मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना क्या हैं? | MP Super 100 Yojana Exam 2022 Form, Exam Date, Admit Card, Result In Hindi

MP Super 100 Exam 2022 In Hindi : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एमपी सुपर 100 योजना के अंतर्गत ली जाने वाली सुपर 100 परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को भोपाल और इंदौर के सबसे प्रसिद्ध सरकारी स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययन हेतु नि:शुल्क प्रवेश दिया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको mp super 100 exam 2022 का फॉर्म भरना होगा।

सुपर 100 परीक्षा में शामिल होने के लिए मेधावी विद्यार्थियों को म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सुपर 100 योजना का फॉर्म भर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, आज हम इस लेख के माध्यम से आपको मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना क्या हैं? लाभ, पात्रता, परीक्षा का पैटर्न एवं एमपी सुपर 100 योजना फॉर्म, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाले हैं। यदि आप भी MP Super 100 Exam 2022 Last Date बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बने रहे।

MP Super 100 Exam Date 2022 in hindi

Highlight- MP Super 100 Yojana Exam 2022 In Hindi

योजना का नाममध्यप्रदेश सुपर 100 योजना
योजना की शुरुआतमध्यप्रदेश सरकार द्वारा
लेख विषयMP Super 100 Exam 2022
शैक्षणिक सत्र2022-23
लाभार्थी10वीं पास विद्यार्थी
लाभकक्षा 11वीं, 12वीं में निःशुल्क अध्ययन तथा छात्रावास
आवेदन की लास्ट डेट7 अगस्त 2022
सुपर 100 एग्जाम डेट11 सितम्बर 2022
सुपर 100 न्यू एडमिट कार्ड1 सितम्बर 2022
सुपर 100 एग्जाम रिजल्ट19 सितम्बर 2022 (जारी)
सुपर 100 एग्जाम वेटिंग लिस्ट20 सितम्बर 2022 (जारी)
ऑफिशियल वेबसाइटmpsos.nic.in

MP Super 100 Result 2022

मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (mpsos) द्वारा एमपी सुपर 100 की परीक्षा जो 11 सितम्बर 2022 को आयोजित की गई थी, उसका रिजल्ट आज 19 सितंबर 2022 को जारी हो चुका है। विभाग द्वारा सुपर 100 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मेरिट सूची के रूप में जारी किया जाता है, जिसे आप mpsos की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

सुपर 100 प्रवेश परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों की मेरिट सूची जारी होने के बाद अब 20 सितंबर 2022 को वेटिंग लिस्ट जारी कर दी गई है। एडमिशन प्रोसेस शुरू होने पर यदि मेरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थी प्रवेश नहीं लेते हैं, तब रिक्त सीटों पर वेटिंग लिस्ट वाले विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

Join Group

आप नीचे दी गई Download लिंक पर क्लिक करके भी सुपर 100 योजना के तहत JEE, NEET एवं CLAT में चयनित विद्यार्थियों की Merit List एवं Waiting List डाउनलोड कर सकते हैं।

MP Super 100 Merit List 2022PDF
JEE-Selected Candidate List Of Super 100 (Math Stream)Download
NEET-Selected Candidate List Of Super 100 (Biology Stream)Download
CLAT-Selected Candidate List Of Super 100 (Commerce Stream)Download
Super 100 Exam 2022 Exam Waiting ListDownload

यह भी पढ़ें :

Super 100 Exam Admission Process 2022

पहले शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, कि दो और संभाग में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु नि:शुल्क कोचिंग शुरू की जाए। जिससे सीटों की संख्या 1000 हो जाए, लेकिन अनुमति नहीं मिली थी। अधिकारियों का कहना है कि इस कारण इस बार सुपर 100 प्रवेश परीक्षा में देरी हुई है। इस बार यह परीक्षा 11 सितंबर 2022 को आयोजित होगी।

एमपी सुपर 100 एग्जाम डेट 2022

मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) द्वारा एमपी सुपर 100 एग्जाम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 2022-23 में प्रवेश हेतु विभाग द्वारा mp super 100 exam date 2022 घोषित कर दी गई है।

पहले विभाग द्वारा सुपर 100 परीक्षा की डेट 26 जून 2022 तय की गई थी। परंतु सुपर 100 परीक्षा के फॉर्म भरने की डेट को बढ़ा दिया गया था। जिस कारण परीक्षा की तिथि को भी बढ़ाकर 28 अगस्त 2022 कर दिया गया था। लेकिन एक बार पुनः एग्जाम डेट को बढ़ा दिया गया है।

विभाग द्वारा 24 अगस्त को एक नया नोटिस जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि पहले सुपर 100 प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन 28 अगस्त 2022 को किया जा रहा था। लेकिन किसी कारणवश परीक्षा की तिथि को स्थगित कर दिया गया है। अब सुपर 100 की परीक्षा 11 सितम्बर 2022 को सुबह 10:30 से दोपहर 01:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

एमपी सुपर 100 परीक्षा एडमिट कार्ड 2022

एमपी सुपर 100 योजना के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली परीक्षा में बैठने के लिए आपके पास एडमिट कार्ड होना आवश्यक है। यह एडमिट कार्ड आपको MPSOS की ऑफिसियल वेबसाइट से मिल जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित होने वाली MP Super 100 Exam 2022 के एडमिट कार्ड 18 अगस्त को जारी कर दिए गए थे।

लेकिन कुछ दिनों बाद विभाग द्वारा सुपर 100 परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक को ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया गया था। और अब न्यू एग्जाम डेट एवं सुपर 100 एग्जाम न्यू एडमिट कार्ड 2022 भी जारी कर दिए गए हैं।

एमपी सुपर 100 परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप-1 म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको “रुक जाना नहीं” योजना का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Direct Link: mpsos.mponline.gov.in

जैसे ही आप ऊपर दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने कुछ इस प्रकार का एक नया पेज ओपन हो जायेगा।

ruk jana nahi yojna apply online process

स्टेप-2 इसके बाद आप SERVICES वाले बटन पर क्लिक कर देना हैं। SERVICES वाले बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।

mp super 100 exam admit card 2022

स्टेप-3 अब आपको Super 100 Examination Form 2022 के नीचे एडमिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दे। क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।

mp super 100 exam admit card 2022

स्टेप-4 अब सुपर “100” हेतु प्रवेश परीक्षा वर्ष, 2022 प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने के लिए तीन बॉक्स दिखाई देंगे जिसमें आपको कुछ इंफॉर्मेशन भरनी होगी।

Join Group

पहले वाले बॉक्स में एप्लीकेशन नंबर या कक्षा 10वीं का रोल नंबर, दूसरे वाले बॉक्स में जन्मतिथि तथा तीसरे वाले बॉक्स में कैप्चर कोड डाल देना है।

स्टेप-5 इसके बाद आपको Search के बटन पर क्लिक कर देना है, Search के बटन पर क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने आ जाएगा जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं।

mp super 100 exam admit card 2022

इस प्रकार आप ऊपर बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करके एमपी सुपर 100 एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकते हैं।

Super 100 application form 2022 last date

सुपर 100 योजना के अंतर्गत न्यू एडमिशन के संबंध में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए हाल ही में मध्यप्रदेश, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं, विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस वर्ष एमपी सुपर 100 परीक्षा फार्म भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2022 तय की गई थी, परंतु तय की गई तिथि तक बहुत से विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाए हैं इसलिए लास्ट डेट को बढ़ाकर 7 अगस्त 2022 2022 कर दिया गया है।

Note: विभाग द्वारा एमपी सुपर 100 एग्जाम फॉर्म भरने की लिंक पुनः एक्टिवेट कर दिया गया है, विद्यार्थी 1 अगस्त से 7 अगस्त 2022 तक सुपर 100 एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं।

मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना क्या हैं?

एमपी सुपर 100 योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की गई थी, इस योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिषत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को इंदौर और भोपाल के सबसे प्रसिद्ध शासकीय विद्यालयों में 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययन हेतु नि:शुल्क एडमिशन दिया जाता है। 

इसके अलावा निवास हेतु छात्रावास, भोजन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे IIT-JEE / NEET / CA- फाउंडेशन आदि की तैयारी करने हेतु प्रदेश के सबसे श्रेष्ठ कोचिंग संस्थान में चयनित विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है।

एमपी सुपर 100 योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को एक एग्जाम देना होता है इस एग्जाम के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जाता है। योजना के तहत गणित, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में प्रवेश हेतु एमपी सुपर 100 एग्जाम में सर्वाधिक अंक लाने वाले, तीनों संकाय से 100 – 100 विद्यार्थियों का चयन कर रिजल्ट के रूप में एक मेरिट सूची जारी की जाती है।

एमपी सुपर 100 योजना हेतु पात्रता क्या हैं?

सुपर 100 योजना का फार्म केवल एमपीबीएसई द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शासकीय विद्यालयों से उत्तीर्ण 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सुपर 100 योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं।

● एमपी सुपर 100 योजना में सीबीएससी बोर्ड या किसी अन्य बोर्ड के विद्यार्थी आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगे।

● एमपी सुपर 100 योजना में शासकीय विद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थी पात्र होंगे।

● एमपी सुपर 100 योजना में मध्यप्रदेश राज्य के स्थाई निवासी एवं एमपी बोर्ड में अध्ययनरत विद्यार्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।

एमपी सुपर 100 परीक्षा का पैटर्न क्या हैं?

एमपी सुपर 100 एग्जाम के परीक्षा पैटर्न या सिलेबस की बात करें तो इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में 100 अंक के वैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे, प्रत्येक प्रश्न एक – एक अंक के होंगे। इन सभी विकल्पों का उत्तर विद्यार्थियों को ओएमआर शीट के माध्यम से देना होगा तथा 50 अंक एमपी बोर्ड परीक्षा में प्राप्त हुए प्रतिशत के अनुसार दिए जाएंगे। इस प्रकार एमपी सुपर 100 परीक्षा में कुल 150 अंक निर्धारित किए गए हैं।

एमपी सुपर 100 योजना के अंतर्गत अलग – अलग  समूह जैसे गणित, विज्ञान और कॉमर्स संकाय में प्रवेश हेतु अलग – अलग परीक्षाएं ली जायेंगी। इस योजना के अंतर्गत एक विद्यार्थी अधिकतम 2 विषय समूह की परीक्षा देने के लिए पात्र होंगे, दोनों विषय समूह की परीक्षाएं एक ही दिन में अलग – अलग समय पर ली जाएंगी।

mp super 100 exam syllabus 2022 in hindi

Super 100 Exam Paper PDF Download

Previous Year Question PaperPDF
Super 100 Exam 2018Download

एमपी सुपर 100 योजना का लाभ क्या हैं?

मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना के अंतर्गत होने वाली  परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की एक मेरिट सूची जारी की जाएगी। इस योजना के तहत मेरिट सूची में चयनित विद्यार्थियों को शासकीय मल्हाराश्रम उ.मा.वि. इंदौर या शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. भोपाल में 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययन हेतु नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

एमपी सुपर 100 योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को रहने के लिए निःशुल्क छात्रावास, भोजन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

अभी तक भोपाल और इंदौर में सुपर 100 के तहत 612 विद्यार्थियों को जेईई, नीट, सीए व सीएस परीक्षा की तैयारी करने के लिए नि:शुल्क कोचिंग दी जाती है। इसमें 306-306 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है। इसमें बायोलाजी के लिए 151, गणित के लिए 151 और वाणिज्य संकाय के लिए 151 सीटें निर्धारित हैं।

JEE की निःशुल्क कोचिंग-

एमपी सुपर 100 योजना के अंतर्गत गणित संकाय में प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले चयनित विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग करने के लिए प्रतियोगी परीक्षा जैसे IIT-JEE की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग देश / प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध संस्थानों द्वारा प्रदान की जाएगी।

NEET की निःशुल्क कोचिंग-

एमपी सुपर 100 योजना के अंतर्गत विज्ञान संकाय में प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले चयनित विद्यार्थियों को मेडिकल के लिए प्रतियोगी परीक्षा जैसे NEET की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग देश/ प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध संस्थानों द्वारा प्रदान की जाएगी।

CA की निःशुल्क कोचिंग-

एमपी सुपर 100 योजना के अंतर्गत वाणिज्य संकाय में प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले चयनित विद्यार्थियों को चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए प्रतियोगी परीक्षा जैसे CA- फाउंडेशन की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग देश / प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध संस्थानों द्वारा प्रदान की जाएगी।

मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना के अंतर्गत प्रवेश हेतु उपलब्ध सीट्स की सूची

मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना अंतर्गत अगस्त में होने वाले MP Super 100 Exam 2022 में चयनित विद्यार्थियों को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल एवं शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंदौर में अध्ययन हेतु निःशुल्क प्रवेश दिया जाता हैं।

यह आप स्वयं चयन कर सकते हैं कि कक्षा 11वीं, 12वीं में अध्ययन हेतु दोनों शासकीय विद्यालयों में से किस विद्यालय में प्रवेश लेना है। मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना के अंतर्गत दोनों शासकीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु उपलब्ध सीट्स की सूची कुछ इस प्रकार हैं।

विषय समूहशासकीय मल्हारा श्रम उ.मा.वि. (इंदौर)शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. (भोपाल)
गणित5176
जीव विज्ञान5176
वाणिज्य5151
कुल सीट्स153203

लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें

Join Telegram ChannelClick Here
Join WhatsApp Group (7)Click Here
Join Facebook GroupClick Here
माय डेली गाइडेड – होमClick Here

FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : एमपी सुपर 100 परीक्षा 2022 कब होगी?

Ans : म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी न्यू एग्जाम डेट के अनुसार एमपी सुपर 100 परीक्षा 11 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 28 अगस्त को होनी थी।

Q : एमपी सुपर 100 परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड कब आएंगे?

Ans : स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 1 सितंबर 2022 को सुपर 100 परीक्षा के न्यू एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

Q : सुपर 100 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

Ans : इस आर्टिकल में बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करके आप एमपी सुपर 100 परीक्षा 2022 का प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) डाउनलोड कर सकते हैं।

Q : एमपी सुपर 100 परीक्षा 2022 का रिजल्ट कब आएगा? 

Ans : स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 19 सितंबर 2022 को mpsos की ऑफिशियल वेबसाइट पर mp super 100 exam result 2022 जारी कर दिया है।

Q : एमपी सुपर 100 एप्लीकेशन फॉर्म 2022 भरने की लास्ट डेट क्या है?

Ans : मध्यप्रदेश, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा mp super 100 application form 2022 भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई से बढ़ाकर 7 अगस्त 2022 तय की गई है।

Q : एमपी सुपर 100 योजना की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans : एमपी सुपर 100 योजना की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpsos.nic.in है, यहां से आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

Read More :

 एमपी बोर्ड न्यू ब्लूप्रिंट PDF 2023

 एमपी बोर्ड प्रश्न बैंक 2023 PDF

एमपी आईटीआई कॉलेज में प्रवेश कैसे लें?

इस लेख में हमने मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना क्या हैं? लाभ, पात्रता, परीक्षा का पैटर्न एवं एमपी सुपर 100 योजना फॉर्म, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड, रिजल्ट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है इसके अलावा भी यदि आपके मन में MP Super 100 Exam 2022 Last Date से रिलेटेड कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछें।

साथ ही यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ एवं सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें धन्यवाद।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अर्पित है, मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से मैं शिक्षा जगत के समाचार, सरकारी योजनाएं तथा डेली शेयर होने वाली महत्वपूर्ण जानकारियां Share करता हूँ.

50 thoughts on “मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना क्या हैं? | MP Super 100 Yojana Exam 2022 Form, Exam Date, Admit Card, Result In Hindi”

  1. रोहित धाकड़ का फार्म सुपर 100 में भरना रह गया है जिसका रोल नंबर 1241336XX है उसने 10th में 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

    Reply
    • Ramratan जी, आपने बताया कि आपके मित्र रोहित धाकड़ सुपर 100 परीक्षा का फॉर्म नहीं भर पाए हैं। हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आप सुपर 100 परीक्षा का फॉर्म अब 30 जून 2022 तक भर सकते हैं।

      thank you for comment us.

      Reply
        • Dhiraj जी, हां हो सकता है कि एमपी सुपर 100 एग्जाम इलेक्शन की वजह से पोस्टपोन हुए हो या फिर एग्जाम फॉर्म भरने की डेट बढ़ने की वजह से।

          thank you for comment us.

          Reply
  2. मेने सुपर 100 योजना में ऑनलाइन फॉर्म डाला है डेट 14/06/2022 को उसका कोई जवाब नही मिला.

    Reply
    • Rajesh जी, हमें यह जानकर खुशी हुई कि आपने सुपर 100 परीक्षा का फॉर्म भर दिया है अब आप परेशान ना हो , कुछ दिनों में एडमिट कार्ड आ जाएगा। अभी आप परीक्षा की तैयारी करें।

      thank you for comment us.

      Reply
    • Pallavi जी, सुपर 100 एग्जाम में 9th क्लास से भी कुछ क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

      thank you for comment us.

      Reply
    • Ankit जी, सुपर 100 परीक्षा में क्वेश्चन कक्षा नौवीं, दसवीं के पाठ्यक्रम से ही आते हैं। हमने इस आर्टिकल में प्रीवियस ईयर का पेपर डाला है आप उसे देखकर समझ सकते हैं की पेपर कैसा आता है।

      thank you for comment us.

      Reply
  3. मेने 10th में 94.2% नंबर प्रात किए है और सुपर 100 में फॉर्म भी डाला है।
    तैयारी कैसे करे?

    Reply
    • Gokul जी, सुपर 100 परीक्षा में क्वेश्चन कक्षा नौवीं, दसवीं के पाठ्यक्रम से ही आते हैं। हमने इस आर्टिकल में प्रीवियस ईयर का पेपर डाला है आप उसे देखकर सुपर 100 परीक्षा की तैयारी कर सकते है।

      thank you for comment us.

      Reply
    • Ajay जी, हर साल कितने बच्चे फॉर्म फिल करते हैं इस परीक्षा के लिए इसका डाटा विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है।

      thank you for comment us.

      Reply
    • Akshat जी, सुपर 100 एग्जाम के लिए टोटल कितने बच्चों ने अप्लाई किया है इसका डाटा अभी तक विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है।

      thank you for comment us.

      Reply
  4. Super 100 exam clear karne ke baad maths stream me jee coaching ke liye konsi coaching milti h, kya app coaching ka name bata sakte h .

    Reply
    • Ajay जी, सुपर 100 एग्जाम पास करने के बाद गणित संकाय से किस कोचिंग संस्थान में Jee प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी, इसके संबंध में विभाग द्वारा कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।

      thank you for comment us.

      Reply
  5. Arpit sir main sirf aapse itna hi puchhna chahta hu ki 10th me jitne subjects the usme se kis-kis subject ka preparation kare 11th maths science ke liye super 100 yojana ke liye form dala hai

    Reply
    • Prakash जी, आपके प्रीवियस कमेंट में हमने इस क्वेश्चन का आंसर कर दिया है प्लीज चेक।

      thank you for comment us.

      Reply
  6. Arpit sir mujhe sirf yahi puchhna tha ki 10th ki kis-kis subjects ka preparation kare super 100 yojana ke exam dene ke liye
    Maths science me form fill kiya hai
    To maths ke hi question aayenge kya
    Ya fir physics, chemistry, biology, maths, hindi, social science etc.
    Aap batayiye na please
    Kounse subject padhe

    Reply
    • Prakash जी, आपने गणित एवं साइंस संकाय से सुपर 100 एग्जाम फॉर्म भरा है तो आपको सिर्फ फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित एवं बायोलॉजी सब्जेक्ट की तैयारी करना है।

      thank you for comment us.

      Reply
    • Sandeep जी, मध्यप्रदेश सुपर 100 परीक्षा 2020 एवं 2021 में कोविड-19 के कारण नहीं हुई थी।

      thank you for comment us.

      Reply
    • kaushlendra जी, अभी तक तो एमपी सुपर 100 एडमिट कार्ड जारी नहीं किये गए है जब एडमिट कार्ड जारी होंगे तो इस आर्टिकल को अपडेट कर दिया जायेगा एवं हम अपने whatsapp ग्रुप में अपडेट शेयर कर देंगे। 👉 Join Whatsapp Group

      thank you for comment us.

      Reply
    • DHEERAJ KUMAR जी, अभी तक तो एमपी सुपर 100 एग्जाम डेट नहीं आई है जब एग्जाम डेट जारी होगी तो इस आर्टिकल को अपडेट कर दिया जायेगा एवं हम अपने whatsapp ग्रुप में अपडेट शेयर कर देंगे। 👉 Join Whatsapp Group

      thank you for comment us.

      Reply
  7. SIR YOU KNOW HOW MANY STUDENT FILL THE SUPER 100 FROM FOR ADDMISON AND HOW MANY SEETS HAVE AVAILIVAL ON THIS YEAR EXAMINATION AND COCHING SENTER NAME ?? And SIR YOU KNOW HOW MANY SEETS FOR OBC

    Reply
    • DEVENDRA जी, सुपर 100 में कितने छात्रो ने एडमिशन के लिए फॉर्म भरा है अभी इसका कोई डाटा उपलब्ध नहीं है और परीक्षा में कितनी सीटें उपलब्ध हैं इसके बारे में जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल को पढ़े।

      thank you for comment us.

      Reply
    • Sadeep जी, कितने नंबर पर select होंगे इसका कोई पैमाना नहीं है सुपर 100 एग्जाम में मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाता है।

      thank you for comment us.

      Reply
        • Jitendra जी, विभाग द्वारा 18 अगस्त को एग्जाम डेट एवं एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जिसके अनुसार आपका सुपर 100 परीक्षा का पेपर 28 अगस्त 2022 को होगा।

          thank you for comment us.

          Reply
    • YAGYADATT जी, विभाग द्वारा 18 अगस्त को एग्जाम डेट एवं एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जिसके अनुसार आपका सुपर 100 परीक्षा का पेपर 28 अगस्त 2022 को होगा।

      thank you for comment us.

      Reply
  8. Hello Arpit sir,
    I choose biology stream in 11th class I want to ask that which subject’s (Physics Chemistry Biology only ) or (Mathematics Physics Chemistry Biology)questions I have to answered in mp super 100 exam
    Pls guidance me for exam preparation
    With Thanks

    Reply
    • Yashasvi जी, आपने biology संकाय से सुपर 100 का फॉर्म डाला है तो आपको परीक्षा में जीव विज्ञान के (40), केमिस्ट्री के (30) एवं फिजिक्स के (30) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाएंगे।

      thank you for comment us.

      Reply
        • Yashasvi जी, हमें यह जानकर बेहद खुशी हुई, कि आपको हमारे द्वारा शेयर की गई इंफॉर्मेशन से मदद मिली है। इसी प्रकार सुपर 100 एग्जाम संबंधी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिएगा।

          thank you for comment us.

          Reply
    • Kunal जी, मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना में जैसा लाभ मिल रहा है वैसा लाभ अन्य किसी योजना में नहीं है। यदि आपको एजुकेशन से जुड़ी किसी अन्य योजना के बारे में इंफॉर्मेशन चाहिए है तो कमेंट में अवश्य बताएं।

      thank you for comment us.

      Reply
    • Sidhu जी, आपने Maths संकाय से सुपर 100 का फॉर्म डाला है तो आपको परीक्षा में गणित के (40), केमिस्ट्री के (30) एवं फिजिक्स के (30) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाएंगे। हमने इस आर्टिकल में भी सुपर 100 परीक्षा के सिलेबस को अपलोड कर दिया है।

      thank you for comment us.

      Reply
  9. सर सुपर हंड्रेड का जो टेस्ट 28 अगस्त को होना था अब तो 11 सितंबर को होना है इस तरह से तो लेट हो रहा है बच्चे कब पढ़ाई करेंगे और कैसे मैनेज करेंगे कृपया कर बताएं

    Reply
    • Devsharan जी, आपने सही कहा सुपर हंड्रेड एग्जाम डेट जो बढ़ाई जा रही है इस पर स्कूल शिक्षा विभाग को ध्यान देना चाहिए। हमारी सलाह है कि आप कक्षा 11वीं की पढ़ाई जारी रखें, क्योंकि त्रैमासिक एग्जाम भी सितंबर में होने हैं।

      thank you for comment us.

      Reply
  10. सर सुपर हंड्रेड का जो टेस्ट 11 सितंबर 2022 को एमपी का हुआ है उसका रिजल्ट कब आएगा कृपया कर बताएं

    Reply
    • Devsharan जी, बहुत जल्द मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) द्वारा एमपी सुपर 100 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा, जैसे ही कोई अपडेट मिलेगी ग्रुप पर शेयर कर देंगे.

      thank you for comment us.

      Reply
    • Balram जी, हमें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि आपके लिए एमपी लैपटॉप योजना के संबंध में हमारे द्वारा शेयर की गई जानकारी उपयोगी रही है।

      thank you for comment us.

      Reply

Leave a Comment