रकार का मैसेज तो होगा- “आधार … पहले से ही आईटीडी डेटाबेस में पैन के साथ जुड़ा हुआ है। हमारी सेवाओं का उपयोग करने के लिए धन्यवाद।”
FAQ’s -अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q : पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना जरूरी है क्या?
Ans : यदि आप पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराते हैं। तो आपका पैन कार्ड इन एक्टिव (निष्क्रिय) कर दिया जाएगा और उसका उपयोग आप वित्तीय लेनदेन जैसे कार्यों में नहीं कर पाएंगे।
Q : क्या e-Filing 2.0 वेबसाइट पर पैन को आधार से लिंक करते समय किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता है?
Ans : नहीं, इसके लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।
Q: पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें?
Ans : आप अपने पैन कार्ड की जानकारी टोल फ्री नंबर 1800 180 1961 या 1961 पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा सुबह 8:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक (सोमवार से शनिवार) उपलब्ध रहती है।
Q : कैसे पता करें कि पैन कार्ड आधार से लिंक है?
Ans : 567678 या 56161 इन दोनों नंबर में से किसी एक नंबर पर SMS भेजकर पता कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप अवश्य पढ़ें।
■ अन्य पढ़ें:-
》एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट कैसे देखें?
》9वीं और 11वीं का रिजल्ट कैसे देखें?
मुझे आशा है, आप इन आसान तरीकों से पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे चेक करें के बारे में जान गए होंगे। यदि आपके मन में Check aadhaar pan link status या पैन PAN-Aadhar Link Stutas चेक करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है। तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।