एमपी सुपर 100 रिजल्ट जारी | MP Super 100 Result 2023 Kaise Dekhe, Super 100 Result 2023 Date

एमपी सुपर 100 परीक्षा परिणाम: मेरिट व वेटिंग लिस्ट कैसे देखें, एडमिशन कब होंगे, mpsos super 100 result 2023, mp super 100 result date 2023, mp super 100 exam result 2023, kab aayega (mp super 100 result 2023, mp super 100 result 2023 merit list, mp super 100 result 2023 waiting list, pdf download)

मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना के अंतर्गत म. प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (mpsos) द्वारा आयोजित की जाने वाली “सुपर 100 प्रवेश परीक्षा” इस वर्ष 2023-24 में 2 जुलाई एवं 3 जुलाई 2023 को ली गई थी। एग्जाम होने के लगभग दो सप्ताह बाद इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई थी और अब मेरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों को आवंटित किए गए विद्यालय में प्रवेश हेतु नोटिस जारी किया जाना है।

MP Super 100 Result 2023
mp super 100 exam result 2023

Highlight- MP Super 100 Result 2023 In Hindi

संबंधित विभागम.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS)
लेख विषयMP Super 100 Exam Result 2023
लाभकक्षा 11वीं में निःशुल्क प्रवेश एवं छात्रावास
शैक्षणिक सत्र2023-24
एमपी सुपर 100 रिजल्ट15 जुलाई 2023 (जारी)
एमपी सुपर 100 मेरिट लिस्ट15 जुलाई 2023 (जारी)
एमपी सुपर 100 वेटिंग लिस्टComing Soon
प्रवेश प्रक्रिया नोटिसComing Soon
एडमिशन कब होंगेअगस्त 2023 तक
ऑफिशियल वेबसाइटmpsos.nic.in

एमपी सुपर 100 परीक्षा परिणाम 2023 (mpsos super 100 result 2023)

एमपी सुपर 100 योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश, राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (mpsos) द्वारा हर साल सुपर 100 प्रवेश परीक्षा ली जाती है। यदि विद्यार्थी एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करते हैं, तो उन्हें “सुपर 100 प्रवेश परीक्षा” देने का अवसर प्रदान किया जाता है। इस वर्ष सुपर 100 की परीक्षा के लिए प्रदेश के 19,146 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें कुल 15,590 विद्यार्थियों शामिल हुए थे, उनमें से मेरिट लिस्ट में कुल 304 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।

एमपी सुपर 100 प्रवेश परीक्षा में जिन विद्यार्थियों का मेरिट लिस्ट में नाम आ जाता है, उन विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं एवं कक्षा 12वीं में अध्ययन हेतु भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय तथा इंदौर के शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नि:शुल्क एडमिशन प्रदान किया जाता है।

Join Group

एमपी सुपर 100 प्रवेश परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को इंदौर एवं भोपाल में रहने के लिए छात्रावास एवं भोजन की व्यवस्था की जाती है तथा JEE, NEET एवं CLAT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु नि:शुल्क कोचिंग भी प्रदान की जाती है।

एमपी सुपर 100 रिजल्ट कब आएगा? (mp super 100 result date 2023)

मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना के अंतर्गत म. प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (mpsos) द्वारा “सुपर 100 प्रवेश परीक्षा” का आयोजन किया जाता है, इसके तहत इस वर्ष JEE की परीक्षा 2 जुलाई 2023 को एवं NEET और CLAT की परीक्षा 3 जुलाई 2023 को ली गई थी। mpsos द्वारा एमपी सुपर 100 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट लिस्ट के रूप में जारी किया जाता है।

सबसे पहले चयनित विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाती है, उसके उपरांत वेटिंग लिस्ट को जारी किया जाता है। एमपी सुपर 100 का रिजल्ट आमतौर पर परीक्षा होने के 2 सप्ताह के अंदर आ जाता है। इस वर्ष 2023-24 में आयोजित “सुपर 100 प्रवेश परीक्षा” का रिजल्ट जुलाई माह के तीसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा।

एमपी सुपर 100 मेरिट व वेटिंग लिस्ट कैसे देखें? (mp super 100 exam result 2023 pdf download)

मध्यप्रदेश, राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी की गई एमपी सुपर 100 मेरिट व वेटिंग लिस्ट को आप विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। यदि आप घर बैठ ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट से एमपी सुपर 100 मेरिट व वेटिंग लिस्ट PDF डाउनलोड करना चाहते है, तो नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

Step-1: एमपी सुपर 100 मेरिट व वेटिंग लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको mpsos की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां क्लिक करें-

Step-2: लिंक पर क्लिक करते ही आप mpsos के होमपेज पर पहुंच जाएंगे, यहां पर आपको SUPER-100 Exam 2023 Merit List एवं SUPER-100 Exam 2023 Waiting List वाली लिंक दिखाई देगी।

Step-3: लिंक पर क्लिक कर दे, क्लिक करते ही आपके मोबाइल में एमपी सुपर 100 मेरिट लिस्ट अथवा वेटिंग लिस्ट ओपन हो जाएगी।

इस प्रकार आप ऑनलाइन एमपी सुपर 100 मेरिट व वेटिंग लिस्ट देख सकते हैं एवं PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Join Group

एमपी सुपर 100 मेरिट लिस्ट कब आएगी? (mp super 100 result 2023 merit list)

मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (mpsos) द्वारा विभाग की ऑफिशियल पर एमपी सुपर 100 मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए इस वर्ष भी कक्षा 11वीं के गणित, बायोलॉजी एवं कॉमर्स संकाय में प्रवेश हेतु सुपर 100 प्रवेश परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट 15 जुलाई 2023 को जारी कर दी गई है।

इस वर्ष विभाग द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश हेतु JEE के लिए 51, NEET के लिए 51 एवं CLAT के लिए 50 विद्यार्थियों का तथा इसी प्रकार इंदौर के शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश हेतु JEE के लिए 51, NEET के लिए 51 एवं CLAT के लिए 50 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।

मध्यप्रदेश, राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (mpsos) द्वारा जारी की गई एमपी सुपर 100 मेरिट लिस्ट को आप नीचे दी गई Download लिंक पर क्लिक करके भी JEE, NEET एवं CLAT में चयनित विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट को PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।

एमपी सुपर 100 मेरिट लिस्ट 2023PDF
NEET Merit ListDownload
JEE Merit ListDownload
CLAT Merit ListDownload

एमपी सुपर 100 वेटिंग लिस्ट कब आएगी? (mp super 100 result 2023 waiting list)

मध्यप्रदेश, राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (mpsos) द्वारा बहुत जल्द एमपी सुपर 100 वेटिंग लिस्ट जारी कर दी जाएगी। एमपी सुपर 100 वेटिंग लिस्ट की सीट कब कंफर्म होगी, कितने विद्यार्थियों को एडमिशन मिलेगा, लिस्ट कब आएगी इसके संबंध में जैसे ही कोई अपडेट विभाग द्वारा जारी की जाएगी, उसकी सारी जानकारी हमारे द्वारा इस आर्टिकल को अपडेट करके तथा हमारे टेलीग्राम ग्रुप एवं व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर दी जाएगी।

एमपी सुपर 100 वेटिंग लिस्ट को आप नीचे दी गई Download लिंक पर क्लिक करके भी Wetting Link को PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।

एमपी सुपर 100 वेटिंग लिस्ट 2023PDF
NEET, JEE & CLAT Waiting ListComing Soon

एमपी सुपर 100 मेरिट लिस्ट वालों के एडमिशन कब होंगे? (mp super 100 admission process 2023)

एमपी सुपर 100 प्रवेश परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट 15 जुलाई 2023 को जारी कर दी गई थी। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अब सभी विद्यार्थियों के मन में एडमिशन कब होंगे, एडमिशन प्रोसेस किस प्रकार रहेगी आदि कई प्रश्न आ रहे होंगे। इसके संबंध में विभाग द्वारा बहुत जल्द प्रदेश प्रक्रिया संबंधी नोटिस जारी कर दिया जाएगा।

आपको बता दें, कि एमपी सुपर 100 रिजल्ट आने के बाद चयनित विद्यार्थियों के एडमिशन कब से होंगे, इसके संबंध में आवंटित किए गए विद्यालय (इंदौर एवं भोपाल के शिक्षकों) से संपर्क किया गया था। उनके द्वारा कहा गया था, बहुत जल्द विद्यार्थियों के पास कॉल के माध्यम से या व्हाट्सएप पर संपर्क करके सूचना प्रदान की जाएगी।

Join Group

Note: विद्यार्थियों को आवंटित किए गए विद्यालय में पर उपस्थित होते समय अपने साथ मौसम के अनुरूप पहनने के कपड़े एवं दैनिक उपयोग की सामग्री साथ लानी होगी। इसके साथ ही यदि किसी विद्यार्थी द्वारा चिकित्सक के परामर्श पर कोई दवा का सेवन किया जा रहा है, तो चिकित्सक का पर्चा (Priscriptton) ले जाना आवश्यक है।

एमपी सुपर 100 के तहत एडमिशन हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या है? (recuried documents)

एमपी सुपर 100 प्रवेश परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को एडमिशन हेतु निम्न दस्तावेज को अपने साथ ले जाना आवश्यक है। परंतु नीचे दिए गए निम्न दस्तावेजों में से तीन डॉक्यूमेंट, जिनके लास्ट में “यदि लागू हो” लिखा हुआ है। इसका मतलब यदि वह डॉक्यूमेंट आपके पास है तो साथ ले जाएं और यदि आपके पास वह तीन डॉक्यूमेंट नहीं है, तब भी आपको एडमिशन दिया जाएगा।

  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टी.सी.) की मूल प्रति.
  • कक्षा 10वीं की मूल अंकसूची एवं फोटोकॉपी.
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी.
  • समग्र आई.डी. की फोटोकॉपी.
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी.
  • 03 पासपोर्ट साईज फोटो.
  • जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी (अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.वर्ग हेतु)
  • आय प्रमाण पत्र (अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.वर्ग हेतु)
  • कर्मकार मंडल में अभिभावक पंजीकरण की फोटोकॉपी (यदि लागू हो)
  • गरीबी रेखा के संबंध में जीवन यापन संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना कार्ड की प्रति (यदि लागू हो)

एमपी सुपर 100 के तहत एडमिशन संबंधित जानकारी कैसे प्राप्त करें? (helpline number)

एमपी सुपर 100 प्रवेश परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों के मन में यदि प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न है तो विद्यार्थी शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवाजी नगर, भोपाल अथवा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हाराश्रम, इंदौर में से आवंटित किए गए विद्यालय में संपर्क कर एडमिशन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

संपर्क सूत्रशासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (भोपाल)
फोन नंबर-0755-2552490
मोबाइल नंबर-9425430500, 9826454530
ईमेल आईडी-[email protected]
संपर्क सूत्रशासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (इंदौर)
फोन नंबर-0731-2422774
मोबाइल नंबर-9893636670, 7999576360
ईमेल आईडी-[email protected]

Share & Join सोशल मीडिया ग्रुप- #mydailyguided

टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुपयहां क्लिक करें
फेसबुक ग्रुपयहां क्लिक करें
माय डेली गाइडेड – होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : एमपी सुपर 100 रिजल्ट कब आएगा?

Ans : 15 जुलाई 2023 (जारी)

Q : एमपी सुपर 100 मेरिट लिस्ट कब आएगी?

Ans : 15 जुलाई 2023 (जारी)

Q : एमपी सुपर 100 वेटिंग लिस्ट कब आएगी?

Ans : बहुत जल्द.

Q : एमपी सुपर 100 के एडमिशन कब तक होंगे?

Ans : अगस्त 2023 तक.

Q : एमपी सुपर 100 रिजल्ट कैसे देखें?

Ans : mpsos.nic.in पर.

यह भी पढ़ें-

● मध्यप्रदेश शैक्षणिक कैलेंडर 2023

● मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना क्या हैं?

 एमपी फ्री लैपटॉप योजना क्या हैं?

इस लेख में हमने विस्तार पूर्वक एमपी सुपर 100 रिजल्ट के बारे में बताया है। इसके अलावा भी यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो कमेंट करके जरूर पूछें, साथ ही आपको यदि यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अर्पित है, मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से मैं शिक्षा जगत के समाचार, सरकारी योजनाएं तथा डेली शेयर होने वाली महत्वपूर्ण जानकारियां Share करता हूँ.

Leave a Comment