एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट जारी | MP ITI Merit List 2023 Kaise Dekhe, ITI Merit List 2023 date

आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्ट: आईटीआई लिस्ट में नाम कैसे देखें, एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023, mp iti first merit list 2023 kab aayegi, mp iti merit list 2023 date (mp iti merit list 2023 kaise dekhe, mp iti counselling merit list 2023, mp iti merit list 2023 pdf download)

मध्यप्रदेश, कौशल विकास संचालनालय द्वारा हर वर्ष आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर एमपी के प्राइवेट एवं सरकारी आईटीआई कॉलेजों में प्रवेश हेतु, प्रवेश संबंधी विवरणिका जारी की जाती है। इस वर्ष जारी प्रवेश विवरणिका 2023 के अनुसार विभाग के न्यू पोर्टल mpiticounseling.co.in के माध्यम से कक्षा 8वीं एवं 10वीं के आधार पर 2 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा 15 जून से चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया गया था।

जो विद्यार्थी आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग कराते हैं, उन सभी विद्यार्थियों की मेरिट सूची जारी की जाती हैं। इस वर्ष विभाग द्वारा जारी नवीन शेड्यूल के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 में आईटीआई कॉलेज में प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की मेरिट सूची से पहले प्रोविजनल रैंक रिजल्ट जारी किया जाएगा।

mp iti merit list 2023
mp iti counselling merit list 2023

Highlight- MP ITI Merit List 2023 All Details In Hindi

संबंधित विभागकौशल विकास संचालनालय, मध्यप्रदेश
लेख विषयआईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्ट
पाठ्यक्रम का प्रकारआईटीआई डिप्लोमा पाठ्यक्रम
शैक्षणिक सत्र2023-24
प्रोविजनल रैंक रिजल्ट27 जून 2023 (जारी)
द्वितीय चयन सूची (Second round)9 जुलाई 2023
आवेदन की अंतिम तिथि21 जुलाई 2023
हेल्पडेस्क नंबर9171257462, 9111749057 (10:30 AM to 05:30 PM)
आधिकारिक वेबसाइटmpiticounseling.co.in

एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 (mp iti counselling merit list 2023)

मध्यप्रदेश, कौशल विकास संचालनालय द्वारा जारी की गई आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आता है, वे विद्यार्थी आईटीआई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार तय समय में स्वयं अपने डॉक्यूमेंट एवं Allotment Letter के साथ आवंटित किये गए संस्थान में पहुंचकर प्रवेश ले सकते हैं।

यदि मेरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थी शेड्यूल में तय की गई अंतिम तिथि के पहले आवंटित किये गए संस्थान में नहीं पहुंचता है तो उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जाता है और आने वाली अगली लिस्ट में किसी अन्य उम्मीदवार को एडमिशन दे दिया जाता है।

एमपी आईटीआई कॉलेज में प्रवेश के लिए हर वर्ष चयनित विद्यार्थियों की पहली, दूसरी, तीसरी, एवं चौथी मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। इसके बाद आईटीआई में प्रवेश के लिए सीएलसी राउंड एवं पहले आओ पहले पाओ राउण्‍ड एक अंतिम मौका होता है।

Join Group

इस वर्ष भी “CLC राउंड” एवं “पहले आओ पहले पाओ राउंड” के तहत रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु आवेदन बहुत जल्द प्रारंभ होंगे।

एमपी आईटीआई की लिस्ट कब आएगी? (mp iti ki list kab aayegi 2023)

एमपी आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) प्रवेश के लिए MP ITI Merit List 2023 आमतौर पर संबंधित आईटीआई अधिकारियों द्वारा विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जारी की जाती है। इस वर्ष जारी नवीन शेड्यूल के अनुसार एमपी आईटीआई प्रथम मेरिट सूची 1 जुलाई 2023 को दोपहर 12 बजे के बाद जारी कर दी गई है। इसके बारे में आवेदकों के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर s.m.s. के माध्यम से आधिकारिक अधिसूचनाएं भेजी जाएगी।

प्रथम मेरिट सूची में चयनित आवेदकों को 3 जुलाई से 5 जुलाई 2023 तक प्रवेश हेतु संबंधित संस्था में अपने समस्त दस्तावेजों एवं Allotment Letter के साथ सुबह 10:30 बजे से शाम 05:30 बजे के मध्य स्वयं उपस्थित होकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य होगा।

प्रथम मेरिट सूची में चयनित आवेदकों में से ऐसे आवेदक जिनके द्वारा अपग्रेड ऑप्शन का चयन किया गया है उनकी द्वितीय मेरिट सूची 9 जुलाई 2023 को जारी कर दी जाएगी।

द्वितीय मेरिट सूची में चयनित आवेदकों को 10 जुलाई से 12 जुलाई 2023 तक प्रवेश हेतु संबंधित संस्था में अपने समस्त दस्तावेजों एवं Allotment Letter के साथ सुबह 10:30 बजे से शाम 05:30 बजे के मध्य स्वयं उपस्थित होकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य होगा।

एमपी आईटीआई प्रोविजनल रैंक कैसे देखें? (how to check mp iti provisional result 2023)

मध्यप्रदेश, कौशल विकास संचालनालय द्वारा विभागीय अधिकारी न्यू वेबसाइट पर प्रोविजनल रैंक 2023 (राउंड-1) 27 जून 2023 को आपके लॉगिन में जारी कर दिया गया है। इसी प्रकार प्रोविजनल रैंक 2023 (राउंड-2) 22 जुलाई 2023 को जारी कर दिया जाएगा। एमपी आईटीआई प्रोविजनल रैंक रिजल्ट देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड डालकर लॉग इन कर ले। यहां क्लिक करें-

mp iti counselling login page

● यदि आपने मोबाइल से Login किया है तो आपको पर प्रोफाइल आइकॉन एवं सर्च आईकॉन के पास तीन लाइन “≡” दिखाई देंगी उस पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही menu में दिए गए सारे ऑप्शन ओपन हो जाएंगे।

mp iti counselling login option

● इन ऑप्शन में से आपको “Provisional Result Card” (अनंतिम परिणाम) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही MP ITI Provisional Result 2023 आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।

यदि आपके दिए गए विवरण में किसी प्रकार की त्रुटि है तो कृपया दिनांक 28 जून 2023 तक शाम 05:00 बजे के पहले संबंधित दस्तावेज (जैसे- मार्कशीट / जाति प्रमाण पत्र आदि) की स्कैन कॉपी अटैच कर [email protected] पर अपने रजिस्टर्ड ईमेल (रजिस्ट्रेशन में उपयोग किए गए ईमेल आईडी) से भेजें।

अगर आपका रिजल्ट ग्रेड में है तो कृपया ग्रेड को मार्क्स में कन्वर्ट कर Marks Obtained (प्राप्तांक) तथा Maximum Marks (पूर्णांक) अवश्य भेजें।

नोट:- ध्यान रखें कि रैंक प्रदर्शन आपके सीट आवंटन की गारंटी नहीं देता है यह रैंक प्रोविजनल रैंक है, अर्थात त्रुटि सुधार हेतु प्राप्त आवेदनों में सुधार उपरांत रैंक में परिवर्तन संभव है। किन्तु 28 जून 2023 के बाद त्रुटि सुधार का अनुरोध मान्य नहीं किया जायेगा, अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पडेस्क नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Join Group

एमपी आईटीआई लिस्ट में नाम कैसे देखें? (mp iti merit list 2023 kaise dekhe)

आम तौर पर कक्षा 10वीं के अंकों के आधार पर आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाती है। आवेदक लॉगिन के माध्यम से मेरिट सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं, इसके अलावा आप अपने क्षेत्र में संबंधित आईटीआई संस्थान पर पहुंचकर मेरिट सूची देखने के तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप पर एमपी आईटीआई मेरिट सूची 2023 देखना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step-1: सबसे पहले आपको आईटीआई की आधिकारिक न्यू वेबसाइट पर जाना होगा। यहां क्लिक करें-

Step-2: ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करते ही आप आधिकारिक न्यू वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

mp iti counselling login page

Step-3: यहां पर आपको Login करने के लिए दो बॉक्स दिखाई देंगे, पहले वाले बॉक्स में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर तथा दूसरे वाले बॉक्स में पासवर्ड दर्ज करके नीचे दिए गए “लॉग इन करें” के बटन पर क्लिक कर देना है।

mp iti counselling login option

Step-4: यदि आपने मोबाइल से Login किया है तो आपको प्रोफाइल आइकॉन एवं सर्च आईकॉन के पास तीन लाइन “≡” दिखाई देंगी उस पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही menu में दिए गए सारे ऑप्शन ओपन हो जाएंगे।

Step-5: इन ऑप्शन में से आपको “आवंटन परिणाम” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही मेरिट सूची आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी। इस प्रकार आप एमपी आईटीआई लिस्ट में नाम देख सकते हैं।

नोट- यदि आपका नाम आईटीआई मेरिट सूची में नहीं आया है, तो आपको कुछ इस प्रकार का मैसेज तो होगा- “आपको सूचित किया जाता है की आपकी रैंक के अनुसार प्रथम राउंड में आपको कोई भी सीट आवंटित नहीं हुई है, कृपया अगले राउंड के रिजल्ट की प्रतीक्षा करें”

आईटीआई Allotment Letter डाउनलोड कैसे करें? (mp iti merit list 2023 pdf download)

ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप मेरिट सूची देख सकते हैं। इसके बाद आपको Allotment Letter डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

● सबसे पहले आवेदक को अपनी प्रोफाइल में लॉगिन कर प्रोफाइल आइकॉन एवं सर्च आईकॉन के पास तीन लाइन “≡” दिखाई देंगी उस पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही menu में दिए गए सारे ऑप्शन ओपन हो जाएंगे।

mp iti counselling login option

● इन ऑप्शन में से आपको “Allotment Result” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आप देख सकेंगे कि आपको किस आईटीआई में किस ट्रेड में मेरिट अनुसार सीट मिली है। 

● यदि आवेदक को एक से अधिक आईटीआई / व्यवसायों में सीट आवंटित हुई है। तो वह आवंटित आईटीआई / व्यवसायों में से एक ऑप्शन का चयन करेंगे, साथ ही निम्न में से किसी एक ऑप्शन का चयन करेंगे। जैसे:-

(a) चयनित संस्था में प्रवेश ले एवं अपग्रेड न करें।
(b) चयनित संस्था में प्रवेश ले एवं अपग्रेड भी करें।
(c) चयनित संस्था में प्रवेश न ले एवं अपग्रेड करें।

● अब इन में से किसी एक ऑप्शन का चयन करने के बाद नीचे दिए गए “Lock Choice” के बटन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही एक पॉपअप विंडो ओपन होगी। इसमें आपको “Yes Process it” पर क्लिक कर देना है

नोट:- कृपया ध्यान रखें कि एक बार लॉक करने के बाद आप अपने चयन में किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं कर पाएंगे।

Join Group

अब “Print Allotment Letter” पर क्लिक करें। इस प्रकार आप एमपी आईटीआई अलॉटमेंट अथवा mp iti merit list 2023 pdf download कर सकते हैं।

एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023- महत्वपूर्ण लिंक (mpiticounseling.co.in)

आईटीआई ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
आईटीआई काउंसलिंग हेतु आवेदकों के लिए आवश्यक जानकारीयहां क्लिक करें
आईटीआई मेरिट सूची 2023यहां क्लिक करें
आईटीआई ऑनलाइन आवेदनयहां क्लिक करें

आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्ट 2023- महत्वपूर्ण तिथियां (mp iti merit list 2023 date)

आयोजन– आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्टदिनांक 2023-24 (घोषित)
एमपी आईटीआई प्रोविजनल रैंक 2023 राउंड-1 (प्रकाशन तिथि)27 जून 2023
एमपी आईटीआई प्रथम मेरिट सूची 2023 (प्रकाशन तिथि)1 जुलाई 2023
प्रथम मेरिट सूची में चयनित किए गए आवेदकों के लिए प्रवेश3 जुलाई से 5 जुलाई 2023
एमपी आईटीआई द्वितीय मेरिट सूची 2023 (प्रकाशन तिथि)9 जुलाई 2023
द्वितीय मेरिट सूची में चयनित किए गए आवेदकों के लिए प्रवेश10 जुलाई से 12 जुलाई 2023
नवीन रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग पुनः प्रारंभ तथा त्रुटि सुधार14 जुलाई से 21 जुलाई 2023
एमपी आईटीआई प्रोविजनल रैंक 2023 राउंड-2 (प्रकाशन तिथि)22 जुलाई 2023
एमपी आईटीआई तृतीय मेरिट सूची 2023 (प्रकाशन तिथि)26 जुलाई 2023
तृतीय मेरिट सूची में चयनित किए गए आवेदकों के लिए प्रवेश27 जुलाई से 29 जुलाई 2023
नवीन रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग पुनः प्रारंभ तथा त्रुटि सुधार पुनः प्रारंभComing Soon
एमपी आईटीआई चौथी मेरिट सूची 2023 (प्रकाशन तिथि)2 अगस्त 2023
चौथी मेरिट सूची में चयनित किए गए आवेदकों के लिए प्रवेश3 अगस्त से 5 अगस्त 2023
CLC राउंड- नवीन रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग पुनः प्रारंभ तथा त्रुटि सुधार पुनः प्रारंभComing Soon
संस्था वार श्रेणी वार रिक्त सीटों की जानकारी पोर्टल पर उपलब्धComing Soon
CLC राउंड- आवेदक संस्था में उपस्थित होकर स्वयं उपस्थिति दर्ज कराएंComing Soon
CLC राउंड- आवेदकों की उपस्थिति के आधार पर मेरिट सूची जारीComing Soon
उपस्थित आवेदकों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशनरComing Soon
संस्थावार, श्रेणीवार रिक्त सीटों की जानकारी पोर्टल पर उपलब्धComing Soon
नवीन रजिस्ट्रेशन एवं पूर्व में किये गये रजिस्‍ट्रेशन में त्रुटि सुधार पुनः प्रारंभComing Soon
पहले आओ पहले पाओ राउण्‍ड के तहत आवेदकों के लिए प्रवेशComing Soon

Share & Join सोशल मीडिया ग्रुप- #mydailyguided

टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुपयहां क्लिक करें
फेसबुक ग्रुपयहां क्लिक करें
माय डेली गाइडेड – होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्ट कैसे देखें?

Ans : mpiticounseling.co.in पर प्रोफाइल लॉगिन कर.

Q : आईटीआई मेरिट लिस्ट कैसे बनती है?

Ans : 10वीं के अंकों के आधार पर.

Q : आईटीआई में प्रवेश हेतु योग्यता क्या है?

Ans : आवेदक कक्षा 8वीं या 10वीं में उत्तीर्ण हो.

Q : आईटीआई अलॉटमेंट लेटर क्या होता है?

Ans : आईटीआई सूची में चयन का प्रमाण पत्र.

यह भी पढ़ें-

● मध्यप्रदेश शैक्षणिक कैलेंडर 2023

● एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023

 एमपी फ्री लैपटॉप योजना क्या हैं?

इस लेख में हमने विस्तार पूर्वक मध्यप्रदेश आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्ट के बारे में बताया है। इसके अलावा भी यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो कमेंट करके जरूर पूछें, साथ ही आपको यदि यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अर्पित है, मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से मैं शिक्षा जगत के समाचार, सरकारी योजनाएं तथा डेली शेयर होने वाली महत्वपूर्ण जानकारियां Share करता हूँ.

Leave a Comment