Covid-19 Vaccination: online registration guide in hindi
आइये अब हम जानते है की COVID-19 वैक्सीन लगवाने के लिए आप घर बैठे कैसे फ्री में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते है ….
Covid-19 Vaccination:-कोरोना वैक्सीन क्या होती है>>
भारत में अभी तक कितनी वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है और वे कहां की हैं:- How many vaccines have been approved in India so far and where are they from?
भारत में अभी तक दो वैक्सीन को मंजूरी दी गई है पहली Covaxin जो हैदराबाद में बनी है और दूसरी Covishield जो पुणे मैं बनी है जिसमें Covaxin, भारतीय वैक्सीन हैं और Covishield विदेशी वैक्सीन हैं, कुछ दिनों पहले ही भारत मैं रूस की वैक्सीन स्पूतनिक V को भी मंजूरी दे दी गई है परंतु स्पूतनिक V कोरोना वैक्सीन को भारत में आपातकालीन इस्तमाल की मंजूरी दी गई है.
Covid-19 वैक्सीन कौन लगवा सकता है:- Who can get a Covid-19 vaccine?
पहले भारत में केवल 60 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग ही कोरोना वैक्सीन को लगवा सकते थे परंतु बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में कोरोना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 19 April को हुई मीटिंग में यह बड़ा निर्णय लिया गया है कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को अब टीका लगेगा।
Covid-19 वैक्सीन कहा जाकर लगवा सकते है :- Where can I get a Covid-19 vaccine?
कोविड-19 वैक्सीन को हम अपने शहर के नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल में जाकर फ्री में लगवा सकते हैं इसके लिए कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होती है…
इसके अलावा आप प्राइवेट हॉस्पिटल में भी जाकर कोविड-19 वैक्सीन लगवा सकते हैं परंतु वहां आपको पैसे देने होंगे..
कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं:- What are the documents required to get a Kovid-19 vaccine?
1. -आधार कार्ड
2. -ड्राइविंग लाइसेंस
3. -PAN कार्ड
4. -Passbooks बैंक / पोस्ट ऑफिस के माध्यम से…
5. -Passport
6. -Pension दस्तावेज़
7. – सेवा पहचान पत्र केंद्रीय / राज्य सरकार etc.
8. -स्वास्थ्य बीमा ओपन-एंड क्रेडिट श्रम मंत्रालय की…
अब वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी भी देगा व्हाट्सएप जानें पूरी खबर:- यहां क्लिक करें
वैक्सीनेशन की प्रक्रिया क्या है:- What is the process of vaccination?
इसमें दो चरण शामिल है जिसमें आप को दो बार 28 दिन के अंतराल से कोविड-19 को लगाया जाएगा अर्थात पहला डोज लगने के ठीक 28 दिन बाद आपको दूसरा डोज लगवाना होगा क्योंकि दूसरा डोर लगवाने के 14 दिन बाद ही आपके शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण होगा अगर आप चाहते हैं कि वैक्सीन प्रभावी रूप से आपके शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण करें तो आपको वैक्सीन के डोज सही समय पर लेना होगा…
अब आप कोविड-19 वैक्सीन के बारे में बहुत कुछ जान चुके हैं चलिए अब Step-by-Step जानते हैं कि आप कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए फ्री में रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं
कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए निम्नलिखित तरीके हैं :-
-घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप से..
-अपने नजदीकी कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर..
आरोग्य सेतु के माध्यम से पंजीकरण कैसे करें :-How to register via Aarogya Setu?
1. www.cowin.gov.in पर जाएं।
2. Click Register Yourself पर क्लिक करें।
3. मोबाइल नंबर दर्ज करें और Get ओटीपी ’पर टैप करें।
4. ओटीपी दर्ज करें और अपने आप को पंजीकृत करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराना चाहते तो आप अपने शहर के नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल में जाकर अपने दस्तावेज दिखाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
●●●●●●●●●●●●●●●
5000जूनियर एसोसिएट पदों के लिए एसबीआई क्लर्क अधिसूचना 2021, और अधिक जानने के लिए क्लिक करें…..
अगर आप Daily इसी प्रकार के Informational Articles पढ़ना चाहते हैं तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें और इस साइट mydailyguided को सब्सक्राइब करके रखें….
🙏 धन्यवाद 🙏