Pm kisan-
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली आठवीं किस्त का इंतजार बहुत समय से किया जा रहा था जिसका भुगतान DBT (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) के माध्यम से 14 मई 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कर दिया गया है इसके अंतर्गत लगभग 9.5 करोड़ छोटे एवं सीमांत किसानों के खातों में 19,000 करो से भी अधिक की जारी कर दी गई है जैसे आप पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट Pmkisan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं I
RFT फुल फॉर्म क्या है?
RFT का फुल फॉर्म Request For Transfer होता है.
RFT का मतलब क्या होता है?
▪︎यदि आप भी पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक कर रहे हैं और उसमें RFT signed by state का मैसेज दिखाई दे रहा है तो उसका मतलब है राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी की जांच कर ली गई है जिसमें वह सही पाया गया है इस प्रकार राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद उन लाभार्थियों के नामों की सूची को केंद्र सरकारी के पास भेज दिया जाता है, राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद ही केंद्र सरकार द्वारा किसानों खाते में पीएम किसान योजना की अगली किस्त का भुगतान कर दिया जाता है I
यह भी पढ़ें-
● Pm kisan Beneficiary Status- पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें?
Waiting for approval by state का मतलब क्या होता है?
● यदि आप भी पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक कर रहे हैं और उसमें Waiting for approval by state का मैसेज दिखाई दे रहा है तो आपको अभी पीएम किसान योजना की अगली किस्त पाने के लिए कुछ समय लग सकता है क्योंकि Waiting for approval by state का मतलब होता है राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी की जांच नहीं की गई है इस स्थिति में आपको कुछ दिन और इंतजार करना होगा फिर आप दोबारा से पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक कर सकते हैं I
FTO is generated and payment confirmation is pending का मतलब क्या होता है?
● यदि आप भी पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक कर रहे हैं और उसमें FTO is generated and payment confirmation is pending का मैसेज दिखाई दे रहा है और आप जानना चाहते हैं FTO क्या है इसके संबंध में हमने एक पूरा लेख लिखा है आप उसे पढ़ सकते हैं पढ़ने के लिए:- यहां क्लिक करें
Information of pm kisan-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
● प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 1 दिसंबर 2018 को की गई थी इस योजना के अंतर्गत छोटे एवं सीमांत किसानों को (2-2 हजार की तीन किस्त) 6000 रुपए सालाना किसान सम्मान निधि के रूप में दिए जाते हैं इस योजना में अभी लगभग 9.5 करोड़ से भी अधिक किसान लाभ प्राप्त कर रहे हैं यदि आप भी एक छोटे किसान है तो आप भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं I
FAQ’s – Pm Kisan
Q : Full Form of RFT?
Ans : RFT का Full Form Request For Transfer होता है I
Q : Full Form of FTO?
Ans : FTO का Full Form Fund Transfer Order होता है I
Q : RFT का मतलब क्या होता है?
Ans : RFT मतलब है राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी की जांच कर ली गई है जिसमें वह सही पाया गया है I
Q : किसान सम्मान योजना का हेल्पलाइन नं. क्या है ?
Ans : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट Pmkisan.gov.in पर कुछ नंबर जारी किए गए हैंI नीचे दिए गए नंबरों पर कॉल करके आप अपने आवेदन की स्थिति के बारे में जान सकते हैं:-155261/1800115526 (टोल फ्री), 011-23381092.
Q : RFT signed by state meaning in hindi क्या है?
Ans : RFT signed by state meaning in hindi– राज्य द्वारा हस्ताक्षरित आरएफटी है I
मुझे आशा है मेरे द्वारा बताई गई थोड़ी सी भी इंफॉर्मेशन आपको उपयोगी लगी होगी, आप हर दिन इसी प्रकार की इंफॉर्मेशन आर्टिकल पढ़ना चाहते तो हमारी वेबसाइट की सब्सक्रिप्शन बेल (आइकन) ऑन कर दें जिससे आने वाला हर आर्टिकल आपके पास सबसे पहले पहुंचे ❤धन्यवाद❤