एमपी सुपर 100 योजना क्या हैं? | MP Super 100 Yojana 2025 Application Form, Last Date, Apply Online

MP Super 100 Yojana Exam 2025: यह मध्यप्रदेश सरकार की एक शिक्षा प्रोत्साहन योजना है, जिसके तहत 10वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी को सरकारी खर्च पर इंदौर और भोपाल के प्रतिष्ठित शासकीय विद्यालयों में 11वीं और 12वीं कक्षा में निःशुल्क अध्ययन कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें छात्रावास, भोजन, और IIT-JEE / NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग भी बिना किसी शुल्क के प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको MP Super 100 Application Form 2025 भरना होगा।

इस लेख में हम जानेंगे एमपी सुपर 100 योजना 2025 क्या है, इसका उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, एप्लीकेशन फॉर्म, अंतिम तिथि और कैसे ऑनलाइन आवेदन करें – इन सभी बातों की स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी जाएगी। यदि आप भी MP Super 100 Yojana 2025 में आवेदन करना चाहते हैं और इससे जुड़ी हर जानकारी पाना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

MP Super 100 Yojana 2025 Application Form, Last Date, Apply Online

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Highlight- MP Super 100 Yojana 2025 All Details In Hindi

योजना का नाममध्यप्रदेश सुपर 100 योजना
योजना की शुरुआतमध्यप्रदेश सरकार द्वारा
लेख विषयMP Super 100 Yojana 2025
संबंधित विभागम.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS)
शैक्षणिक सत्र2024-25
लाभार्थी10वीं पास विद्यार्थी
लाभकक्षा 11वीं, 12वीं में निःशुल्क अध्ययन, कोचिंग तथा छात्रावास
चयन प्रक्रियाऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा (MCQ), OMR शीट पर आधारित, चयन मेरिट के अनुसार
आवेदन की स्टार्ट डेट11 जुलाई 2025
आवेदन की लास्ट डेट26 जुलाई 2025
कब शुरू हुई2018
ऑफिशियल वेबसाइटmpsos.nic.in

एमपी सुपर 100 योजना क्या हैं? – MP Super 100 Yojana 2025

एमपी सुपर 100 योजना मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित एक विशेष शिक्षा प्रोत्साहन योजना है। इस योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 33 प्रतिषत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय शिवाजी नगर (भोपाल) एवं शासकीय मल्हार आश्रम उ.मा.वि. (इंदौर) के विद्यालयो में अध्ययन हेतु कक्षा 11वीं में नि:शुल्क एडमिशन दिया जाता है।

यहाँ उन्हे कक्षा 11वीं एवं बाद में कक्षा 12वीं के शिक्षण के साथ ही जेईई (इंजीनियरिंग), नीट (मेडिकल) एवं क्लैट हेतु आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये 02 वर्षीय कोचिंग कराई जाती है। प्रवेश उपरांत इन विद्यार्थियों के सम्बंधित विद्यालय के छात्रावास में निवास हेतु आवास, भोजन, शिक्षण एवं कोचिंग की निःशुल्क व्यवस्था शासन द्वारा की जाती है

एमपी सुपर 100 योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को एक एग्जाम देना होता है, इस एग्जाम के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जाता है। योजना के तहत गणित, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में प्रवेश हेतु एमपी सुपर 100 एग्जाम में सर्वाधिक अंक लाने वाले, तीनों संकाय से 100 – 100 विद्यार्थियों का चयन कर रिजल्ट के रूप में एक मेरिट सूची जारी की जाती है।

एमपी सुपर 100 योजना हेतु पात्रता क्या हैं? – MP Super 100 Yojana Eligibility 2025

एमपी सुपर 100 योजना का फार्म केवल MPBSE द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शासकीय विद्यालयों से उत्तीर्ण 33% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले नियमित विद्यार्थी सुपर 100 योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थियों को निम्नलिखित पात्रता पूरी करनी चाहिए:

  • आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना में सीबीएससी बोर्ड या किसी अन्य बोर्ड के विद्यार्थी आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगे।
  • केवल सरकारी स्कूल से 10वीं कक्षा पास नियमित विद्यार्थी ही पात्र हैं।
  • विद्यार्थी को कक्षा 10वीं में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • चयन के लिए आयोजित सुपर 100 परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य है।

एमपी सुपर 100 योजना का लाभ क्या हैं? – MP Super 100 Yojana Benefits 2025

एमपी सुपर 100 योजना के अंतर्गत होने वाली परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की एक मेरिट सूची जारी की जाएगी। इस योजना के तहत मेरिट सूची में चयनित विद्यार्थियों को शासकीय मल्हाराश्रम उ.मा.वि. इंदौर या शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. भोपाल में 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययन हेतु नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

एमपी सुपर 100 योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को रहने के लिए निःशुल्क छात्रावास, भोजन, सुरक्षित एवं अनुशासित शैक्षणिक वातावरण, छात्र-छात्रों को करियर गाइडेंस और मानसिक परामर्श भी उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

JEE की निःशुल्क कोचिंग-

एमपी सुपर 100 योजना के अंतर्गत गणित संकाय में प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले चयनित विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग करने के लिए प्रतियोगी परीक्षा जैसे IIT-JEE की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग देश / प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध संस्थानों द्वारा प्रदान की जाएगी।

NEET की निःशुल्क कोचिंग-

एमपी सुपर 100 योजना के अंतर्गत विज्ञान संकाय में प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले चयनित विद्यार्थियों को मेडिकल के लिए प्रतियोगी परीक्षा जैसे NEET की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग देश/ प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध संस्थानों द्वारा प्रदान की जाएगी।

एमपी सुपर 100 योजना एप्लीकेशन फॉर्म लास्ट डेट क्या हैं? – MP Super 100 Yojana Application Form 2025 Last Date

एमपी सुपर 100 योजना के अंतर्गत न्यू एडमिशन के संबंध में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए हाल ही में मध्यप्रदेश, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं, विभाग द्वारा जुलाई 2025 को जारी आदेश के अनुसार इस वर्ष एमपी सुपर 100 परीक्षा फार्म भरने की लास्ट डेट 20 जुलाई 2025 तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 26 जुलाई 2025 कर दिया गया हैं।

एमपी सुपर 100 परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सुपर 100 योजना का फॉर्म भरना होगा। विद्यार्थी एमपी सुपर हंड्रेड योजना के आवेदन फॉर्म 11 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक भर सकते हैं।

  • आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होती है।
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 26 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
  • परीक्षा तिथि एवं एडमिट कार्ड की सूचना MPSOS पोर्टल पर जल्द जारी होगी।

एमपी सुपर 100 योजना में आवेदन कैसे करें? – MP Super 100 Yojana Apply Online 2025

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर “MP Super 100 Yojana 2025” एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब Roll No एवं Captcha कोड भरे और सर्च के बटन पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद सभी आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  5. फिर फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट लेकर रखें।

इस प्रकार आप ऊपर बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करके एमपी सुपर 100 योजना में आवेदन कर सकते हैं।

एमपी सुपर 100 योजना के अंतर्गत प्रवेश हेतु उपलब्ध सीट्स कितनी है? – MP Super 100 Available Seats List 2025

एमपी सुपर 100 योजना अंतर्गत अगस्त में होने वाले MP Super 100 Exam 2025 में चयनित लगभग 356 विद्यार्थियों को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल एवं शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंदौर में अध्ययन हेतु निःशुल्क प्रवेश दिया जाता हैं। यह आप स्वयं चयन कर सकते हैं कि कक्षा 11वीं, 12वीं में अध्ययन हेतु दोनों शासकीय विद्यालयों में से किस विद्यालय में प्रवेश लेना है।

मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना के अंतर्गत दोनों शासकीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु उपलब्ध सीट्स की सूची कुछ इस प्रकार हैं।

विषय समूहशासकीय मल्हारा श्रम उ.मा.वि. (इंदौर)शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. (भोपाल)
गणित7676
जीव विज्ञान7676
कुल सीट्स152152

FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : एमपी सुपर 100 योजना 2025 क्या है?

Ans : यह मध्यप्रदेश सरकार की एक शिक्षा योजना है जिसके तहत राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को 11वीं और 12वीं कक्षा में नि:शुल्क शिक्षा, छात्रावास, भोजन और प्रतियोगी परीक्षाओं (JEE/NEET) की कोचिंग दी जाती है।

Q : MP Super 100 Yojana के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

Ans : केवल मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों से कक्षा 10वीं में उत्तीर्ण एमपी बोर्ड के विद्यार्थी, जिन्होंने कम से कम 33% अंक प्राप्त किए हों, इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q : MP Super 100 Yojana का फॉर्म कहां से भरें?

Ans : आवेदन फॉर्म mpsos.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन भरा जाता है। आपको आवेदन के लिए दस्तावेज़ अपलोड करने होते हैं और फॉर्म सबमिट करना होता है।

Q : क्या इस योजना में NEET और JEE दोनों के लिए कोचिंग मिलती है?

Ans : हाँ, चयनित छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार JEE या NEET की कोचिंग उपलब्ध कराई जाती है, साथ ही 11वीं-12वीं की पढ़ाई भी निःशुल्क होती है।

Q : MP Super 100 Yojana 2025 की अंतिम तिथि क्या है?

Ans : आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

Read More :

 मध्यप्रदेश विमर्श पोर्टल क्या है?

एमपी फ्री स्कूटी योजना क्या है?

● एमपी सुपर 100 एग्जाम डेट क्या हैं?

इस लेख में हमने आपको एमपी सुपर 100 योजना 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ विस्तार से साझा की हैं – जैसे कि पात्रता शर्तें, चयन प्रक्रिया, लाभार्थी सूची, आवेदन तिथि, सीट विवरण और ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया। यदि आपके मन में MP Super 100 Yojana 2025 से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है, तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर पूछें। हम जल्द से जल्द आपके प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करेंगे।

अगर यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई हो, तो इसे अपने दोस्तों, शिक्षकों, स्कूल ग्रुप्स, और माता-पिता के साथ शेयर करना न भूलें, ताकि अन्य मेधावी छात्र-छात्राएं भी इस लाभकारी योजना का लाभ उठा सकें।

धन्यवाद! और सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं! 🙌📘🎓

"नमस्ते! मैं अर्पित हूँ — शिक्षा के क्षेत्र में अपडेट्स साझा करना मेरा जुनून है। खासकर एमपी बोर्ड से जुड़ी परीक्षाओं, परिणामों और योजनाओं पर पिछले 5 वर्षों से काम कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य छात्रों और अभिभावकों को सही और भरोसेमंद जानकारी उपलब्ध कराना है।"

3 thoughts on “एमपी सुपर 100 योजना क्या हैं? | MP Super 100 Yojana 2025 Application Form, Last Date, Apply Online”

    • Jyoti जी, विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस बार से Super 100 परीक्षा 3 अगस्त 2025 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी.

      Reply

Leave a Comment