Vaccination information on whatsapp:- अब वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी भी देगा व्हाट्सएप जानें पूरी खबर | MyGovIndia.
हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप व्हाट्सएप में चैट के द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर से जुड़ी सभी जानकारी अपने मोबाइल पर कैसे पा सकते हैं एवं चल रहे कोरोनावायरस के सभी अपडेट एक मैसेज के द्वारा आप कैसे पता कर सकते है I
MyGov कोरोना हेल्पडेस्क अब आपको व्हाट्सएप पर अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र की जानकारी देगा I
MyGovIndia ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया कि, इसके लिए, ग्राहकों को 9013151515 पर नमस्ते भेजना होगा। इसके बाद चैटबॉक्स आपको स्वत: प्रतिक्रिया प्रदान करेगा। इसकी मदद से, आप अपने निकटतम कोविद टीकाकरण केंद्र के बारे में तथ्य प्राप्त कर सकते हैं। यहां आपको 6 अंकों का पिन कोड डालना होगा I
ऑफिशियल ट्वीट देखने के लिए यहां:- क्लिक करें
हेल्पडेस्क आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं की मदद करता है। हालांकि इसमें डिफ़ॉल्ट भाषा अंग्रेजी सेट होती है। ऐसी स्थिति में, पुरुष या महिला हिंदी में संदेश भेज सकते हैं और इसे सेट कर सकते हैं। MyGovIndia ने अपने ट्विटर प्रबंधन पर इस बाती के बारे में तथ्य दिए हैं और इसे प्रयोग करने के बारे में पूरी जानकारी भी दी है.
प्रोसेस:-इस व्हाट्सएप नंबर +91 9013151515 पर क्लिक करके आप जैसे ही Hi या नमस्ते लिख कर सेंड करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस शो होगा.
जैसे ही आप Hi या नमस्ते लिख कर भेजेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का मैसेज ऑटोमेटक आएगा यहां आप अपनी भाषा सिलेक्ट करके कोरोनावायरस और टीकाकरण से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I
बता दें कि भारत सरकार ने 2020 में ही कोरोनावायरस से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने के लिए चैटबॉट की शुरुआत कर दी थी। हेल्पडेस्क की सहायता से व्यक्ति वास्तविकता में कोरोना से जुड़े रिकॉर्ड का पता लगा सकता है। और हर व्यक्ति व्हाट्सएप पर मुफ्त में यह प्राप्त करता है।
जाने भारत में कितनी वैक्सीनो को मंजूरी दी गई है और भी कहां के हैं:- यहां क्लिक करें
मुझे आशा है मेरे द्वारा बताई गई थोड़ी सी भी इंफॉर्मेशन आपको उपयोगी लगी होगी, आप हर दिन इसी प्रकार की इंफॉर्मेशन आर्टिकल पढ़ना चाहते तो हमारी वेबसाइट की सब्सक्रिप्शन बेल (आइकन) ऑन कर दें जिससे आने वाला हर आर्टिकल आपके पास सबसे पहले पहुंचे ❤धन्यवाद❤