कक्षा 3 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल जारी | MP Class 3 to 8 Half Yearly Exam Time Table 2025, PDF Download

MP Class 3 to 8 Half Yearly Exam Time Table 2025 : मध्यप्रदेश, राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वारा एमपी कक्षा 3 से 8 तक की अर्धवार्षिक परीक्षा संबंधी निर्देश एवं शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसमें कक्षा 3, 4, 5, 6, 7 एवं कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए भी अर्धवार्षिक परीक्षा 2025 समय सारणी की जानकारी दी गई है। यह परीक्षा 24 नवंबर से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं का संचालन राज्य के सभी सरकारी, अशासकीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में समान रूप से किया जाएगा।

इस लेख के माध्यम से हम आपको एमपी कक्षा 3 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2025-26 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। यहाँ आप जानेंगे कि अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल कब जारी होगा, परीक्षा के लिए ब्लूप्रिंट और परीक्षा पैटर्न क्या रहेगा, तथा MP Class 3rd to 8th Half Yearly Exam Time Table 2025-26 को ऑनलाइन कैसे देखें या डाउनलोड करें, इसकी स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी भी दी गई है।

MP Class 3 to 8 Half Yearly Exam Time Table 2025

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Table of Contents

Highlight- MP Class 3 to 8 Half Yearly Exam Time Table 2025

संबंधित विभागराज्य शिक्षा केंद्र (RSK), मध्यप्रदेश
लेख विषयकक्षा 3 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2025
शैक्षणिक सत्र2025-26
कक्षा3 से 8 तक
अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल6 नवंबर 2025 (जारी)
कक्षा 3 से 5 की परीक्षा24 नवंबर से 28 नवंबर 2025
कक्षा 6 से 8 की परीक्षा24 नवंबर से 29 नवंबर 2025
टाइम टेबल पीडीएफउपलब्ध है
ऑफिसियल वेबसाइटwww.rskmp.in

एमपी कक्षा 3 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2025 – MP Class 3 to 8 Ardhvarshik Pariksha Time Table 2025

मध्यप्रदेश, राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वारा एमपी कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 6 नवंबर 2025 को अर्धवार्षिक परीक्षा 2025 के संबंध में टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जारी टाइम टेबल के अनुसार सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 24 नवंबर से 29 नवंबर 2025 तक एक साथ आयोजित कराई जाएंगी।

सरकारी स्कूलों में पेपर राज्य शिक्षा केंद्र से आएंगे जिन्हें प्रिंट करके या फोटो कॉपी करा कर सरकारी स्कूलों में वितरित किया जाएगा। जबकि प्राइवेट स्कूल विद्यालय स्तर पर अपने पेपर खुद बनाएंगे।

अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसाओं के आधार पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। अर्थात अर्द्धवार्षिक परीक्षा में विद्यार्थियों को रटंत अधिगम के आधार पर तार्किक प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके आधार पर ही विद्यार्थियों का मूल्यांकन

कक्षा 3 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा का समय क्या है – Class 3 to 8 Half Yearly Exam Time 2025

RSK द्वारा जारी अर्धवार्षिक परीक्षा 2025 समय सारणी के अनुसार कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा का समय सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा, पेपर हल करने के लिए विद्यार्थियों को कुल 02 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा।

इसी प्रकार कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा का समय दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा, पेपर हल करने के लिए विद्यार्थियों को कुल 02 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा।

कक्षा 3 से 5 अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल – Class 3 to 8 Half Yearly Exam Time Table 2025

दिनांक व दिनविषय
24/11/25
(सोमवार)
प्रथम भाषा- हिन्दी (अंग्रेजी, उर्दू, मराठी आदि माध्यम के लिए)
25/11/25
(मंगलवार)
गणित अथवा संगीत (दृष्टिबांधियो हेतु)
26/11/25
(बुधवार)
द्वितीय भाषा- अंग्रेजी (जिनकी प्रथम भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी हैं)
अथवा हिन्दी (जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी हैं)
27/11/25
(गुरुवार)
पर्यावरण अध्ययन
28/11/25
(शुक्रवार)
अतिरिक्त (वैकल्पिक) भाषा- उर्दू, हिन्दी आदि*

नोट- ● दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अनुसार, निशक्त विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय और लेखक की सुविधा प्रदान की जाएगी।

● यदि विद्यार्थी पहली भाषा के रूप में हिंदी/उर्दू/मराठी का चयन करते हैं, तो दूसरी भाषा अंग्रेजी होगी। वहीं, पहली भाषा अंग्रेजी चुनने पर दूसरी भाषा हिंदी रखना अनिवार्य है।

● अतिरिक्त भाषा वैकल्पिक होगी।

● परीक्षा अवधि में यदि कोई स्थानीय या अन्य अवकाश घोषित होता है, तो भी परीक्षा निर्धारित समय-सारणी के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।

कक्षा 6 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल – Class 6 to 8 Half Yearly Exam Time Table 2025

दिनांक व दिनविषय
24/11/25
(सोमवार)
प्रथम भाषा- हिन्दी (अंग्रेजी, उर्दू, मराठी आदि माध्यम के लिए)
25/11/25
(मंगलवार)
गणित अथवा संगीत (दृष्टिबांधियो हेतु)
26/11/25
(बुधवार)
द्वितीय भाषा- अंग्रेजी (जिनकी प्रथम भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी हैं)
अथवा हिन्दी (जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी हैं)
27/11/25
(गुरुवार)
विज्ञान
28/11/25
(शुक्रवार)
तृतीय भाषा- संस्कृत (हिन्दी, उर्दू, मराठी आदि माध्यम के लिए)
29/11/25
(शनिवार)
सामाजिक विज्ञान

नोट- दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अनुसार निशक्त विद्यार्थियों को निर्देशानुसार अतिरिक्त समय और लेखक की सुविधा दी जाएगी।

● यदि प्रथम भाषा हिंदी, उर्दू या मराठी चुनी जाती है तो द्वितीय भाषा अंग्रेजी रखना अनिवार्य होगा, और यदि प्रथम भाषा अंग्रेजी है तो द्वितीय भाषा हिंदी रखना अनिवार्य होगा।

● यदि प्रथम भाषा उर्दू या मराठी हो तो तृतीय भाषा के रूप में हिंदी का चयन अनिवार्य है।

● परीक्षा अवधि में यदि कोई स्थानीय या अन्य अवकाश घोषित होता है, तो भी परीक्षा निर्धारित समय-सारणी के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।

कक्षा 3 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड कैसे करें – Class 3 to 8 Ardhvarshik Pariksha Time Table PDF Download 2025

विद्यार्थी और शिक्षक RSK द्वारा जारी कक्षा 3 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2025 पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दी गई टेबल में कक्षा के सामने Download लिंक पर क्लिक करना होगा।

कक्षा 3 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2025PDF डाउनलोड लिंक
कक्षा 3, 4, 5 हेतु अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2025 (All Subjects)Download
कक्षा 6, 7, 8 हेतु अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2025 (All Subjects)Download

कक्षा 3 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा पैटर्नClass 6 to 8 Half Yearly Exam Pattern 2025

RSK द्वारा कक्षा 3 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा पैटर्न (अंक विभाजन) 2025-25 जारी कर दिया गया है, जो इस प्रकार है-

प्रश्नों का विवरण व अंक विभाजनकुल प्रश्न संख्यापूर्णांक
विषय के कौशल / लर्निंग आउटकम्स आधारित प्रश्न
● बहुविकल्पीय (5 प्रश्न x 1 अंक = 5 अंक)
● रिक्त स्थान (5 प्रश्न x 1 अंक = 5 अंक)
● अति लघुत्तरीय- (6 प्रश्न x 2 अंक = 12 अंक)
● लघुत्तरीय- (6 प्रश्न x 3 अंक = 18 अंक)
● दीर्घ उत्तरीय- (4 प्रश्न x 5 अंक = 20 अंक)
2660

कक्षा 3 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा ब्लूप्रिंट Class 6 to 8 Half Yearly Exam Blueprint 2025

RSK द्वारा कक्षा 3 से 8 एमपी अर्धवार्षिक परीक्षा हेतु ब्लूप्रिंट 2025-26 जारी कर दिया गया है, जो इस प्रकार है-

प्रश्न क्र.प्रश्न का प्रकारकौशलकठिनाई स्तरअंक अधिकभार
1.MCQ1 अंक
2.MCQ1 अंक
3.MCQ1 अंक
4.MCQ1 अंक
5.MCQ1 अंक
6.FIB1 अंक
7.FIB1 अंक
8.FIB1 अंक
9.FIB1 अंक
10.FIB1 अंक
11.VSA2 अंक
12.VSA2 अंक
13.VSA2 अंक
14.VSA2 अंक
15.VSA2 अंक
16.VSA2 अंक
17.SA3 अंक
18.SA3 अंक
19.SA3 अंक
20.SA3 अंक
21.SA3 अंक
22.SA3 अंक
23.LA5 अंक
24.LA5 अंक
25.LA5 अंक
26.LA5 अंक

● परीक्षा पैटर्न और प्रश्नपत्र संरचना –

RSK द्वारा जारी PDF के अनुसार परीक्षा पत्र में चार शैक्षणिक कौशल स्तरों (Learning Domains) को शामिल किया गया है –

स्तरविवरणप्रतिशत
Knowledge / Rememberingज्ञान या याददाश्त आधारित प्रश्न20%
Understandingसमझ पर आधारित प्रश्न50%
Applyingव्यावहारिक उपयोग आधारित प्रश्न20%
HOTS (High Order Thinking Skills)विश्लेषणात्मक और रचनात्मक सोच10%

इसके साथ प्रश्नों को कठिनाई स्तर के अनुसार तीन वर्गों में बाँटा गया है:

  • Easy (आसान): 20%
  • Average (मध्यम): 50%
  • Difficult (कठिन): 30%

● प्रश्नों के प्रकार (Question Types)

परीक्षा प्रश्नपत्र में निम्न प्रकार के प्रश्न शामिल किए जाएंगे –

  1. MCQ- Multiple Choice Questions (बहुविकल्पीय प्रश्न)
  2. FIB- Fill in the Blanks (रिक्त स्थान भरें)
  3. VSA- Very Short Answer (बहुत छोटे उत्तर)
  4. SA- Short Answer (छोटे उत्तर)
  5. LA- Long Answer (लंबे उत्तर)

प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र में कुल 26 प्रश्न होंगे, जो अलग-अलग कठिनाई और सोच स्तर के आधार पर तैयार किए जाएंगे।

कक्षा 3 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देशClass 6 to 8 Half Yearly Exam 2025 Instructions

मध्यप्रदेश, राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वारा शासकीय एवं अशासकीय शालाओं को शैक्षणिक सत्र 2025- 26 में अध्ययनरत कक्षा 3 से 5 एवं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षा 2025 आयोजित कराने हेतु दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, जो इस प्रकार है।

● सभी विद्यालयों में परीक्षा तिथियाँ एक समान रहेंगी।

● अनुपस्थित विद्यार्थियों के लिए पुनः परीक्षा नहीं होगी।

● परीक्षा की गोपनीयता और पारदर्शिता बनाना विद्यालय की जिम्मेदारी होगी।

● प्रश्नपत्र निर्धारित सीखने के स्तर (Learning Outcomes) पर आधारित होंगे।

● विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका विद्यालय में सुरक्षित रखी जाएगी।

● परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारियाँ-

परीक्षा संचालन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए विभाग ने विद्यालयों और अधिकारियों को कुछ जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं –

  1. विद्यालय प्रमुख (Principal):
    • परीक्षा समय पर कराना,
    • प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाए रखना,
    • उपस्थित विद्यार्थियों की उपस्थिति रिपोर्ट संधारित करना।
  2. शिक्षक:
    • प्रश्नपत्र निर्माण में सहायता,
    • उत्तर पुस्तिका जांच और परिणाम तैयार करना।
  3. ब्लॉक एवं जिला शिक्षा अधिकारी:
    • संपूर्ण मॉनिटरिंग,
    • स्कूलों को दिशा-निर्देश देना और रिपोर्टिंग कार्य।

कक्षा 3 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया – Class 6 to 8 Half Yearly Exam Evaluation Process 2025

  • उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर शिक्षकों द्वारा ही किया जाएगा।
  • परीक्षा परिणाम RSK (rskmp.in) पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
  • मूल्यांकन के बाद विषयवार विश्लेषण (Subject-wise Analysis) करना अनिवार्य है ताकि विद्यार्थियों की सीखने की स्थिति का आंकलन हो सके।
  • प्राप्त अंकों को Progress Card में दर्ज किया जाएगा।

FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : MP Board कक्षा 3 से 8 की अर्धवार्षिक परीक्षा 2025 कब होगी?

Ans : मध्यप्रदेश बोर्ड की कक्षा 3 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा 24 नवंबर 2025 से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।

Q : MP Board Half Yearly Exam 2025 का टाइम टेबल कहाँ देख सकते हैं?

Ans : विद्यार्थी और शिक्षक RSK की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाकर या शिक्षा विभाग द्वारा जारी टाइम टेबल PDF हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से डाउनलोड करके देख सकते हैं।

Q : कक्षा 3 से 5 और 6 से 8 की परीक्षा का समय क्या रहेगा?

Ans : कक्षा 3 से 5: सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक,
कक्षा 6 से 8: दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे तक.

Q : एमपी कक्षा 5वीं, 8वीं अर्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस क्या है?

Ans : मध्यप्रदेश, राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार अर्धवार्षिक परीक्षा में 30 अक्टूबर 2025 तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे।

Q : एमपी कक्षा 5वीं, 8वीं अर्धवार्षिक परीक्षा का पैटर्न एवं ब्लू प्रिंट क्या है?

Ans : विभाग द्वारा जारी किए गए अर्धवार्षिक परीक्षा पैटर्न एवं ब्लूप्रिंट को आप हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से पढ़कर समझ सकते हैं।

Q : क्या अनुपस्थित विद्यार्थियों के लिए पुनः परीक्षा होगी?

Ans : नहीं, अर्धवार्षिक परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थियों के लिए पुनः परीक्षा की अनुमति नहीं होगी।

Read More :

● एमपी बोर्ड रेमेडियल मॉड्यूल 2025-26 PDF

 एमपी बोर्ड प्रश्न बैंक 2025-26 PDF

● एमपी बोर्ड न्यू सिलेबस 2025-26 PDF

इस लेख में हमने विस्तार पूर्वक एमपी कक्षा 3 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा 2025 टाइम टेबल कब आएगा, अर्धवार्षिक परीक्षा हेतु ब्लूप्रिंट, परीक्षा पैटर्न एवं एमपी कक्षा 3 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल कैसे देखें के बारे में बताया है इसके अलावा भी यदि आपके मन में MP Class 3 to 8 Ardhvarshik Pariksha Time Table 2025-26 के बारे में कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछें।

साथ ही यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो सोशल मीडिया पर अपने एवं दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।

"नमस्ते! मैं अर्पित हूँ — शिक्षा के क्षेत्र में अपडेट्स साझा करना मेरा जुनून है। खासकर एमपी बोर्ड से जुड़ी परीक्षाओं, परिणामों और योजनाओं पर पिछले 5 वर्षों से काम कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य छात्रों और अभिभावकों को सही और भरोसेमंद जानकारी उपलब्ध कराना है।"

4 thoughts on “कक्षा 3 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल जारी | MP Class 3 to 8 Half Yearly Exam Time Table 2025, PDF Download”

    • Ritika जी, विभाग द्वारा जारी अपडेट के अनुसार बोर्ड परीक्षा के पहले कक्षा 5वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा का ब्लूप्रिंट जारी कर दिया जाएगा।

      thank you for comment us.

      Reply
    • Meean जी, विभाग द्वारा जारी अपडेट के अनुसार बोर्ड परीक्षा के पहले कक्षा 5वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा का ब्लूप्रिंट जारी कर दिया जाएगा।

      thank you for comment us.

      Reply

Leave a Comment