covaxin vs covishield vs sputnik-v:-जाने वैक्सीन से जुड़े सभी सवालों के जवाब, फायदे, साइड इफेक्ट व कौन-सी वैक्सीन है बेहतर

Table of Contents

1 मई से भारत में, 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण करने का कार्य शुरू हो गया है इस दौरान, लोगों को कोवैक्सीन (Covaxin) और कोविशील्ड (Covishield) की खुराक दी जाएगी, कुछ दिनों में वैक्सीनेशन के लिए स्पूतनिक-5 (Sputnik-v) का भी का भी उपयोग किया जाने लगेगादूसरी लहर में तेजी से बढ़ते संक्रमण और वायरस के प्रकार में हो रहे परिवर्तन को देखते हुए, इसके खतरे से होने वाले प्रभाव को कम करने के लिए वैक्सीन लेना बहुत महत्वपूर्ण है। हालांकि, कुछ लोगों को वैक्सीन को लेकर बहुत कंफ्यूजन है जिसके संबंध में Government of india:- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा वैक्सीनेशन से संबंधित सवालों के जवाब की लिस्ट जारी की है।

covaxin vs covishield vs sputnik-v:-जाने वैक्सीन से जुड़े सभी सवालों के जवाब, फायदे, साइड इफेक्ट व कौन-सी वैक्सीन है बेहतर

भारत में वैक्सीनेशन की गाइडलाइन बदली अब गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी ले सकती है वैक्सीन

पीडीएफ (प्रश्नों के उत्तर )

कोविड वैक्सीन से संबंधित – यहाँ क्लिक करें

कोरोना टीकाकरण से संबंधित – यहां क्लिक करें

होम आइसोलेशन से संबंधित – यहां क्लिक करें

अब वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी देगा व्हाट्सएप जाने पूरी खबर:- यहाँ क्लिक करें

FAQ.

Q. वैक्सीन को लेना क्या अनिवार्य है?

▪︎वैक्सीनेशन स्वैच्छिक है आप कोरोना से बचाव के लिए यह निर्णय स्वयं ले सकते हैं

▪︎परंतु अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा और बीमारी के बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिए कोरोना वैक्सीन की खुराक लेना जरूरी है।

Q. क्या गर्भवती महिलाएं वैक्सीन ले सकती हैं?

▪︎भारत में नई गाइडलाइन के मुताबिक अब गर्भवती महिलाएं भी वैक्सीन ले सकती हैं

Q. क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं ले सकती है वैक्सीन?

▪︎भारत में नई गाइडलाइन के मुताबिक जब स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी ले सकती है वैक्सीन

Q. CovaxinCovishield या Sputnik-v कौन-सा टीका सबसे अच्छा है?

(Which vaccine is best for Covaxin, Covishield or Sputnik-v)

▪︎CovaxinCovishield या Sputnik-v तीनों समान रूप से प्रभावी हैं कोवैक्सीन 81%, कोविशील्ड 80% और स्पूतनिक-5, 91% एंटीबॉडी बनाने में सक्षम है परंतु यह तभी संभव है जब वैक्सीन की दोनों खुराक सही अंतराल पर ली गई हो।

Q. यदि किसी को कोवैक्सीन की पहली खुराक और फिर कोविशील्ड की दूसरी खुराक मिलती है तो यह हानिकारक है या नहीं?

(If someone gets first dose of covaxin and then second dose of covishield then it is harmful or not)

▪︎यदि किसी को कोवैक्सीन की पहली खुराक और फिर  कोविशील्ड की  दूसरी खुराक दी जाती है और इसी प्रकार यदि किसी को  कोविशील्ड की  पहली खुराक और  कोवैक्सीन की  दूसरी खुराक दी जाती है तो इससे किसी प्रकार का हानिकारक प्रभाव या साइड इफेक्ट नहीं होता है क्योंकि वैक्सीन का सिर्फ नाम बदला हुआ है दोनों ही समान रूप से (Covishield  80% और Covaxin 81%) एंटीबॉडी बनाने में सक्षम है लेकिन दोनों खुराक सही अंतराल पर ली जाना आवश्यक है क्योंकि दोनों खुराक लेने के 2 से 3 सप्ताह बाद ही आपकी बॉडी में एंटीबॉडी पूर्ण प्रभावी रूप से कारगर होगी

(नई रिसर्च के मुताबिक यदि आपको पहली खुराक कोवैक्सीन की दी गई है तो दूसरी खुराक आपको 28 दिन के अंतराल में लेनी होगी और यदि आपको पहली खुराक कोविशील्ड की दी गई है तो दूसरी खुराक आपको 42 से 56 दिन के अंतराल में लेनी होगी)

Q. वैक्सीन कौन ना लगवाए?

▪︎जिन्हें किसी प्रकार के फूड या दवाइयों से एलर्जी है, या फिर पहले डोज में गंभीर लक्षण आ चुके हैं, वे लोग डॉक्टर की सलाह से ही टीका लगवाएं तथा जो पहले एंटीबॉडीज या प्लाज्मा थैरेपी ले चुके हैं, वे भी बचें पहले की जारी की गई गाइडलाइन में गर्भवती व दूध पिला रही महिलाएं वैक्सीन नहीं ले सकती थी, परंतु नई गाइडलाइन में इन्हें भी मंजूरी दे दी गई है

Q. दूसरे देश में इस्तेमाल की जाने वाली वैक्सीन की तरह क्या भारत देश की वैक्सीन भी प्रभावी है?

▪︎हां। भारत में वैक्सीनेशन के लिए उपयोग की जाने वाली कोरोना वैक्सीन उतनी ही प्रभावी है जितनी की अन्य देशों द्वारा विकसित वैक्सीन।

Q. क्या वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन का चयन स्वयं कर सकते हैं?

▪︎नहीं I आप वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन का चयन स्वयं नहीं कर सकते, आपके सेंटर में जो भी वैक्सीन उपलब्ध होगी आपको वही दी जाएगी

Q. कोरोना वैक्सीन से होने वाले संभावित दुष्प्रभाव क्या है?

▪︎कुछ व्यक्तियों में सामान्य दुष्प्रभाव (हल्का बुखार, दर्द आदि) है जैसा कि अन्य वैक्सीन को लेने से होता है ज्यादा परेशानी हो तो चिकित्सक से सलाह लें।

Q. वैक्सीन की खुराक किस अंतराल पर और कितनी लेनी होगी?

▪︎28 दिन के अंदर एक व्यक्ति द्वारा वैक्सीन की दोनों खुराक वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरा करने के लिए आवश्यक है।

Q. खुराक लेने के बाद एंटीबॉडी कब विकसित होगी?

▪︎आमतौर पर कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक प्राप्त करने के दो से तीन सप्ताह बाद एंटीबॉडी का सुरक्षात्मक स्तर विकसित होता है।

Q. हर महीने कोविशील्ड वैक्सीन की कुल कितनी खुराक का उत्पादन किया जा रहा है?

▪︎हर महीने कोविशील्ड  वैक्सीन की 7 करोड़ डोज का उत्पादन किया जा रहा है, जिसे कुछ महीनों में बढ़ाकर 10 करोड़ डोज पर मंथ किया जाना है।

जाने कोविड-19 वैक्सीनेशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस:-यहां क्लिक करें.

Which vaccine is best:-

यदि आपके पास और कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में दर्ज करें हम उसका उत्तर देने की कोशिश करेंगे

मुझे आशा है मेरे द्वारा बताई गई थोड़ी सी भी इंफॉर्मेशन आपको उपयोगी लगी होगी, आप हर दिन इसी प्रकार की इंफॉर्मेशन आर्टिकल पढ़ना चाहते तो हमारी वेबसाइट की सब्सक्रिप्शन बेल (आइकन) ऑन कर दें जिससे आने वाला हर आर्टिकल आपके पास सबसे पहले पहुंचे ❤धन्यवाद❤

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अर्पित है, मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से मैं शिक्षा जगत के समाचार, सरकारी योजनाएं तथा डेली शेयर होने वाली महत्वपूर्ण जानकारियां Share करता हूँ.

2 thoughts on “covaxin vs covishield vs sputnik-v:-जाने वैक्सीन से जुड़े सभी सवालों के जवाब, फायदे, साइड इफेक्ट व कौन-सी वैक्सीन है बेहतर”

  1. Mere bhai ko yaad nahi hai ki kaun sa mobile no diya hai ya no feed karne me medical staff se galti hua hai mujhe unka certificate Niskayuna hai kaise niklega

    Reply
    • कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र-विभिन्न तरीको से कैसे डाउनलोड करे.👉 Click here

      Whatsapp पर Covid-19 Vaccine Certificate कैसे प्राप्त करें.👉 Click here

      आप हमारे व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. Whatsapp No. +91 7869572036

      thank you for comment us.

      Reply

Leave a Comment