कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र कैसे डाउनलोड करें: नमस्कार दोस्तों आपको पता ही होगा आज पूरे देश भर में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस से बचाव हेतु टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं भारत में अभी तक 18 से अधिक उम्र के लाखों युवाओं को टीका लगा दिया गया है परंतु अभी भी ऐसे कई लोग हैं जो टीकाकरण हेतु स्लॉट बुक करने तथा कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र पाने के लिए संघर्ष कर रहे है।
आज हम आपको बताएंगे कि आप कोविड टीकाकरण के प्रमाणपत्र को (Cowin Portal) कोविन पोर्टल, (Digilocker app) डिजिलॉकर ऐप, (Umang App) उमंग ऐप एवं (Aarogya Setu) आरोग्य सेतु ऐप पर अपने आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर या लाभार्थी आईडी के माध्यम से घर बैठे online vaccination certificate download कैसे कर सकते हैं।
COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट को एक आधिकारिक दस्तावेज माना जाता है। जिससे यह पता चलता है कि किसी भी व्यक्ति को COVID-19 का टीका लगाया गया है या नहीं यह वैक्सीन प्रमाणपत्र (certificate) पहला या दूसरा डोज लगने के बाद जारी किया जाता है। जारी किए गए प्रत्येक प्रमाण पत्र में हर व्यक्ति के लिए 13 अंको की एक unique लाभार्थी संदर्भ आईडी होती है जिसके द्वारा हम उस व्यक्ति के बारे में महत्वपूर्ण आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
टीका लगवाने के बाद सभी लोग कोविड टीकाकरण के प्रमाणपत्र को डाउनलोड करना चाहते हैं। परंतु कई नागरिकों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती या वे ऑनलाइन COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया से परिचित नहीं होते हैं। हमने आपको इस लेख में online vaccination certificate download करने के संबंध में विस्तार से स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है।
COWIN App या COWIN Portal
COWIN पोर्टल के माध्यम से कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र कैसे डाउनलोड करें?
भारत में टीकाकरण हेतु स्लॉट बुक करने तथा वैक्सीनेशन से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकार की आधिकारिक COWIN वेबसाइट का उपयोग किया जा रहा है। COWIN वेब पोर्टल को आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के वेब ब्राउजर में ओपन कर सकते हैं। COWIN पोर्टल के माध्यम से COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना होगा।
● स्टेप 1: सबसे पहले आपको COWIN की आधिकारिक वेबसाइट www.cowin.gov.in पर जाना होगा।
● स्टेप 2: इसके बाद आपको रजिस्टर/साइन इन (Register/Sign in your self) बटन पर क्लिक करना होगा।
● स्टेप 3: अब आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर को डालकर Get OTP पर क्लिक करना होगा।
● स्टेप 4: इसके बाद आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस में प्राप्त ओटीपी को डालने के बाद Verify & Proceed बटन पर क्लिक करना होगा।
● स्टेप 5: लॉगिन हो जाने के बाद यहां पर आपको वैक्सीन से जुड़ी कुछ डिटेल जैसे आपका नाम और वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज की तारीख दिखाई देगी।
● स्टेप 6: इसके नीचे आपको सर्टिफिकेट (Certificate) टैब का ऑप्शन दिखाई देगा जैसे ही आप इस पर क्लिक करें आपका कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
Aarogya Setu App
आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र कैसे डाउनलोड करें?
आरोग्य सेतु एक मोबाइल ऐप है जो मुख्य रूप से केवल Covid-19 के शुरुआती लक्षणों के निदान एवं हमारे आस पास के कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों पर नजर रखने के लिए डिजाइन किया गया था। परंतु आप आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग करके कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना होगा।
● स्टेप 1: आरोग्य सेतु ऐप को एंड्रॉइड और आईओएस मोबाइल पर Google play store और Apple app store के माध्यम से डाउनलोड कर ले।
● स्टेप 2: अब ऐप को ओपन करके अपने मोबाइल नंबर और एसएमएस में प्राप्त ओटीपी का उपयोग करके लॉगिन या रजिस्टर कर ले।
● स्टेप 3: अब आप को सबसे ऊपर दिख रहे CoWIN टैब पर क्लिक करना होगा।
● स्टेप 4: इस CoWIN टैब में आपको कई विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से आपको Vaccination Certificate वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
● स्टेप 5: अब आपको 13 अंकों की लाभार्थी आईडी (Beneficiary reference I’d) दर्ज करके Get Certificate पर क्लिक करना होगा।
● स्टेप 6: इस प्रकार आपका कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र PDF फॉर्मेट में आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगा।
■ यह भी पढ़ें:-
》एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कैसे देखें?
》एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं का रिजल्ट कैसे देखें?
Digilocker app
डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र कैसे डाउनलोड करें?
डिजिलॉकर ऐप एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने व्यक्तिगत दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि को संग्रहीत कर सकते है तथा आवश्यकता पड़ने पर आप कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं। डिजिलॉकर ऐप भी आपको कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करने सुविधा देता है। इसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना होगा।
● स्टेप 1: डिजिलॉकर ऐप को आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल पर Google play store और Apple app store के माध्यम से डाउनलोड कर ले।
● स्टेप 2: ऐप ओपन करने के बाद सबसे ऊपर दिख रहे Get Started वाले बटन पर क्लिक करें फिर पंजीकरण करने के लिए निम्न जानकारी भरे।
●स्टेप 3: अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार कार्ड नंबर टाइप करके Submit बटन पर क्लिक करें।
● स्टेप 4: अब पंजीकरण करने के बाद, Central Goverment वाले टैब में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry Of Health & Family Welfare) वाले विकल्प पर क्लिक करें।
● स्टेप 5: इसके बाद आप जैसे ही कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट वाले लेवल पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन होगा।
● स्टेप 6: अब यहां पर आपको 13 अंको की लाभार्थी आईडी या संदर्भ आईडी टाइप करके Get Documents पर क्लिक करना होगा।
इस प्रकार आपका कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र PDF फॉर्मेट में आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगा।
Umang App
उमंग ऐप के माध्यम से कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र कैसे डाउनलोड करें?
उमंग ऐप एक ऐसा डिजिटल सरकारी प्लेटफॉर्म है। जिसमें सभी सरकारी सेवाएं उपलब्ध हैं। इस ऐप का उपयोग एंड्राइड एवं आईओएस दोनों यूजर कर सकते है। इस ऐप के द्वारा COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना होगा।
● स्टेप 1: उमंग ऐप को आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल पर Google play store और Apple app store के माध्यम से डाउनलोड कर ले।
● स्टेप 2: ऐप को ओपन करने पर आपको ऊपर दो विकल्प मिलेंगे, यदि आपका पहले से अकाउंट है तो आप Login पर क्लिक करेंगे यदि नहीं है तो Register पर क्लिक करें।
● स्टेप 3: अब आप मोबाइल नंबर और s.m.s. पर आए ओटीपी द्वारा ऐप पर रजिस्टर हो जाए। फिर ऐप में सबसे ऊपर दिख रहे Search के आइकन पर क्लिक करें।
● स्टेप 4: आप ट्रेंडिंग में दिख रहे COWIN ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर एक लिस्ट ओपन होगी उसमें से Dawnlod Vaccination Certificate पर क्लिक करें।
● स्टेप 5: अब जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करके आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
द्वितीय कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड
यदि आप द्वितीय कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमने इस आर्टिकल में कई आसान तरीके बताए हैं। जिससे आप आसानी से अपना COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं जब आप वैक्सीन का दूसरा डोज लेते हैं तो उस समय आप रजिस्ट्रेशन के लिए जिस नंबर को देते हैं। उस नंबर पर देख मैसेज के जरिए एक लिंक भेजी जाती है जिस पर क्लिक करके मोबाइल नंबर, ओटीपी आदि डिटेल्स भरकर आप अपना द्वितीय कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपको फिर भी परेशानी आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं।
■ अन्य पढ़ें:-
》COVID-19 वैक्सीन लगवाने के लिए फ्री में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
》जाने वैक्सीन से जुड़े सभी सवालों के जवाब?
》किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
FAQ’s- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Ans : मोबाइल नंबर के बिना कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र को डाउनलोड नहीं किया जा सकता, COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए हमने जिन सभी तरीकों को सूचीबद्ध रूप से बताया है। कि कैसे COWIN PORTAL, AAROGYA SETU, DIGILOCKER APP, UMANG APP आदि विभिन्न तरीकों से Login करके कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र को डाउनलोड कर सकते है परंतु इसके लिए एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है।
मुझे आशा है मेरे द्वारा बताई गई थोड़ी सी भी इंफॉर्मेशन आपको उपयोगी लगी होगी, आप हर दिन इसी प्रकार की इंफॉर्मेशन आर्टिकल पढ़ना चाहते तो हमारी वेबसाइट की सब्सक्रिप्शन बेल (आइकन) ऑन कर दें जिससे आने वाला हर आर्टिकल आपके पास सबसे पहले पहुंचे ❤धन्यवाद❤