Mobile se pan card kaise banaye: आज PAN Card महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक बन गया है। पैन कार्ड का इस्तेमाल इनकम टैक्स पे करने वालों की पहचान करने के लिए, ऑनलाइन आवेदन करने एवं फार्म भरने जैसे कई कार्यों में किया जाता है तथा पेन कार्ड के जरिए किसी भी बैंक में खाता खोला जा सकता है। पैन कार्ड को 10 मिनट में ऑनलाइन बनाया जा सकता है।
यदि आप जानना चाहते हैं कि आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं तो इस लेख को पूरा पढ़ें क्योंकि हमने इसमें स्टेप बाय स्टेप बताया है कि घर बैठे इनकम टैक्स की नई साइट पर ऑनलाइन फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाए जा सकते हैं। भारत में कही भी किसी भी जगह इस पैन कार्ड को पहचान पत्र के तौर पर उपयोग किया जा सकता है।
ई-पैन कार्ड (e-PAN Card) क्या है?
E-PAN Card इलेक्ट्रॉनिक रूप से जारी किया गया डिजिटल हस्ताक्षरित पैन कार्ड होता है। जो भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। ई-पैन कार्ड में प्रत्येक नागरिक का एक परमानेंट अकाउंट नंबर अंकित होता है भारत के नागरिक ई-पैन कार्ड (e-PAN Card) का उपयोग भी सामान्य पैन कार्ड की तरह कहीं भी कर सकते हैं।
ई-पैन कार्ड को आयकर विभाग के द्वारा आधार E-KYC प्रक्रिया के माध्यम से जारी किया जाता है। अतः इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपके पास एक आधार कार्ड होना जरूरी है जिसमें मोबाइल नंबर भी लिंक हो।
Instant e-PAN: जिस प्रकार आधार कार्ड प्रत्येक व्यक्ति लिए जरूरी एवं उपयोगी है उसी प्रकार पैन कार्ड का भी उपयोग बढ़ता जा रहा है। आज पैन कार्ड भी अहम दस्तावेजों में से एक है जिसे स्थायी लेखा संख्या कार्ड (Permanent Account Number Card) भी कहा जाता है।
इसे Instant e-PAN सेवा के जरिए आयकर विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन घर बैठे फ्री में आधार कार्ड के जरिए 10 मिनट में प्राप्त किया जा सकता है। पैन कार्ड में 10 अंकों का परमानेंट अकाउंट नंबर होता है। जिसे निर्धारित करने का कार्य आयकर विभाग के द्वारा किया जाता है।
■ यह भी पढ़ें:-
》(10th,12th) एमपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?
》9th-11th-Class रिजल्ट कैसे चेक करें?
Online 10 Minute Me Mobile Se PAN Card Kaise Banaye Free Me
ऑनलाइन 10 मिनट में Mobile se pan card kaise banaye जा सकता है इसके लिए आयकर विभाग ने एक नई वेबसाइट जारी की है जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से घर बैठे ऑनलाइन ई-पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं और डाउनलोड कर इस्तेमाल भी कर सकते हैं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आयकर विभाग) की यह सेवा पूरी तरह से सभी के लिए निःशुल्क है। इसके लिए कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।
यदि आप ई-मित्र या कंप्यूटर की दुकान पर जाकर पैन कार्ड बनवाते हैं। तो आपको पैन कार्ड पाने के लिए बहुत इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि वह पैन कार्ड डाक के माध्यम से सीधे घर पर भेजा जाता है। यदि आप NSDL या UTI से पैन कार्ड बनवाते हैं। तो आपको 107 रूपया का ऑनलाइन भुगतान करना पड़ता है तब आपका पैन कार्ड बन जाता है जिसे आपके घर पर स्पीड पोस्ट के जरिये भेज दिया जाता है। चलिए अब जानते है ऑनलाइन फ्री में आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं ।
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं?
आयकर विभाग ने पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को आसान करने के लिए 2021 में एक नई वेबसाइट लांच की है। क्योंकि पुरानी वाली वेबसाइट अब काम नहीं कर रही है। इसलिए नई वेबसाइट से पैन कार्ड बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा-
1. सबसे पहले आपको गूगल में Incometax gov सर्च करना होगा। जैसे ही सर्च करेंगे आपको सबके ऊपर इनकम टैक्स की नई वेबसाइट दिखाई देगी। इस पर क्लिक करके इसे ओपन करें, फिर स्क्रॉल करके नीचे देखें दिख रहे Show more पर क्लिक करें, यहां आपको आयकर विभाग की बहुत सारी सर्विस दिखाई देंगी जिसमें से आपको Instant E-PAN वाली सर्विस पर क्लिक करना होगा। (नीचे चित्र देखें)
Direct Link:- www.incometax.gov.in
2. Instant E-PAN पर क्लिक करते ही आपके सामने दूसरा एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको Get New e-PAN वाले बॉक्स में नीचे की ओर दी गई Get New e-PAN की लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. Get New e-PAN की लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको अपना आधार नंबर डालकर नीचे दिख रहे I Confirm that के बॉक्स पर टिक मार्क (✔) करके नीचे देख रहे Continue बटन पर क्लिक करना होगा।
4. अब आपके सामने New PAN Card बनाने के लिए Declaration दिया जाएगा आप चाहें तो इसे पढ़ भी सकते हैं अब आप स्क्रोल करते हुए सबसे नीचे दिख रहे I have read the consent term and agree to process further वाले बॉक्स में टिक मार्क (✔) करके राइट साइड में दिख रहे Continue बटन पर क्लिक करें।
5. Continue बटन पर क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है। उस पर एक ओटीपी आएगा उसे दिए गए बॉक्स में डालें फिर Term को एक्सेप्ट करने के लिए दिए गए बॉक्स में टिक मार्क (✔) करके राइट साइड में दिख रहे Continue बटन पर क्लिक करें।
6. अब आपके आधार कार्ड से ली गई कुछ जानकारियां दिखेंगी जैसे आपका नाम, आपकी फोटो, आधार कार्ड नंबर, जन्मतिथि, लिंग एवं मोबाइल नंबर।
यदि आपके आधार में ईमेल आईडी लिंक नहीं है तो आपको Email Id वाले बॉक्स में अपनी ईमेल आईडी को टाइप करके Sand OTP वाले बटन पर क्लिक करें। अब आपकी ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा उसे भरकर सबमिट पर क्लिक करें। इस प्रकार आपके ईमेल आईडी का वेरीफिकेशन पूर्ण हो जाएगा।
अब नीचे दिए गए बॉक्स में टिक मार्क (✔) करके एक बार फिर राइट साइड में दिख रहे Continue बटन पर से क्लिक करें।
7. Continue बटन पर क्लिक करते ही नया पैन कार्ड बनाने के लिए आपकी रिक्वेस्ट को सफलतापूर्वक सबमिट कर लिया जाएगा और आपको एक Acknowledgement numbe मिल जाएगा इस नंबर के द्वारा आप अपने पैन कार्ड के स्टेटस को भी चेक कर सकते हैं।
इस प्रकार आप अपने मोबाइल से 10 मिनट में आधार कार्ड के द्वारा ऑनलाइन फ्री में पैन कार्ड बनवा सकते हैं।
जाने पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?
■ सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की नई वेबसाइट पर क्लिक करके इसे ओपन करें, फिर स्क्रॉल करके नीचे देखें दिख रहे Show more पर क्लिक करें, यहां पर आपको Instant E-PAN वाली सर्विस पर क्लिक करना होगा।
Direct Link:- www.incometax.gov.in
■ Instant E-PAN पर क्लिक करते ही आपके सामने दूसरा एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको बॉक्स में नीचे की ओर दी गई Chack Status/ Dawnlod PAN की लिंक पर क्लिक करना होगा।
■ अब यहां आप अपना आधार कार्ड नंबर डालकर और नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें। आपके आधार कार्ड पर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डालकर फिर से Continue के बटन पर क्लिक करें।
■ Continue के बटन पर क्लिक करते ही आपके नए पैन कार्ड का स्टेटस Show होगा। यदि पैन कार्ड बन गया है तो डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके आप उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।
यदि आपके पैन कार्ड के स्टेटस में पेंडिंग (Pending) का मैसेज दिखाई दे रहा है। तो आप एक दो दिन बाद फिर से चेक कर सकते हैं और उसे आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकते है।
FAQ’s -अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-
Q : पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है मोबाइल से?
Ans : यदि आप एक नया पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप मोबाइल से भी बना सकते हैं। इसके लिए आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का लिंक होना आवश्यक है।
Q : पैन कार्ड चेक करने के लिए क्या करना पड़ता ?
Ans : यदि आपने नया पैन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है और आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस का चेक करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल से कर सकते हैं इसके लिए आपको ऊपर दिए गए लेख को पढ़ना होगा।
इस पोस्ट में हमने जाना ऑनलाइन फ्री में आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं यदि आपको mobile se pan card kaise banaye जाते हैं के बारे में और अधिक जाना है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।
■ अन्य पढ़ें:-
》कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र कैसे डाउनलोड करे?
》किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
》पीएम किसान सम्मान निधि योजना का आवेदन कैसे चेक करें?