मध्यप्रदेश नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना | MP Free Cycle Vitran Yojana 2025, Form, Date, List PDF

MP Free Cycle Vitran Yojana 2025: मध्यप्रदेश, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 6वीं एवं 9वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए “मुख़्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना” के संबंध में दिशा – निर्देश जारी कर दिए गए है। इस योजना के अंतर्गत उन छात्रों को नि:शुल्क साइकिल दी जाएगी, जिनके गांव से स्कूल की दूरी 2 किलोमीटर या उससे अधिक है। इस वर्ष 2025 में राज्य सरकार द्वारा पात्र लगभग 15 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को साइकिल वितरित जाएगी। यह सुविधा छात्रों के लिए स्कूल आने – जाने की समस्या को कम करेगी और उनकी शिक्षा में निरंतरता बनी रहेगी।

इस लेख में आप जानेंगे मध्यप्रदेश नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना क्या है, MP Free Cycle Yojana 2025 में कौन पात्र हैं, वितरण तिथि, आवेदन प्रक्रिया, लिस्ट PDF डाउनलोड कैसे करें और इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी।

MP Free Cycle Vitran Yojana 2025, Form, Date, List PDF

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Highlight- MP Free Cycle Vitran Yojana 2025 All Details In Hindi

योजना का नाममध्यप्रदेश नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना
योजना की शुरुआतमध्यप्रदेश सरकार द्वारा
लेख विषयMP Free Cycle Vitran Yojana 2025
संबंधित विभागस्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश सरकार
शैक्षणिक सत्र2024-25
लाभार्थीसरकारी विद्यालयों में कक्षा 6वीं एवं 9वीं के अध्ययनरत विद्यार्थी
लाभनिःशुल्क साइकिल अथवा ₹4,500 की प्रोत्साहन राशि
पात्रताकक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी
साइकिल वितरण की तिथि10 जुलाई 2025
साइकिल सूची पीडीएफजुलाई मध्य 2025 (Download Link Soon)
कब शुरू हुई2004
ऑफिशियल वेबसाइटeducationportal.mp.gov.in

मध्यप्रदेश नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना क्या है? – MP Nlishulk Cycle Vitran Yojana 2025

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का उद्देश्य उन विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करना है, जो अपने गांव में स्कूल न होने के कारण दूर-दराज के क्षेत्रों में पढ़ाई के लिए जाते हैं। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2004 में की गई थी, जिसमें कक्षा 6वीं और 9वीं में पढ़ने वाले वे छात्र-छात्राएं जिनके घर से विद्यालय की दूरी 2 किलोमीटर या उससे अधिक है, तो वे विद्यार्थी इस योजना के तहत पात्र माने जाते हैं एवं उन विद्यार्थी को नि:शुल्क साइकिल या साइकिल खरीदने हेतु धनराशि दी जाती है। इसमें छात्रावास में रहने वाली बालिकाएं भी योजना का लाभ ले सकती हैं, हालांकि विद्यालय समाप्ति के बाद साइकिल वापस करनी होती है।

इस योजना के तहत कक्षा 6वीं के छात्रों को 18 इंच और कक्षा 9वीं के छात्रों को 20 इंच की साइकिल प्रदान की जाती है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया स्वतः होती है अर्थात विद्यार्थी को कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होती, बल्कि विद्यालय स्तर पर पात्र विद्यार्थियों की सूची बनाकर ऑनलाइन भेजी जाती है और चयनित छात्रों को साइकिल वितरित की जाती है।

पहले छात्रों को साइकिल खरीदने हेतु ₹2,400 धनराशि दी जाती थी, लेकिन वर्ष 2016 से सरकार स्वयं साइकिल खरीदकर पात्र विद्यार्थी को वितरित कर रही है। लेकिन फिर इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि को बढ़ाया और वर्ष 2023 से सरकार पात्र विद्यार्थी के बैंक खाते में ₹4,500 की राशि भी सीधे ट्रांसफर की गई। परन्तु वर्तमान वर्ष 2025 में लगभग 15 लाख से ज्यादा पात्र विद्यार्थियों को साइकिल वितरित जाएगी।

मध्यप्रदेश फ्री साइकिल वितरण योजना के लिए पात्रता क्या है? – MP Free Cycle Vitran Yojana Eligibility 2025

मध्यप्रदेश फ्री साइकिल वितरण योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित पात्रताएँ होना आवश्यक है:

  • छात्र/छात्रा मध्यप्रदेश के सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 6वीं या कक्षा 9वीं में अध्ययनरत हो।
  • छात्र/छात्रा के घर से विद्यालय की दूरी 2 किलोमीटर से अधिक होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के पास पहले से साइकिल नहीं होनी चाहिए।
  • केवल वही विद्यार्थी पात्र हैं जो नियमित रूप से स्कूल आते हों और विद्यालय द्वारा सत्यापित सूची में शामिल हों।
  • ग्रामीण कन्या छात्रावास में रहने वाली छात्राएं, जिनका विद्यालय 2 किमी या उससे अधिक दूर है, उन्हें भी साइकिल दी जाती है (लेकिन यह साइकिल छात्राओं के उपयोग हेतु होगी और छात्रावास में ही जमा करनी होगी)

मध्यप्रदेश फ्री साइकिल वितरण योजना का लाभ कैसे मिलेगा? – MP Free Cycle Vitran Yojana Benefits 2025

मध्यप्रदेश फ्री साइकिल वितरण योजना के तहत छात्रों को दो प्रकार से लाभ मिल सकता है:

  1. नि:शुल्क साइकिल का वितरण – विभाग द्वारा चयनित छात्रों को सीधे स्कूल के माध्यम से साइकिल वितरित की जाती है।
  2. ₹4,500 प्रोत्साहन राशि – यदि किसी कारणवश साइकिल वितरण संभव नहीं हो, तो पात्र छात्रों के बैंक खाते में सीधे ₹4,500 की राशि स्थानांतरित की जाती है।

इससे छात्रों को आने-जाने में सहूलियत मिलती है और शिक्षा में निरंतरता बनी रहती है।

मध्यप्रदेश फ्री साइकिल वितरण कार्यक्रम कब होगा? – MP Free Cycle Vitran Yojana Distribution Date 2025

मध्यप्रदेश फ्री साइकिल वितरण कार्यक्रम 10 जुलाई 2025 को आयोजित किया जाएगा। इसकी आधिकारिक घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने एक्स (Twitter) हैंडल के माध्यम से की है। इस दिन राज्यभर के चयनित विद्यालयों में पात्र विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल या ₹4,500 की राशि वितरित की जाएगी।

छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे अपने विद्यालय से संपर्क में रहें और वितरण कार्यक्रम की स्थानीय जानकारी अवश्य लें।

मध्यप्रदेश फ्री साइकिल वितरण योजना में आवेदन कैसे करें? – MP Free Cycle Yojana Apply Online 2025

मध्यप्रदेश फ्री साइकिल वितरण योजना में कोई व्यक्तिगत आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से स्कूल स्तर पर होती है:

  • विद्यालय प्रधान द्वारा पात्र छात्रों की सूची तैयार कर शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड की जाती है।
  • सूची का सत्यापन शिक्षा विभाग द्वारा किया जाता है।
  • पात्र छात्रों को योजना का लाभ स्वतः मिल जाता है।
Note: योजना में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी चयन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होती है।

मध्यप्रदेश फ्री साइकिल वितरण योजना में पात्र लाभार्थी सूची कैसे देखें? – MP Free Cycle Vitran Yojana List 2025 PDF Download

मध्यप्रदेश फ्री साइकिल वितरण योजना में पात्र विद्यार्थियों की सूची स्कूल स्तर पर शिक्षा पोर्टल से देखी जा सकती है। इसके लिए विद्यालय प्रमुख को निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होता है:

  1. विद्यालय प्राचार्य अपनी यूनीक आईडी और पासवर्ड की मदद से शिक्षा पोर्टल पर लॉगिन करें।
  2. मुख्य मेन्यू में “Free Cycle” का विकल्प चुनें।
  3. इसके बाद “Identify Eligible Student” पर क्लिक करें और कक्षा 6वीं या 9वीं में से उपयुक्त कक्षा का चयन करें।
  4. फिर संबंधित शैक्षणिक वर्ष चुनें और “Get Eligible Student” बटन पर क्लिक करें।
  5. चयनित कक्षा के सभी पात्र छात्र-छात्राओं की सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे PDF में डाउनलोड भी किया जा सकता है।

इस प्रक्रिया के माध्यम से विद्यालय स्तर पर पात्र विद्यार्थियों की सटीक सूची तैयार की जाती है।

📄 विवरण🔗 संबंधित लिंक
मध्यप्रदेश फ्री साइकिल योजना की आधिकारिक वेबसाइटeducationportal.mp.gov.in
📥 MP Free Cycle Yojana List PDFपात्र विद्यार्थियों की सूची – जल्द अपडेट होगी

FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : मध्यप्रदेश नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना क्या है?

Ans : यह योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाती है, जिसके तहत कक्षा 6वीं और 9वीं के उन छात्रों को नि:शुल्क साइकिल या ₹4,500 की राशि दी जाती है, जिनका स्कूल घर से 2 किलोमीटर या अधिक दूरी पर है।

Q : MP Free Cycle Yojana 2025 के लिए पात्रता क्या है?

Ans : छात्र या छात्रा मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूल में कक्षा 6वीं या 9वीं में पढ़ रहा हो और उसका स्कूल घर से 2 किमी या अधिक दूरी पर हो।

Q : MP फ्री साइकिल योजना में आवेदन कैसे करें?

Ans : इस योजना में व्यक्तिगत रूप से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। पात्रता की जानकारी स्कूल द्वारा शिक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की जाती है।

Q : MP Free Cycle Distribution 2025 की तारीख क्या है?

Ans : इस योजना के अंतर्गत साइकिल या राशि का वितरण 10 जुलाई 2025 को होगा। (स्रोत: CM Dr. Mohan Yadav Twitter)

Q : MP Cycle Yojana 2025 में कितनी राशि दी जाएगी?

Ans : इस वर्ष 2025 में पात्र विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल या साइकिल खरीदने के लिए ₹4,500 की राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

Read More :

 एमपी फ्री लैपटॉप योजना क्या हैं?

● मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना क्या हैं?

● एमपी फ्री स्कूटी योजना क्या है?

इस लेख में हमने आपको मध्यप्रदेश फ्री साइकिल वितरण योजना 2025 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियाँ विस्तार से प्रदान की हैं — जैसे कि पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, लाभ, वितरण तिथि और लाभार्थी सूची कैसे देखें। अगर आपको अभी भी MP Free Cycle Vitran Yojana 2025 से संबंधित कोई प्रश्न है, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे।

अगर यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही हो, तो कृपया इसे अपने स्कूल मित्रों, शिक्षकों, माता-पिता और व्हाट्सएप या फेसबुक ग्रुप्स में जरूर साझा करें, ताकि वे छात्र भी इस लाभकारी योजना की जानकारी पा सकें जो अब तक इससे अनजान हैं।

धन्यवाद और सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं! 🚲📚✨

"नमस्ते! मैं अर्पित हूँ — शिक्षा के क्षेत्र में अपडेट्स साझा करना मेरा जुनून है। खासकर एमपी बोर्ड से जुड़ी परीक्षाओं, परिणामों और योजनाओं पर पिछले 5 वर्षों से काम कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य छात्रों और अभिभावकों को सही और भरोसेमंद जानकारी उपलब्ध कराना है।"

Leave a Comment