E Shram Card Download PDF 2022 In Hindi : नमस्कार दोस्तों यदि आपने भी UAN Card यानी ई श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और आप जानना चाहते हैं कि PDF फॉर्मेट में ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें? तो आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
आज हम इस लेख के माध्यम से आपको Online e shram card download kaise kare एवं uan card number से e shram card certificate download करने की new method के बारे में स्टेप बाय स्टेप विस्तार से जानकारी देने वाले हैं ताकि आप भी ऑनलाइन घर बैठे अपना ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सके।
ई श्रमिक कार्ड बन जाने के बाद या डाउनलोड करते समय यदि आपके UAN Card में आपकी फोटो दिखाई नहीं दे रही है। तब आप कैसे दोबारा अपना ई श्रम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं इसके बारे मे भी जानेगे।

अब तक ई-श्रम पोर्टल पर 26 करोड़ से भी अधिक श्रमिकों ने पंजीकरण कर अपना ई श्रम कार्ड प्राप्त कर लिया है। यदि आप भी जानना चाहते हैं ई-श्रम कार्ड क्या है? और इसके फायदे क्या है, इसे कौन बनवा सकता है, ई श्रम कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? इसके संबंध में हमने पहले से ही आर्टिकल लिख दिया है। आप ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके अधिक जानकारी प्राप्त सकते हैं।
Highlight- E Shram Card Download PDF In Hindi
संबंधित विभाग | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार |
लेख विषय | ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें |
योजना की शुरुआत | केंद्र सरकार के द्वारा (26 अगस्त 2021) |
लाभार्थी | देश के सभी श्रमिक व मजदूर वर्ग |
UNA Card डाउनलोड प्रक्रिया | ऑनलाइन |
हेल्पलाइन नंबर | 14424 |
ऑफिसियल वेबसाइट | eshram.gov.in |
यदि आपका ई श्रम कार्ड मिल नहीं रहा है या किसी कारण से आपके uan card में आपकी फोटो नहीं दिख रही है। तो इसके लिए आपको ऑनलाइन प्रोसेस करनी होगी। ऑनलाइन प्रोसेस को पूरा करने के बाद आप आसानी से अपना फोटो वाला E Shram Card Download कर सकते हैं एवं उसे प्रिंट भी कर सकते हैं।
न्यू अपडेट: अब E Shram Portal पर यूएएन कार्ड नंबर से ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के विकल्प को चालू कर दिया गया है। |
यदि आपके पास uan card number नहीं है और फिर भी आप अपना ई श्रम कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमने इस लेख में दोनों प्रोसेस के बारे में बताया है।
जिसकी मदद से आप बिना यूएएन कार्ड नंबर के भी e shram card pdf को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने यूएएन कार्ड नंबर को भी पता कर सकते हैं।
E Shram Card PDF Download Kaise Kare – त्वरित प्रक्रिया
● Step-1 सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल पर जाए। Direct Link: eshram.gov.in
● Step-2 इसके बाद Already Registered? UPDATE पर क्लिक करें।
● Step-3 अब यूएएन कार्ड नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ एवं कैप्चा भरने के बाद Generate OTP पर क्लिक करें।
● Step-4 अब मोबाइल नं. पर प्राप्त OTP को डालकर वेरीफाई करें।
● Step-5 इसके बाद Download UAN Card पर क्लिक करें।
Download UAN Card पर क्लिक करते ही आपके ई-श्रम कार्ड की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। अब आप इसे ओपन करके देख सकते हैं और प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
यदि आपको ऊपर बताई गई Quick Process के माध्यम से E Shram Card PDF Download करने में परेशानी हो रही है। तब आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
स्टेप-1 ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करना होगा।
Direct Link: eshram.gov.in
ऊपर दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करते ही आप ई-श्रम पोर्टल होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
इसके बाद आपको ई-श्रम पोर्टल के होम पेज में दिख रहे REGISTER on e-Shram वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप-2 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहां आपको ऊपर की ओर थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद मैन्युबार में Already Registered वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको नीचे की ओर Update Profile का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

स्टेप-3 अब अपने ई श्रम कार्ड बनवाते समय जो मोबाइल नंबर दिया था उस मोबाइल नंबर को पहले बॉक्स में डालने के बाद नीचे दिख रहे दूसरे बॉक्स केप्चा कोड को भरना होगा। इसके बाद Send OTP के बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप-4 Send OTP पर क्लिक करते ही आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। अब मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दिए गए बॉक्स में भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप-5 इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर लिखना है और अपने आधार कार्ड नंबर को वेरीफाई करने के लिए ओटीपी वाले ऑप्शन को सिलेक्ट दे, इसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स में कैप्चर कोड भरकर Submit के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप-6 Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। अब मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी भरने के बाद Validate के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप-7 Validate के बटन पर क्लिक करते ही ऊपर की ओर आपको अपना नाम दिखाई देगा और नीचे की ओर दो विकल्प दिखाई देंगे। जिसमें पहला विकल्प UPDATE PROFILE एवं दूसरा विकल्प DOWNLOAD UAN CARD का होगा।

Note : यदि आप अपने ई श्रम कार्ड में किसी भी प्रकार का सुधार करना चाहते हैं। तो अपडेट प्रोफाइल पर क्लिक करके आसानी से अपडेट कर सकते हैं। |
अब आपको ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने के लिए DOWNLOAD UAN CARD वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपका e shram card PDF download हो जाएगा।

E Shram Card Download PDF By UAN Number
ई श्रम पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहले सिर्फ आप आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और OTP के माध्यम से ही अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते थे।
लेकिन अब ई श्रम पोर्टल पर UAN Number के माध्यम से भी ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है। नीचे बताई गई Step by Step प्रक्रिया को फॉलो करके आप UAN Card Number के माध्यम से भी अपना E Shram Card Download कर सकते है।
यूएएन नंबर से ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
■ UAN Card Number से E Shram Card Download करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में ई श्रम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करना होगा।
Direct Link: eshram.gov.in
ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करते ही आप ई-श्रम पोर्टल पर पहुंच जाएंगे।

■ इसके बाद आपको ई-श्रम पोर्टल के होम पेज में दिख रहे Already Registered? UPDATE लिंक पर क्लिक करना होगा।
■ अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां आपको यूएएन कार्ड नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ एवं कैप्चा कोड भरने के बाद Generate OTP के बटन पर क्लिक करना होगा।

■ अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, ओटीपी दर्ज करने के बाद Validate के बटन पर क्लिक करना होगा।

■ Validate के बटन पर क्लिक करते ही ऊपर की ओर आपका नाम और नीचे की ओर दो विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से आपको Download UAN Card वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार आप स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके ऑनलाइन घर बैठे ही यूएएन नंबर से ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
E Shram Card Download PDF – (State Wise link)
E-Shram Card Arunachal Pradesh | Click Here |
E-Shram Card Aasam | Click Here |
E-Shram Card Bihar | Click Here |
E-Shram Card Chhattisgarh | Click Here |
E-Shram Card Goa | Click Here |
E-Shram Card Gujarat | Click Here |
E-Shram Card Haryana | Click Here |
E-Shram Card Himachal Pradesh | Click Here |
E-Shram Card Jharkhand | Click Here |
E-Shram Card Karnataka | Click Here |
E-Shram Card Madhya Pradesh | Click Here |
E-Shram Card Maharashtra | Click Here |
E-Shram Card Manipur | Click Here |
E-Shram Card Mizoram | Click Here |
E-Shram Card Odisha | Click Here |
E-Shram Card Punjab | Click Here |
E-Shram Card Rajasthan | Click Here |
E-Shram Card Sikkim | Click Here |
E-Shram Card Tamil Nadu | Click Here |
E-Shram Card Tripura | Click Here |
E-Shram Card Uttarakhand | Click Here |
E-Shram Card Uttar Pradesh | Click Here |
E-Shram Card West Bengal | Click Here |
लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें
Join Telegram Channel | Click Here |
Join WhatsApp Group (6) | Click Here |
Join Facebook Group | Click Here |
माय डेली गाइडेड – होम | Click Here |
FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q : ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कहां से करे?
Ans : आप ई-श्रम पोर्टल (eshram.gov.in) से अपना e shram Card Download कर सकते हैं।
Q : ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने में कितने रुपए लगते है?
Ans : यह प्रक्रिया नि:शुल्क है, यदि आप स्वयं ऑनलाइन e shram Card Download करते हैं तो आपको पैसे देने की आवश्यकता नहीं है।
नोट- साइबर कैफे या सीएससी सेंटर पर आपको ₹50 तक देने पड़ सकते हैं।
Q : ऑनलाइन ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या होना चाहिए?
Ans : ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास मोबाइल या लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन, यूएएन कार्ड नंबर, आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
Q : ई-श्रम कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें?
Ans : इस लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप ई-श्रम पोर्टल से अपना e shram card pdf download कर सकते हैं।
Q : ई-श्रम कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans : यदि ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है तो आप हेल्पलाइन नंबर 14424 पर कॉल कर सकते हैं।
Read More :
● ई-श्रम कार्ड में सुधार कैसे करें?
● ई-श्रम कार्ड कैसे बनाया जाता है?
● पैन कार्ड में मोबाइल नंबर या ईमेल कैसे जोड़ें?
इस लेख में हमने ऑनलाइन घर बैठे अपना ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया एवं uan card number से e shram card certificate download करने की new method के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है इसके अलावा भी यदि आपके मन में e shram card pdf download kaise kare के बारे में कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछें।
साथ ही यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ एवं सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें धन्यवाद।
Lavkumar soni khora
my name Sateyndra Kumar, Isme kam karna hoga kya- ese download kaise karen
Bhai hamari team apke no. Par sujhab bhejegi or apko guide karegi.
thank you for comment us.
Great Bro!
Thank you 😊
Yes, I understand.
thank you for comment us.
Thank you.
Please share this post with your friends.
thank you for comment us.
my name is urvi patel
how to know uan number from e-sharmcard & how to download this card
Urvi जी, हमने इस आर्टिकल को अपडेट कर दिया है जिसमें हमने यूएएन कार्ड नंबर के बिना भी ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने की न्यू प्रोसेस के बारे में बताया हैं।
thank you for comment us.
Download
Nitish जी, हमने इस आर्टिकल को अपडेट कर दिया है जिसमें हमने यूएएन कार्ड नंबर के बिना भी ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने की न्यू प्रोसेस के बारे में बताया हैं।
thank you for comment us.
Raju Kumar
Raju जी, यदि आपको कोई परेशानी आ रही है तो हमें व्हाट्सएप पर मैसेज करें। 👉 Click Here
thank you for comment us.
E sram
After जी, आप हमारे इस आर्टिकल की मदद से अपना e-shram card डाउनलोड कर सकते हैं।
thank you for comment us.