MP Super 100 Exam 2023 In Hindi : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एमपी सुपर 100 योजना के अंतर्गत ली जाने वाली सुपर 100 परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को भोपाल और इंदौर के सबसे प्रसिद्ध सरकारी स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययन हेतु नि:शुल्क प्रवेश दिया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको mp super 100 exam 2023 का फॉर्म भरना होगा।
नमस्कार दोस्तों, आज हम इस लेख के माध्यम से आपको मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना क्या हैं? लाभ, पात्रता, परीक्षा का सिलेबस, पैटर्न एवं एमपी सुपर 100 योजना फॉर्म, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड आदि के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाले हैं। यदि आप भी MP Super 100 Exam 2023 Last Date बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बने रहे।
Highlight- MP Super 100 Yojana Exam 2023 In Hindi
योजना का नाम | मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना |
योजना की शुरुआत | मध्यप्रदेश सरकार द्वारा |
लेख विषय | MP Super 100 Exam 2023 |
शैक्षणिक सत्र | 2023-24 |
लाभार्थी | 10वीं पास विद्यार्थी |
लाभ | कक्षा 11वीं, 12वीं में निःशुल्क अध्ययन तथा छात्रावास |
आवेदन की लास्ट डेट | 15 जून 2023 |
सुपर 100 एग्जाम डेट | 2 एवं 3 जुलाई 2023 |
सुपर 100 एडमिट कार्ड | 24 जून 2023 (जारी) |
ऑफिशियल वेबसाइट | mpsos.nic.in |
मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना क्या हैं? (Super 100 Yojana Kya Hai)
एमपी सुपर 100 योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की गई थी, इस योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिषत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को इंदौर और भोपाल के सबसे प्रसिद्ध शासकीय विद्यालयों में 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययन हेतु नि:शुल्क एडमिशन दिया जाता है।
इसके अलावा निवास हेतु छात्रावास, भोजन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे IIT-JEE / NEET / CA- फाउंडेशन आदि की तैयारी करने हेतु प्रदेश के सबसे श्रेष्ठ कोचिंग संस्थान में चयनित विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है।
एमपी सुपर 100 योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को एक एग्जाम देना होता है इस एग्जाम के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जाता है। योजना के तहत गणित, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में प्रवेश हेतु एमपी सुपर 100 एग्जाम में सर्वाधिक अंक लाने वाले, तीनों संकाय से 100 – 100 विद्यार्थियों का चयन कर रिजल्ट के रूप में एक मेरिट सूची जारी की जाती है।
सुपर 100 योजना हेतु पात्रता क्या हैं? (Eligibility)
सुपर 100 योजना का फार्म केवल एमपीबीएसई द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शासकीय विद्यालयों से उत्तीर्ण 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सुपर 100 योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं।
● एमपी सुपर 100 योजना में सीबीएससी बोर्ड या किसी अन्य बोर्ड के विद्यार्थी आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगे।
● एमपी सुपर 100 योजना में शासकीय विद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थी पात्र होंगे।
● एमपी सुपर 100 योजना में मध्यप्रदेश राज्य के स्थाई निवासी एवं एमपी बोर्ड में अध्ययनरत विद्यार्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।
सुपर 100 एप्लीकेशन फॉर्म (Super 100 Application Form 2023 Last Date)
सुपर 100 योजना के अंतर्गत न्यू एडमिशन के संबंध में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए हाल ही में मध्यप्रदेश, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं, विभाग द्वारा 6 जून 2023 को जारी संशोधित आदेश के अनुसार इस वर्ष एमपी सुपर 100 परीक्षा फार्म भरने की लास्ट डेट बढ़ाकर 15 जून 2023 कर दी गई हैं, पहले इसकी अंतिम डेट 10 जून 2023 तय की गई थीं।
सुपर 100 परीक्षा में शामिल होने के लिए मेधावी विद्यार्थियों को म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सुपर 100 योजना का फॉर्म भरना होगा। विद्यार्थी एमपी सुपर हंड्रेड योजना के आवेदन फॉर्म 1 जून से 15 जून 2023 तक भर सकते हैं।
सुपर 100 एग्जाम डेट (super 100 Exam Date 2023)
मध्यप्रदेश, लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा एमपी सुपर 100 एग्जाम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 2023-24 में प्रवेश हेतु विभाग द्वारा mp super 100 exam date 2023 घोषित कर दी गई है। विभाग द्वारा 6 जून 2023 को जारी संशोधित आदेश के अनुसार इस वर्ष एमपी सुपर 100 योजना के तहत JEE की परीक्षा 2 जुलाई 2023 (रविवार) को एवं NEET की परीक्षा 3 जुलाई 2023 (रविवार) को पहली पाली में और CLAT की परीक्षा 3 जुलाई 2023 (रविवार) को दूसरी पाली में ली जायेगी।
Subject Group | Super Exam Date 2023 |
---|---|
JEE | 2 जुलाई 2023 (रविवार) |
NEET | 3 जुलाई 2023 (रविवार) |
CLAT | 3 जुलाई 2023 (रविवार) |
सुपर 100 परीक्षा एडमिट कार्ड (Super 100 Exam Admit Card 2023)
एमपी सुपर 100 योजना के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली परीक्षा में बैठने के लिए आपके पास एडमिट कार्ड होना आवश्यक है। यह एडमिट कार्ड आपको MPSOS की ऑफिसियल वेबसाइट से मिल जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित होने वाली MP Super 100 Exam 2023 के एडमिट कार्ड 24 जून 2023 को जारी कर दिए गए हैं।
एमपी सुपर 100 परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
स्टेप-1 म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको “रुक जाना नहीं” योजना का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Direct Link: mpsos.mponline.gov.in
जैसे ही आप ऊपर दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने कुछ इस प्रकार का एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
स्टेप-2 इसके बाद आप SERVICES वाले बटन पर क्लिक कर देना हैं। SERVICES वाले बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
स्टेप-3 अब आपको Super 100 Examination Form 2023 के नीचे एडमिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दे। क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
स्टेप-4 अब सुपर “100” हेतु प्रवेश परीक्षा वर्ष, 2023 प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने के लिए तीन बॉक्स दिखाई देंगे जिसमें आपको कुछ इंफॉर्मेशन भरनी होगी।
Join Groupपहले वाले बॉक्स में एप्लीकेशन नंबर या कक्षा 10वीं का रोल नंबर, दूसरे वाले बॉक्स में जन्मतिथि तथा तीसरे वाले बॉक्स में कैप्चर कोड डाल देना है।
स्टेप-5 इसके बाद आपको Search के बटन पर क्लिक कर देना है, Search के बटन पर क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने आ जाएगा जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं।
इस प्रकार आप ऊपर बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करके एमपी सुपर 100 एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।
सुपर 100 परीक्षा का सिलेबस (Super 100 Exam Syllabus 2023)
एमपी सुपर 100 एग्जाम के परीक्षा सिलेबस की बात करें तो इस परीक्षा में कक्षा 10वीं के सिलेबस से ही प्रश्न पूछे जाते हैं। नीचे दी गई टेबल के माध्यम से आप एमपी सुपर 100 परीक्षा का सिलेबस देख सकते हैं।
सुपर 100 परीक्षा का पैटर्न (Super 100 Exam Pattern 2023)
एमपी सुपर 100 एग्जाम के परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में 100 अंक के वैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे, प्रत्येक प्रश्न एक – एक अंक के होंगे। इन सभी विकल्पों का उत्तर विद्यार्थियों को ओएमआर शीट के माध्यम से देना होगा तथा 50 अंक एमपी बोर्ड परीक्षा में प्राप्त हुए प्रतिशत के अनुसार दिए जाएंगे। इस प्रकार एमपी सुपर 100 परीक्षा में कुल 150 अंक निर्धारित किए गए हैं।
एमपी सुपर 100 योजना के अंतर्गत अलग – अलग समूह जैसे गणित, विज्ञान और कॉमर्स संकाय में प्रवेश हेतु अलग – अलग परीक्षाएं ली जायेंगी। इस योजना के अंतर्गत एक विद्यार्थी अधिकतम 2 विषय समूह की परीक्षा देने के लिए पात्र होंगे, दोनों विषय समूह की परीक्षाएं एक ही दिन में अलग – अलग समय पर ली जाएंगी।
सुपर 100 योजना का लाभ क्या हैं? (Benefits)
मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना के अंतर्गत होने वाली परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की एक मेरिट सूची जारी की जाएगी। इस योजना के तहत मेरिट सूची में चयनित विद्यार्थियों को शासकीय मल्हाराश्रम उ.मा.वि. इंदौर या शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. भोपाल में 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययन हेतु नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा।
एमपी सुपर 100 योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को रहने के लिए निःशुल्क छात्रावास, भोजन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
अभी तक भोपाल और इंदौर में सुपर 100 के तहत 612 विद्यार्थियों को जेईई, नीट, सीए व सीएस परीक्षा की तैयारी करने के लिए नि:शुल्क कोचिंग दी जाती है। इसमें 306-306 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है। इसमें बायोलाजी के लिए 151, गणित के लिए 151 और वाणिज्य संकाय के लिए 151 सीटें निर्धारित हैं।
● JEE की निःशुल्क कोचिंग-
एमपी सुपर 100 योजना के अंतर्गत गणित संकाय में प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले चयनित विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग करने के लिए प्रतियोगी परीक्षा जैसे IIT-JEE की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग देश / प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध संस्थानों द्वारा प्रदान की जाएगी।
● NEET की निःशुल्क कोचिंग-
एमपी सुपर 100 योजना के अंतर्गत विज्ञान संकाय में प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले चयनित विद्यार्थियों को मेडिकल के लिए प्रतियोगी परीक्षा जैसे NEET की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग देश/ प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध संस्थानों द्वारा प्रदान की जाएगी।
● CA की निःशुल्क कोचिंग-
एमपी सुपर 100 योजना के अंतर्गत वाणिज्य संकाय में प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले चयनित विद्यार्थियों को चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए प्रतियोगी परीक्षा जैसे CA- फाउंडेशन की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग देश / प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध संस्थानों द्वारा प्रदान की जाएगी।
Super 100 Exam Paper PDF Download
Previous Year Question Paper | |
Super 100 Exam 2018 | Download |
मध्यप्रदेश सुपर हंड्रेड योजना के अंतर्गत प्रवेश हेतु उपलब्ध सीट्स की सूची
मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना अंतर्गत अगस्त में होने वाले MP Super 100 Exam 2023 में चयनित विद्यार्थियों को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल एवं शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंदौर में अध्ययन हेतु निःशुल्क प्रवेश दिया जाता हैं।
यह आप स्वयं चयन कर सकते हैं कि कक्षा 11वीं, 12वीं में अध्ययन हेतु दोनों शासकीय विद्यालयों में से किस विद्यालय में प्रवेश लेना है। मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना के अंतर्गत दोनों शासकीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु उपलब्ध सीट्स की सूची कुछ इस प्रकार हैं।
विषय समूह | शासकीय मल्हारा श्रम उ.मा.वि. (इंदौर) | शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. (भोपाल) |
गणित | 51 | 51 |
जीव विज्ञान | 51 | 52 |
वाणिज्य | 50 | 50 |
कुल सीट्स | 152 | 153 |
लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें
Join Telegram Channel | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Facebook Group | Click Here |
माय डेली गाइडेड – होम | Click Here |
FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q : एमपी सुपर 100 परीक्षा 2023 कब होगी?
Ans : म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी एग्जाम डेट के अनुसार एमपी सुपर 100 परीक्षा में 2 एवं 3 जुलाई 2023 को आयोजित की जाएगी।
Q : एमपी सुपर 100 परीक्षा 2023 एडमिट कार्ड कब आएंगे?
Ans : स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 24 जून 2023 को सुपर 100 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
Q : सुपर 100 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
Ans : इस आर्टिकल में बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करके आप एमपी सुपर 100 परीक्षा 2023 का प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) डाउनलोड कर सकते हैं।
Q : एमपी सुपर 100 एप्लीकेशन फॉर्म 2023 भरने की लास्ट डेट क्या है?
Ans : मध्यप्रदेश, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा mp super 100 application form 2023 भरने की लास्ट डेट 15 जून 2023 तय की गई है।
Q : एमपी सुपर 100 योजना की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
Ans : एमपी सुपर 100 योजना की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpsos.nic.in है, यहां से आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
Read More :
● मध्यप्रदेश शैक्षणिक कैलेंडर 2023-24
● मध्यप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना क्या हैं?
इस लेख में हमने मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना क्या हैं? लाभ, पात्रता, परीक्षा का सिलेबस, पैटर्न एवं एमपी सुपर 100 योजना फॉर्म, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है इसके अलावा भी यदि आपके मन में MP Super 100 Exam 2023 Last Date से रिलेटेड कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछें।
साथ ही यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ एवं सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें धन्यवाद।
रोहित धाकड़ का फार्म सुपर 100 में भरना रह गया है जिसका रोल नंबर 1241336XX है उसने 10th में 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
Ramratan जी, आपने बताया कि आपके मित्र रोहित धाकड़ सुपर 100 परीक्षा का फॉर्म नहीं भर पाए हैं। हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आप सुपर 100 परीक्षा का फॉर्म अब 30 जून 2022 तक भर सकते हैं।
thank you for comment us.
Hi sir kya exam date election ki vajah se aage badai gai he
Dhiraj जी, हां हो सकता है कि एमपी सुपर 100 एग्जाम इलेक्शन की वजह से पोस्टपोन हुए हो या फिर एग्जाम फॉर्म भरने की डेट बढ़ने की वजह से।
thank you for comment us.
Hello sir ye paper hoga kaha
Aravind जी, एमपी सुपर 100 की परीक्षा प्रत्येक जिले के एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित कराई जाती है। एग्जाम सेंटर की जानकारी आपको एडमिट कार्ड आने पर भी पता चल जाएगी।
thank you for comment us.
मेने सुपर 100 योजना में ऑनलाइन फॉर्म डाला है डेट 14/06/2022 को उसका कोई जवाब नही मिला.
Rajesh जी, हमें यह जानकर खुशी हुई कि आपने सुपर 100 परीक्षा का फॉर्म भर दिया है अब आप परेशान ना हो , कुछ दिनों में एडमिट कार्ड आ जाएगा। अभी आप परीक्षा की तैयारी करें।
thank you for comment us.
Class 9 ke bhi questions honge? Super 100 exam me physics chemistry ke?
Pallavi जी, सुपर 100 एग्जाम में 9th क्लास से भी कुछ क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
thank you for comment us.
प्लीज आपके कुछ questions super 100 ke bata dijiye ga please
Ankit जी, सुपर 100 परीक्षा में क्वेश्चन कक्षा नौवीं, दसवीं के पाठ्यक्रम से ही आते हैं। हमने इस आर्टिकल में प्रीवियस ईयर का पेपर डाला है आप उसे देखकर समझ सकते हैं की पेपर कैसा आता है।
thank you for comment us.
मेने 10th में 94.2% नंबर प्रात किए है और सुपर 100 में फॉर्म भी डाला है।
तैयारी कैसे करे?
Gokul जी, सुपर 100 परीक्षा में क्वेश्चन कक्षा नौवीं, दसवीं के पाठ्यक्रम से ही आते हैं। हमने इस आर्टिकल में प्रीवियस ईयर का पेपर डाला है आप उसे देखकर सुपर 100 परीक्षा की तैयारी कर सकते है।
thank you for comment us.
Aapke anusar har saal kitne forms fill ho jate h . Please replay
Ajay जी, हर साल कितने बच्चे फॉर्म फिल करते हैं इस परीक्षा के लिए इसका डाटा विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है।
thank you for comment us.
Sir supar 100 exam ke liye total kitne bacche apply karenge
Akshat जी, सुपर 100 एग्जाम के लिए टोटल कितने बच्चों ने अप्लाई किया है इसका डाटा अभी तक विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है।
thank you for comment us.
Super 100 exam clear karne ke baad maths stream me jee coaching ke liye konsi coaching milti h, kya app coaching ka name bata sakte h .
Ajay जी, सुपर 100 एग्जाम पास करने के बाद गणित संकाय से किस कोचिंग संस्थान में Jee प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी, इसके संबंध में विभाग द्वारा कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।
thank you for comment us.
Arpit sir main sirf aapse itna hi puchhna chahta hu ki 10th me jitne subjects the usme se kis-kis subject ka preparation kare 11th maths science ke liye super 100 yojana ke liye form dala hai
Prakash जी, आपके प्रीवियस कमेंट में हमने इस क्वेश्चन का आंसर कर दिया है प्लीज चेक।
thank you for comment us.
Arpit sir mujhe sirf yahi puchhna tha ki 10th ki kis-kis subjects ka preparation kare super 100 yojana ke exam dene ke liye
Maths science me form fill kiya hai
To maths ke hi question aayenge kya
Ya fir physics, chemistry, biology, maths, hindi, social science etc.
Aap batayiye na please
Kounse subject padhe
Prakash जी, आपने गणित एवं साइंस संकाय से सुपर 100 एग्जाम फॉर्म भरा है तो आपको सिर्फ फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित एवं बायोलॉजी सब्जेक्ट की तैयारी करना है।
thank you for comment us.
Arpit ji kya 2021 ka exam paper ni mil payega
Sandeep जी, मध्यप्रदेश सुपर 100 परीक्षा 2020 एवं 2021 में कोविड-19 के कारण नहीं हुई थी।
thank you for comment us.
sir admit card kab tk aayege
kaushlendra जी, अभी तक तो एमपी सुपर 100 एडमिट कार्ड जारी नहीं किये गए है जब एडमिट कार्ड जारी होंगे तो इस आर्टिकल को अपडेट कर दिया जायेगा एवं हम अपने whatsapp ग्रुप में अपडेट शेयर कर देंगे। 👉 Join Whatsapp Group
thank you for comment us.
exam date bataiye sir kab hoga super 100 exam
DHEERAJ KUMAR जी, अभी तक तो एमपी सुपर 100 एग्जाम डेट नहीं आई है जब एग्जाम डेट जारी होगी तो इस आर्टिकल को अपडेट कर दिया जायेगा एवं हम अपने whatsapp ग्रुप में अपडेट शेयर कर देंगे। 👉 Join Whatsapp Group
thank you for comment us.
SIR YOU KNOW HOW MANY STUDENT FILL THE SUPER 100 FROM FOR ADDMISON AND HOW MANY SEETS HAVE AVAILIVAL ON THIS YEAR EXAMINATION AND COCHING SENTER NAME ?? And SIR YOU KNOW HOW MANY SEETS FOR OBC
DEVENDRA जी, सुपर 100 में कितने छात्रो ने एडमिशन के लिए फॉर्म भरा है अभी इसका कोई डाटा उपलब्ध नहीं है और परीक्षा में कितनी सीटें उपलब्ध हैं इसके बारे में जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल को पढ़े।
thank you for comment us.
Super 100 me 100 me se kitane nambar par select honge
Sadeep जी, कितने नंबर पर select होंगे इसका कोई पैमाना नहीं है सुपर 100 एग्जाम में मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाता है।
thank you for comment us.
Admit card kab aayaga
Jitendra जी, विभाग द्वारा 18 अगस्त को एग्जाम डेट एवं एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जिसके अनुसार आपका सुपर 100 परीक्षा का पेपर 28 अगस्त 2022 को होगा।
thank you for comment us.
Super 100mp ki Exzam date Kb h admit card Kb tk aayega
YAGYADATT जी, विभाग द्वारा 18 अगस्त को एग्जाम डेट एवं एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जिसके अनुसार आपका सुपर 100 परीक्षा का पेपर 28 अगस्त 2022 को होगा।
thank you for comment us.
Hello Arpit sir,
I choose biology stream in 11th class I want to ask that which subject’s (Physics Chemistry Biology only ) or (Mathematics Physics Chemistry Biology)questions I have to answered in mp super 100 exam
Pls guidance me for exam preparation
With Thanks
Yashasvi जी, आपने biology संकाय से सुपर 100 का फॉर्म डाला है तो आपको परीक्षा में जीव विज्ञान के (40), केमिस्ट्री के (30) एवं फिजिक्स के (30) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
thank you for comment us.
Thank you very much sir for your precious guidance. I hope I receive your further guidance also🙏
Yashasvi जी, हमें यह जानकर बेहद खुशी हुई, कि आपको हमारे द्वारा शेयर की गई इंफॉर्मेशन से मदद मिली है। इसी प्रकार सुपर 100 एग्जाम संबंधी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिएगा।
thank you for comment us.
Sir Mai ab form nhi Bhar sakta hu.ya koi aur koi yojna ho is tarah Ki to batahiye please
Kunal जी, मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना में जैसा लाभ मिल रहा है वैसा लाभ अन्य किसी योजना में नहीं है। यदि आपको एजुकेशन से जुड़ी किसी अन्य योजना के बारे में इंफॉर्मेशन चाहिए है तो कमेंट में अवश्य बताएं।
thank you for comment us.
sir mene math stream se form bhara hai ,To me kis kis subject ki taiyari Karu pls sir guide kijiye mujhe
Sidhu जी, आपने Maths संकाय से सुपर 100 का फॉर्म डाला है तो आपको परीक्षा में गणित के (40), केमिस्ट्री के (30) एवं फिजिक्स के (30) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाएंगे। हमने इस आर्टिकल में भी सुपर 100 परीक्षा के सिलेबस को अपलोड कर दिया है।
thank you for comment us.
सर सुपर हंड्रेड का जो टेस्ट 28 अगस्त को होना था अब तो 11 सितंबर को होना है इस तरह से तो लेट हो रहा है बच्चे कब पढ़ाई करेंगे और कैसे मैनेज करेंगे कृपया कर बताएं
Devsharan जी, आपने सही कहा सुपर हंड्रेड एग्जाम डेट जो बढ़ाई जा रही है इस पर स्कूल शिक्षा विभाग को ध्यान देना चाहिए। हमारी सलाह है कि आप कक्षा 11वीं की पढ़ाई जारी रखें, क्योंकि त्रैमासिक एग्जाम भी सितंबर में होने हैं।
thank you for comment us.
सर सुपर हंड्रेड का जो टेस्ट 11 सितंबर 2022 को एमपी का हुआ है उसका रिजल्ट कब आएगा कृपया कर बताएं
Devsharan जी, बहुत जल्द मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) द्वारा एमपी सुपर 100 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा, जैसे ही कोई अपडेट मिलेगी ग्रुप पर शेयर कर देंगे.
thank you for comment us.
bahut hi upyogi jankari hai.. es tarah detail me jaankari dene ke liye dhanywad
Balram जी, हमें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि आपके लिए एमपी लैपटॉप योजना के संबंध में हमारे द्वारा शेयर की गई जानकारी उपयोगी रही है।
thank you for comment us.
Sir maine super 100 exam 2023 ka form fill Kiya h or 3july ko mera exam h Maine biology subject li h but problem ye h ki mai apna form khud se fill to kr li hu but aapke dvara btayi Jane vali link se apna admit card download krti hu to usme search krne pr.. Web page is not remainder btata h ab mai kya kru mujhe sajhh nhi aa rha Aisa kyu ho rha h …..
Ayushi जी, अभी सुपर 100 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं, जब जारी किए जाएंगे तो इस आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा और यदि फिर भी आपको कोई समस्या आए तो आप हमसे व्हाट्सएप (7869572036) पर कांटेक्ट कर सकती है।
thank you for comment us.