PM Kisan Yojana Online Registration 2022 : नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी एक किसान है तो आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस योजना के तहत छोटे एवं सीमांत किसानों को 6000 रुपए सालाना, 2-2 हजार की तीन समान किस्तों में प्रदान किए जाते हैं।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल Pmkisan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / आवेदन करना होगा।
आज हम इस लेख के माध्यम से आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन 2022 एवं घर बैठे Pm kisan yojana online apply kaise kare के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यदि आप भी पीएम किसान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बने रहे।

Highlight- PM Kisan Yojana Online Apply 2022
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना |
योजना की शुरुआत | केंद्र सरकार द्वारा |
लेख विषय | पीएम किसान योजना ऑनलाइन आवेदन 2022 |
लाभार्थी | देश के सभी छोटे एवं सीमांत किसान |
लाभ | 2-2 हजार की तीन किस्ते (6000 रुपए सालाना) |
आवेदन प्रक्रिया | Active (सक्रिय है) |
कब शुरू हुई | 1 दिसंबर 2018 |
ऑफिशियल वेबसाइट | Pmkisan.gov.in |
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
छोटे-बड़े सभी किसानों को इस योजना के अंतर्गत 6000 रुपए सालाना किसान सम्मान निधि के रूप में 2-2 हजार की तीन समान किस्तो में दिए जाते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को हुई थी।
जिसका मुख्य उद्देश्य देश के सभी छोटे एवं सीमांत किसान को किसान सम्मान निधि के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना में लगभग 14 करोड से भी अधिक किसान पंजीकृत हैं जो इस योजना का लाभ ले रहे हैं।
पीएम किसान योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है?
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पहले छोटे किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाता था जिनके पास कृषि भूमि 2 हेक्टेयर या उससे भी कम है।
परंतु अब इस योजना के क्षेत्रफल को बढ़ाते हुए 1 जून 2019 को जारी संशोधन के अनुसार वे सभी किसान अब पीएम किसान योजना के लिए पात्र माने जाते हैं जिनके पास कृषि भूमि 2 हेक्टेयर या उससे भी अधिक है।
चलिए अब हम जानते हैं की घर बैठे Pm kisan yojana online apply kaise करते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
▪︎ किसानों के पास कम से कम 2 हेक्टेयर खुद का खेत होना चाहिए।
▪︎ खेती की जमीन के मूल पेपर।
▪︎ आवेदक का बैंक खाता।
▪︎ पासपोर्ट साइज की फोटो।
▪︎ किसान का आधार कार्ड।
▪︎ भू-राजस्व विभाग से भूमि का पूर्ण विवरण।
▪︎ वोटर आई-कार्ड, पहचान पत्र, आवास प्रमाण पत्र एवं आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस।
यह भी पढ़ें :
● प्रधानमंत्री जनधन योजना क्या है?
PM Kisan New Farmer Online Registration Process In Hindi
पीएम किसान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
● स्टेप-1 सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Direct Link : Pmkisan.gov.in
ऊपर दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करते ही आप PM Kisan Portal पर पहुँच जायेगे यहां पर आपको राइट साइड में फार्मर कॉर्नर (Farmers Corner) के ऑप्शन में कई विकल्प दिखाई देंगे।
नीचे दिए गए इन विकल्पों में से आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन (New Farmer Registration) पर क्लिक करना होगा।

● स्टेप-2 अब New Farmer Registration Form की न्यू विंडो ओपन होगी इसमें आपको दो विकल्प दिखाई देंगे-
- Rural Farmer Registration
- Urban Farmer Registration
Note: यदि आप ग्रामीण क्षेत्र की सीमा में आते हैं तो आपको Rural Farmer Registration को सिलेक्ट करना होगा यदि आप शहरी क्षेत्र की सीमा में आते हैं तो उनको Urban Farmer Registration को सिलेक्ट करे। |
यहां पर दिए गए बॉक्स में आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर भरकर अपने राज्य को सिलेक्ट करे फिर नीचे दिए गए बॉस में कैप्चर कोड को भरने के बाद Send OTP के बटन पर क्लिक करे।

● स्टेप-3 अब मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डाले फिर नीचे दिए गए बॉस में कैप्चर कोड को भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करे।

● स्टेप-4 अब Submit पर क्लिक करते आपके सामने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फॉर्म ओपन हो जायेगा इस फॉर्म में आपको किसान से संबंधित कुछ जानकारियां भरनी होगी।
यहां आपको फॉर्म में निम्न जानकारियां भरनी होगी-
State | अपने राज्य का नाम |
District | अपने जिले का नाम |
Sub-District | अपने उप-जिले को चुनें |
Block | अपने को ब्लॉक चुनें |
Village | अपने गाँव के नाम को चुनें |
Farmer Name | आवेदनकर्ता- किसान का नाम लिखें |
Gander | जानकारी दें- आप पुरुष है या महिला |
Category | जाति वर्ग- SC, ST, OBC, OTHER |
Farmer Type | Small या Other |
Type of Identity Proof | आधार कार्ड को चुनें |
Identity Proof No. | आधार कार्ड नंबर डाले |
IFSC Code | अपने बैंक खाते का IFSC Code डाले |
Bank Name | अपने बैंक का नाम |
Account No. | बैंक अकाउंट नंबर डाले |
Address | आपका पता- जो आधार कार्ड में हो |
Note: Farmer Category वाले ऑप्शन में Small का मतलब 2 हेक्टेयर तक कृषि भूमि और Other का मतलब 2 हेक्टेयर से अधिक की कृषि भूमि है। |
इसके बाद आपको Submit for aadhaar authentication वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Yes aadhaar authentication Successful का एक मैसेज दिखाई देगा। इसका मतलब है आपके आधार की डिटेल्स वेरीफाई हो चुकी है, अब आप आगे का फॉर्म भर सकते हैं।
अब आपको दिए गए बॉक्स में किसान का मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और किसान फादर नेम को भरना होगा इसके बाद Land Record में आपको दो विकल्प दिखाई देंगे- (1) Single (2) Joint.
Note: यदि कृषि भूमि सिर्फ आपके नाम पर हैं तब Single को सिलेक्ट करना होगा, यदि कृषि भूमि में 1 से अधिक लोगों का नाम है तब Joint के विकल्प को सिलेक्ट करना होगा। |

इसके बाद Add के बटन पर क्लिक करना होगा यहां पर आपको खतौनी की जानकारी मतलब आपके पास जितनी जमीन उसके बारे में भरना होगा।
Note: यदि आपके पास खतौनी की डिटेल नहीं है तो आप अपने राज्य की भूलेख ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इंटरनेट की मदद से भूलेख की जानकारी निकाल सकते हैं। |
● स्टेप-5 इस प्रकार सभी जानकारी भरने के बाद एक बार फिर से पूरे फार्म को चेक कर ले, यदि सभी जानकारी सही है तो नीचे दिए गए Self Declaration वाले बॉक्स को ✔ करके सेव (Save) बटन पर क्लिक करें।

Save बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पॉप-अप मैसेज शो होगा।

पॉप-अप मैसेज में आपको Ok पर क्लिक करना होगा, इस प्रकार आपका पीएम किसान पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो गया है अब आपके फॉर्म को स्टेट लेवल पर अप्रूवल के लिए भेज दिया गया है जैसे ही राज्य द्वारा आपके आवेदक का वेरिफिकेशन पूर्ण कर अप्रूवल दिया जाएगा, फिर आपके बैंक अकाउंट में पीएम किसान योजना के तहत जारी की गई किस्त का भुगतान कर दिया जाएगा।
Note: राज्य द्वारा वेरिफिकेशन पूर्ण कर अप्रूवल मिलने में 1 महीने या इससे ज्यादा का समय लग सकता है। |
PM Kisan App
जानिए- पीएम किसान मोबाइल ऐप क्या है?
● प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान मोबाइल ऐप लांच किया इसका मुख्य उद्देश्य योजना से जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी किसानों के पास पहुंचे धानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किए गए इस ऐप में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं जो पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर है।
पीएम किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करें?
Pm kisan App को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है इसके लिए आपको नीचे दिए गए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा-
》सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर एप्लिकेशन को ओपन करना होगा।
》इसके बाद सर्च बॉक्स में आपको Pm kisan App लिखकर टाइप करना होगा।
》 जैसे ही आप लिखकर सर्च करेंगे आपके सामने पीएम किसान का मोबाइल ऐप दिखाई देगा, अब आपको डाउनलोड (Install) बटन पर क्लिक करना होगा।
“इस प्रकार आप अपने मोबाइल में पीएम किसान मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं”
पीएम किसान मोबाइल ऐप में भी मिलेंगी सभी सुविधाएं- जैसे नया किसान पंजीकरण (New farmer registration), लाभार्थी की स्थिति (Beneficiary Status), आधार में संशोधन की सुविधा (Edit Aadhaar details), स्वपंजीकृत किसानों की स्थिति (Status of self registered farmers) और पीएम किसान हेल्पलाइन (PM Kisan helpline) आदि।
● यह भी पढ़ें-》FTO क्या है?》RFTक्या है?》किस्त का पैसा कैसे चेक करें?
जानिए- किसे नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ निम्न स्थितियों में नहीं मिलता है-
● सरकारी पदों पर वर्तमान में नियुक्त मंत्री या पूर्व मंत्री, नगर निगम के वर्तमान या पूर्व मेयर एवं लोकसभा या राज्यसभा का कोई सदस्य, वर्तमान में या पूर्व में रहे केंद्र या राज्य सरकार के अफसर और कर्मचारी आदि।
● यदि परिवार का कोई सदस्य संवैधानिक पद पर कार्यरत हो या पहले कभी रह चुका हो। तथा वे सभी रिटायर्ड कर्मचारी या अफसर जिन्हें महीने में 10,000 रुपए से ज्यादा की पेंशन मिलती हो।
● इसके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे पेशेवर आदि को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है।
FAQ’s- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न।
Q : पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Ans : पीएम किसान सम्मान निधि योजना का ऑनलाइन आवेदन आप पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।
Q : किसान सम्मान निधि योजना में कितनी जमीन होनी चाहिए?
Ans : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास 2 हेक्टेयर या इससे कम की कृषि भूमि वाले किसान को ही पात्र माना जाता था परंतु अब 2 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि वाले किसानों को भी इस योजना में जोड़ा गया है।
Q : किसान सम्मान योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
Ans : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट Pmkisan.gov.in पर कुछ नंबर जारी किए गए हैंI नीचे दिए गए नंबरों पर कॉल करके आप अपने आवेदन की स्थिति के बारे में जान सकते हैं:-155261/1800115526 (टोल फ्री), 011-23381092.