एमपी रुक जाना नहीं रिजल्ट जारी | MP Ruk Jana Nahi Result 2023 Kaise Dekhe, Date, Result Link

एमपी रुक जाना नहीं रिजल्ट 2023: रुक जाना नहीं रिजल्ट कैसे देखें 2023, एमपी रुक जाना नहीं रिजल्ट कब आएगा, mp board ruk jana nahi result 2023, mpsos ruk jana nahi result class 10/12, date, kab aayega, result link (mp ruk jana nahi result 2023, mp ruk jana nahi result 2023 10th, mp ruk jana nahi result 2023 12th)

मध्यप्रदेश, राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (mpsos) द्वारा एमपी बोर्ड परीक्षा में असफल कक्षा 10वीं, 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एमपी रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत पुनः परीक्षा प्रतिवर्ष रुक जाना नहीं प्रथम अवसर (RJNY-1) एवं रुक जाना नहीं द्वितीय अवसर परीक्षा (RJNY-2) के रूप में दो बार जून व दिसंबर माह में आयोजित की जाती है।

एमपी रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत आयोजित प्रथम एवं द्वितीय अवसर परीक्षा (RJNY-1,2) का रिजल्ट परीक्षा समाप्त होने के लगभग 1 माह के अंदर घोषित कर दिया जाता है। परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल MPSOS की आधिकारिक वेबसाइट तथा मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं।

MP Ruk Jana Nahi Result 2023
MP Ruk Jana Nahi Result 2023

Highlight- MP Ruk Jana Nahi Result In Hindi

बोर्ड का नाममध्यप्रदेश, राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS)
लेख विषयएमपी रुक जाना नहीं रिजल्ट 2023
कक्षा 10वीं की RJNY-1 परीक्षा15 जून से 24 जून 2023
कक्षा 12वीं की RJNY-1 परीक्षा15 जून से 30 जून 2023
कक्षा 10वीं पार्ट-1 रिजल्ट29 जुलाई 2023 (जारी)
कक्षा 12वीं पार्ट-1 रिजल्ट28 जुलाई 2023 (जारी)
RJNY-1 & RJNY-2 Result Linkउप्लब्ध हैं
हेल्पलाइन नंबर0755-2552106, 2671066
ऑफिसियल वेबसाइटwww.mpsos.nic.in

एमपी रुक जाना नहीं फॉर्म 2023 (mp ruk jana nahi form last date 2023)

एमपी रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत ऐसे विद्यार्थी जो रुक जाना नहीं प्रथम अवसर परीक्षा (RJNY-1) में जो भी विद्यार्थी सफल नहीं हो पाये है उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। वे विद्यार्थी पुनः दिसम्बर 2023 में होने वाली रुक जाना नहीं द्वितीय अवसर परीक्षा (RJNY-2) के लिए एम.पी. ऑनलाइन किओस्क पर जाकर दिनांक 5 जुलाई 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Join Group

रुक जाना नहीं परीक्षा फार्म कैसे भरें?

एमपी रुक जाना नहीं रिजल्ट कब आएगा? (mp ruk jana nahi result 2023 date)

Ruk jana nahi june 2023 result: माह जून 2023 में आयोजित कक्षा 12वीं का रुक जाना नहीं प्रथम अवसर परीक्षा (RJNY-1) का परिणाम 28 जुलाई 2023 को एवं कक्षा 10वीं का 29 जुलाई 2023 को घोषित कर दिया गया है। 

इस बार कक्षा 12वीं में 121217 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इस परीक्षा में इन विद्यार्थियों में से 61010 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए अर्थात परीक्षा परिणाम 50.05% रहा। इसमें से 10414 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में 45656 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 4940 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

इसी प्रकार कक्षा 10वीं में 73061 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इस परीक्षा में इन विद्यार्थियों में से 28375 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए अर्थात परीक्षा परिणाम 38.70% रहा। इसमें से 1830 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 22378 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 4167 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

Ruk jana nahi december 2022 result : माह दिसंबर 2022 में आयोजित रुक जाना नहीं द्वितीय अवसर परीक्षा (RJNY-2) का परिणाम आज 12 फरवरी 2023 को घोषित कर दिया गया है।

कुछ दिन पहले बोर्ड के संचालक पीआर तिवारी द्वारा बताया गया था, कि मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ‘रुक जाना नहीं’ और ‘आ अब लौट ‘चलें’ योजना के तहत 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 15 फरवरी तक घोषित कर दिया जाएगा।

एमपी रुक जाना नहीं रिजल्ट कैसे देखें? (mp ruk jana nahi result kaise dekhe)

मध्यप्रदेश, राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) द्वारा “एमपी रुक जाना नहीं योजना” के अंतर्गत कक्षा 10वीं, 12वीं रुक जाना नहीं प्रथम अवसर (RJNY-1) तथा रुक जाना नहीं द्वितीय अवसर परीक्षा (RJNY-2) में सम्मलित होने वाले विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम हर वर्ष mpsos की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाता है।

माह जून, रुक जाना नहीं (पार्ट-1) व माह दिसंबर, रुक जाना नहीं (पार्ट-2) परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होती है, रोल नंबर आप अपने एडमिट कार्ड से देख सकते हैं।

चलिए अब जान लेते हैं कि घर बैठे ऑनलाइन “रुक जाना नहीं” पार्ट-1, पार्ट-2 रिजल्ट कैसे देख सकते हैं। mpsos द्वारा जारी एमपी रुक जाना नहीं रिजल्ट देखने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Join Group

Step-1 कक्षा 10वीं और 12वीं “रुक जाना नहीं” पार्ट-1, पार्ट-2 परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले म. प्र. राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां क्लिक करें-

Step-2 लिंक पर क्लिक करते ही आप म. प्र. राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। होम पेज पर आपको Result/Migration का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

mpsos ruk jana nahi result

Step-3 अब जैसे ही आप Result/Migration के विकल्प पर क्लिक करेंगे, आपके सामने कुछ इस प्रकार का एक नया पेज ओपन होगा।

mp ruk jana nahi result link

Step-4 अब यहां आपको ऊपर की ओर Result Exam June एवं Result Exam December के नीचे दिख रही पहली लिंक “RUK Jana Nahi” Yojna Exam Class 10th & 12th पर क्लिक कर देना है।

पहली लिंक क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का एक नया पेज ओपन हो जाएगा।

mp board ruk jana nahi result

Step-5 अब यहां आपको पहले वाले बॉक्स में अपनी कक्षा को सेलेक्ट करना है तथा दूसरे वाले बॉक्स में अपने रोल नंबर को भरकर, नीचे दिए गए Login बटन पर क्लिक कर देना है।

Login बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन के सामने ओपन हो जाएगा, अब आप इसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं।

इस प्रकार आप ऊपर बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करके mpsos द्वारा जारी किए गए MP Ruk Jana Nahi Result को ऑनलाइन घर बैठे देख सकते हैं।

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं रिजल्ट 2023- महत्वपूर्ण लिंक (mpsos.nic.in)

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं कक्षा 10 रिजल्ट जून 2023यहां क्लिक करें-
एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं कक्षा 12 रिजल्ट जून 2023यहां क्लिक करें-
एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं कक्षा 10 रिजल्ट दिसंबर 2022यहां क्लिक करें-
एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं कक्षा 12 रिजल्ट दिसंबर 2022यहां क्लिक करें-

Share & Join सोशल मीडिया ग्रुप- #mydailyguided

टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुपयहां क्लिक करें
फेसबुक ग्रुपयहां क्लिक करें
माय डेली गाइडेड – होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : रुक जाना नहीं रिजल्ट कब आ रहा है?

Ans : जुलाई 2023 (Part-1) और दिसंबर 2023 (Part-1) तक.

Q : रुक जाना नहीं 10वीं का रिजल्ट कब आएगा?

Ans : 29 जुलाई 2023 जारी (Part-1)

Q : रुक जाना नहीं 12वीं का रिजल्ट कब आएगा?

Ans : 28 जुलाई 2023 जारी (Part-1)

Q : रुक जाना नहीं योजना का रिजल्ट कैसे चेक करें?

Ans : MPSOS की आधिकारिक वेबसाइट से.

Q : रुक जाना नहीं रिजल्ट देखने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans : mpsos.nic.in

यह भी पढ़ें-

● मध्यप्रदेश शैक्षणिक कैलेंडर 2023

● एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023

 एमपी फ्री लैपटॉप योजना क्या हैं?

इस लेख में हमने विस्तार पूर्वक एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं रिजल्ट के बारे में बताया है। इसके अलावा भी यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो कमेंट करके जरूर पूछें, साथ ही आपको यदि यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अर्पित है, मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से मैं शिक्षा जगत के समाचार, सरकारी योजनाएं तथा डेली शेयर होने वाली महत्वपूर्ण जानकारियां Share करता हूँ.

Leave a Comment