WhatsApp Se Vaccine Certificate Kaise Nikale : आपने यदि कोरोना का टीका लगवा लिया है। तो आप कुछ ही सेकंड में वैक्सीन सर्टिफिकेट अब Whatsapp पर प्राप्त कर सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कार्यालय ने रविवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी है। पिछले कई महीनों से पूरे देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी हुई है और लोगों को ऑनलाइन वैक्सीन सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जा रहे हैं। अब आप भी WhatsApp Se Covid-19 Vaccine Certificate को घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल पर WhatsApp Se Vaccine Certificate Kaise Nikale तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं।

अब कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र को तीन आसान चरणों में ‘My Gov Corona Helpdesk’ से प्राप्त कर सकते है।
यह भी पढ़ें :
● कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र-विभिन्न तरीको से कैसे डाउनलोड करे?
● ऑनलाइन फ्री में आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं?
WhatsApp Se Vaccine Certificate Kaise Nikale
अगर आपने कोरोना का टीका लगवा लिया है। तो आप कुछ ही सेकंड में इसका Certificate घर बैठे अपने वाट्सएप पर पा सकते है और डाउनलोड भी कर सकते हैं। Whatsapp पर Covid-19 Vaccine Certificate को तीन आसान चरणों में ‘My Gov Corona Helpdesk‘ से प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
चरण-1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर +91 9013151515 इस नंबर को सेव करना होगा।
▪︎ याद रखें जिस नंबर को आपने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाते समय रजिस्टर्ड करवाया है। उसी मोबाइल में इस (+91 9013151515) नंबर को सेव करें।
▪︎ इसके बाद आप अपने मोबाइल में Whatsapp App को ओपन करें, ओपन करने के बाद आपने जिस नाम से ऊपर दिए गए नंबर सेव किया है। उस नाम को सर्च करें और चैट करने के लिए उस नाम पर क्लिक करें।
▪︎ अब चैट बॉक्स में Vaccine Certificate लिखकर Send कर दे। अब आपके व्हाट्सएप पर “My Gov Corona Helpdesk” की ओर से कुछ इस प्रकार का मैसेज आएगा।

चरण-2. अब WhatsApp Se Vaccine Certificate Download करने के लिए चैट बॉक्स में 1 लिखकर Send कर दे।
▪︎ अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP सेंड किया जाएगा, यह OTP 30 सेकंड तक वैलिड होगा। इसलिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को चैट बॉक्स में लिखकर Send कर दें।
▪︎ OTP भेजते ही आपके व्हाट्सएप पर ‘My Gov Corona Helpdesk’ की ओर से कुछ इस प्रकार का मैसेज आएगा।
Note : यदि आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Whatsapp Massage नहीं भेजते हैं तो आपके पास OTP नहीं आएगा। |
चरण-3. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपके परिवार में जितने लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा लिया है। उनके नाम की लिस्ट दिखाई देगी।
▪︎ अब आप अपने परिवार में जिसका Covid-19 Vaccine Certificate Download करना चाहते हैं। उस नाम के साथ किए गए क्रमांक (Ex- 1 या 2) को चैट बॉक्स में लिखकर Send कर दें। अब कुछ इस प्रकार का मैसेज आएगा।

▪︎ My Gov Corona Helpdesk की ओर से भेजे गए पीडीएफ मैसेज में आपका वैक्सीन सर्टिफिकेट है अब आप इसमें दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन WhatsApp Se Vaccine Certificate Kaise Nikale सकते हैं।
WhatsApp Se Vaccine Certificate Kaise Nikale Youtube Video In Hindi
यदि आपको ऊपर बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस से व्हाट्सएप पर कोविड-19 का वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है तो आप इस यूट्यूब वीडियो की मदद ले सकते हैं।
लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें
Join Telegram Channel | Click Here |
Join WhatsApp Group (6) | Click Here |
Join Facebook Group | Click Here |
माय डेली गाइडेड – होम | Click Here |
FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q : WhatsApp Se Vaccine Certificate कैसे प्राप्त करें?
Ans : नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करे-
● संपर्क नंबर +91 9013151515 को सेव करें।
● व्हाट्सएप पर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ टाइप कर भेजें।
● ओटीपी डालें।
● अपना प्रमाण पत्र कुछ ही सेकंड के अंदर हासिल कर सकते हैं।
Q : ‘My Gov Corona Helpdesk’ की ओर से OTP नहीं आए तब क्या करें?
Ans : यदि आपके मोबाइल नंबर पर OTP नहीं आता है। तब आप अन्य तरीकों से Covid-19 Vaccine Certificate Download कर सकते हैं।
Q : अन्य माध्यम से कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें?
Ans : आप Cowin Portal, Aarogya Setu App, Umang App आदि के माध्यम से Covid-19 Vaccine Certificate को Download कर सकते हैं।
Q : क्या व्हाट्सएप से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं
Ans : हां, व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर आप अपना और अपने परिवार के सदस्यों का वैक्सीन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।
Q : व्हाट्सएप से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा है
Ans : यदि आप किसी अन्य व्हाट्सएप नंबर से मैसेज कर रहे हैं तो आपका वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं होगा।
वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय आपने जो नंबर दिया है उसी व्हाट्सएप नंबर से आपको मैसेज करना होगा
Read More :
● Pm kisan Yojna का पैसा कैसे चेक करें?
● PM Kisan Yojna लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
● पीएम किसान सम्मान निधि योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (आवेदन) कैसे करें?
इस लेख में हमने विस्तार पूर्वक मोबाइल से WhatsApp पर वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करे एवं WhatsApp Se Vaccine Certificate Kaise Nikale के बारे में बताया है इसके अलावा भी यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछें।
साथ ही यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ एवं सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें धन्यवाद।