FTO क्या है | FTO is generated and payment confirmation is pending ka matlab kya hota hai

Table of Contents

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेगे क़ि FTO क्या है  FTO is generated and payment confirmation is pending ka matlab kya hota hai यदि आप पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक कर रहे हैं और स्टेटस में आपको FTO is generated and Payment confirmation is pending लिखा दिखाई दे रहा है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं और यदि आप जानना चाहते हैं कि पीएम किसान योजना की अगली किस्त कब आएगी तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं आज हम आपको पीएम किसान योजना क्या है और इससे जुड़े कई सवालों के जवाब देने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत उपयोगी होंगे

FTO क्या है | FTO is generated and payment confirmation is pending ka matlab kya hota hai

यदि आपके मन में FTO से रिलेटेड कोई भी प्रश्न है तो आज हम उन सभी प्रश्नों के जवाब इस blog पोस्ट में माध्यम से देने जा रहे हैं
इसके पहले इस योजना के बारे में जान लेते हैं

    Basic information of pm kisan yojana:-

    योजना का नाम

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

    लाभार्थी

    छोटे और सीमांत किसान

    स्कीम का प्रकार

    केंद्र सरकार की योजना

    पोस्ट की श्रेणी

    Government scheme

    योजना का लाभ

    6000 रुपए सालाना

    (2-2 हजार की तीन किस्तों में)

    पंजीकरण प्रारंभ तिथि

    1 फरवरी

    आठवीं किस्त की दिनांक

    मई 2021

    आधिकारिक वेबसाइट

    Pmkisan.gov.in

    लाभार्थी की संख्या

    लगभग 9 करोड़

    लक्ष्य

    लगभग 14 करोड किसानों को इस योजना से जोड़ना

    पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

    पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक सेंट्रल स्कीम है इस योजना का मुख्य उद्देश्य आने वाले समय में किसानों की आय को दोगुना करना है जिसमें सरकार द्वारा छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए 6000 रुपए सालाना किसान सम्मान निधि के रूप में दिए जाते हैं जिसके अंतर्गत किसानों को 1 साल में 2-2 हजार की तीन किस्त दी जाती है

    अभी तक के मिले आंकड़ों के अनुसार इस योजना मैं लगभग 9 करोड पंजीकृत किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं जिन्हें बढ़ाकर 2022 तक लगभग 14 करोड़ छोटे एवं सीमांत किसानों को इस योजना में जोड़ने का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा गया है 

    FTO का पूरा नाम क्या है? Full name of FTO?

    FTO का (full form) पूरा नाम Fund Transfer Order होता है।

    FTO क्या है? What is FTO?

    यदि आप इस योजना का लाभ ले रहे हैं और आप पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस चेक करते हैं तो अपने स्टेटस में यदि आपको FTO is generated and payment (एफटीओ उत्पन्न होता है और भुगतान की पुष्टि लंबित है) दिखाई देता है तो इसका मतलब है आपका वेरिफिकेशन पूर्ण हो गया है और आपके अकाउंट में पीएम किसान योजना की अगली किस्त भेजने की अनुमति दे दी गई है अर्थात अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है कुछ ही दिनों में किस्त राशि आपके अकाउंट में भेज दी जाएगी

    यदि आप भी एक छोटे किसान हैं और इस योजना के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं:- यहां क्लिक करें

    यदि आप भी पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक कर रहे हैं और उसमें RFT signed by state का मैसेज दिखाई दे रहा है और आप जानना चाहते हैं की RFT का मतलब क्या होता है तो इसे जानने के लिए:- यहाँ क्लिक करे

    FTO के बाद किस्त की राशि भेजने में कितना समय लगता है?

    यदि आपने अपना स्टेटस चेक किया है और आपको FTO is generated and Payment confirmation is pending का मैसेज दिखाई दे रहा है तो लाभार्थी खाते में 10 से 15 दिनों के अंदर किस्त की राशि भेज दी जाती है

    2021 में पीएम किसान योजना आठवीं की किस्त कब आएगी?

    2021 में पीएम किसान योजना की आने वाली आठवीं किस्त संभावित मई के महीने में भेज दी जाएगी

    पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली आठवीं किस्त का इंतजार बहुत समय से किया जा रहा था जिसका भुगतान DBT (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) के माध्यम से 14 मई 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कर दिया गया है

    इसके साथ ही यदि आपकी पीएम किसान योजना की 1st 2nd 3rd 4th 5th 6th 7th 8th installment अभी तक नहीं आई है कुछ दिन बाद आपके अकाउंट में किस्त की राशि भेज दी जाएगी

    FAQ’s – Pm Kisan


    Q : FTO का पूरा नाम क्या है?
    Ans : FTO का (full form) पूरा नाम Fund Transfer Order होता है।

    Q : FTO is generated and payment confirmation is pending ka matlab kya hota hai?
    Ans : यदि आपको अपने स्टेटस में FTO is generated and payment confirmation is pending (एफटीओ उत्पन्न होता है और भुगतान की पुष्टि लंबित है) का massage दिखाई देता है तो इसका मतलब है आपका वेरिफिकेशन पूर्ण हो गया है, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है कुछ ही दिनों में किस्त राशि आपके अकाउंट में भेज दी जाएगी

    Q : पीएम किसान योजना पैसा कैसे चेक करें?
    Ans : इसके लिए आपको नीचे दिए गए निम्न स्टेपो को फॉलो करना होगा-

    ● सर्वप्रथम आपको Pm-kisan Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट Pmkisan.gov.in पर जाना होगा। ● फिर आपको Farmers Corner में Beneficiaries Status पर क्लिक करना होगा। ● यहाँ आपको तीन विकल्प मोबाइल नंबर, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर में से किसी एक को सिलेक्ट करके उसका नंबर खाली बॉक्स में भरकर Get data पर क्लिक करना होगा। “इस प्रकार आप पीएम किसान योजना का पैसा चेक कर सकते है”


    Q : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त कब आएगी?
    Ans : यदि आपकी पीएम किसान योजना की 1st 2nd 3rd 4th 5th 6th 7th 8th installment अभी तक नहीं आई है कुछ दिन बाद आपके अकाउंट में किस्त की राशि भेज दी जाएगी


    मुझे आशा है मेरे द्वारा बताई गई थोड़ी सी भी इंफॉर्मेशन आपको उपयोगी लगी होगी, आप हर दिन इसी प्रकार की इंफॉर्मेशन आर्टिकल पढ़ना चाहते तो हमारी वेबसाइट की सब्सक्रिप्शन बेल (आइकन) ऑन कर दें जिससे आने वाला हर आर्टिकल आपके पास सबसे पहले पहुंचे ❤धन्यवाद❤

    नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अर्पित है, मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से मैं शिक्षा जगत के समाचार, सरकारी योजनाएं तथा डेली शेयर होने वाली महत्वपूर्ण जानकारियां Share करता हूँ.

    2 thoughts on “FTO क्या है | FTO is generated and payment confirmation is pending ka matlab kya hota hai”

      • Mark जी, हमें जानकर बहुत खुशी हुई कि आपको हमारे द्वारा बताइए इंफॉर्मेशन अच्छी लगी.

        thank you for comment us.

        Reply

    Leave a Comment