एमपी फ्री लैपटॉप योजना लिस्ट जारी | MP Laptop Yojana 2025, Percentage, Kab Milega / Date, List PDF Download @shikshaportal

MP Free Laptop Yojana 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है और इस वर्ष एमपी बोर्ड में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एमपी फ्री लैपटॉप योजना को पुनः प्रारंभ किया गया है। मध्यप्रदेश लैपटॉप वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

इस लेख में आप जानेंगे एमपी लैपटॉप योजना क्या हैं, MP Laptop Yojana 2025 में कितने प्रतिशत पर मिलेगा लैपटॉप, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, लिस्ट PDF डाउनलोड कैसे करें, और ऑफिशियल वेबसाइट shikshaportal.mp.gov.in से आवेदन कैसे करें।

mp laptop yojana 2025 new update

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Table of Contents

Highlight- MP Laptop Yojana 2025 All Details In Hindi

योजना का नाममध्यप्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना
योजना की शुरुआतमध्यप्रदेश सरकार द्वारा
लेख विषयMP Free Laptop Yojana 2025
बोर्ड का नाममाध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE)
शैक्षणिक सत्र2024-25
लाभार्थीकक्षा 12वीं (MPBSE) के मेधावी छात्र
लाभ₹25,000 प्रोत्साहन राशि (Free Laptop Scheme MP)
लैपटॉप कितने प्रतिशत पर मिलेगान्यूनतम 75% (SC, ST, OBC, GEN सभी के लिए)
लैपटॉप लिस्ट पीडीएफजुलाई मध्य 2025 (अनुमानित)
लैपटॉप वितरण कार्यक्रम4 जुलाई 2025
कब शुरू हुई2009
ऑफिसियल वेबसाइटShikshaportal.mp.gov.in

एमपी लैपटॉप वितरण योजना में बदलाव: MP Laptop Yojana 2025 New Update

मध्य प्रदेश में मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण में स्कूल शिक्षा विभाग ने नई व्यवस्था की है। अभी तक इसके लिए राज्य स्तरीय समारोह होता रहा है। अब जिला और ब्लाक स्तर पर भी इस प्रकार के कार्यक्रम होंगे।

लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने कहा कि 4 जुलाई को प्रातः 11 बजे भोपाल में राज्य स्तरीय समारोह है।

इस संबंध में कलेक्टरों को पत्र लिखा गया है। कहा गया है कि वे अपनी-अपनी व्यवस्था के अनुसार यह कार्यक्रम करवाएं। प्रातः 11 बजे से राजधानी में होने वाले सीएम के कार्यक्रम का प्रसारण होगा।

हर स्कूल में बच्चों को सीएम के कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया जाए। इस कारण निर्देश यह भी है कि सीएम का कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व जिलों में समारोह संपन्न करवा लिए जाएं।

एमपी बोर्ड लैपटॉप योजना क्या हैं? – MP Board Laptop Scheme 2025

मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री, श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगभग 14 साल पहले वर्ष 2009 से एमपी बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए “मध्यप्रदेश लैपटॉप वितरण योजना” की शुरुआत की गई थी। शुरुआत में यह योजना सिर्फ शासकीय स्कूलों के रेगुलर विद्यार्थियों के लिए थी किंतु फिर इसके बाद प्राइवेट विद्यार्थियों को भी इस योजना शामिल कर किया गया था।

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एमपी लैपटॉप योजना के अंतर्गत एमपी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले कक्षा 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में 25-25 हजार की प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है।

एमपी में लैपटॉप कब मिलेगा? – MP Laptop Yojana 2025 Date

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी न्यू नोटिस के अनुसार इस वर्ष लैपटॉप वितरण कार्यक्रम (प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना) का आयोजन भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में 4 जुलाई 2025 को किया जाना हैं। जिसमे मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी उत्कृष्ट विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे एवं एमपी लैपटॉप योजना के अंतर्गत 25-25 हजार की प्रोत्साहन राशि सभी पात्र विद्यार्थियों के बैंक एकांउट में वन क्लिक के माध्यम से ट्रान्सफर की जाएगी।

इस वर्ष 94 हजार 234 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपए की राशि दी जा रही है, यह जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कैविनेट की बैठक से पहले मंत्रियों को संबोधित करते हुए दी थी।

12वीं में कितने परसेंट पर लैपटॉप मिलेगा? – MP Laptop Yojana 2025 Percentage

एमपी लैपटॉप योजना के तहत लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा दिनांक 22 मई 2025 को एक नोटिस जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार वर्ष 2024-25 में कक्षा 12वीं में 75 परसेंट से अधिक अंक लाने वाले सभी वर्ग विद्यार्थियों को लैपटाप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपए दिए जाएंगे।

सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि 4 जुलाई से पहले कक्षा 12वीं में 75 परसेंट से अधिक अंक लाने वाले लगभग 90,000 मेधावी विद्यार्थियों का डेटा इकट्ठा कर शिक्षा पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाए। स्कूल शिक्षा विभाग के मुताबिक इस वर्ष 94 हजार 234 छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपए देने की तैयारी की जा रही है।

एमपी बोर्ड द्वारा पिछले वर्ष 2023-24 में 12वीं में 75 परसेंट से अधिक अंक लाने वाले लगभग 89,000 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई थी।

पहले वर्ष 2009-10 में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की संख्या 473 थी। उस समय 85 परसेंट लाने वाले विद्यार्थियों को ही राशि प्रदान की जाती थी। बाद में इसे सामान्य व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 85 परसेंट व एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 75 परसेंट कर दिया गया।

इससे वर्ष 2017-18 में यह संख्या लगभग 47 गुना बढ़कर 22,035 हो गई और वर्ष 2018 में सामान्य व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी भी 75 परसेंट पर लैपटाप के लिए राशि की मांग करने लगे। इसे देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री, श्री शिवराज सिंह चौहान ने 75 परसेंट लाने वाले सभी वर्ग के विद्यार्थियों को भी लैपटाप खरीदने के लिए राशि देने की घोषणा की।

एमपी फ्री लैपटॉप योजना लिस्ट कब आएगी? – MP Free Laptop Yojana 2025 List PDF Download

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा दिनांक 22 मई 2025 को एमपी लैपटॉप योजना के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए थे। एमपी लैपटॉप योजना के संबंध में विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश अनुसार वर्ष 2024-25, कक्षा 12वीं में 75% अथवा उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के बैंक खाते दिनांक 04.07.2025 तक अनिवार्य रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।

कक्षा 12वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी वर्ग (SC, ST, OBC, GEN) के विद्यार्थियों को एमपी फ्री लैपटॉप योजना का लाभ दिया जाना है। अतः विभाग द्वारा जिला स्तर पर District wise एमपी लैपटॉप योजना में पात्र विद्यार्थियों की सूची बहुत जल्द जारी कर दी जाएगी, जिसे आप नीचे दी गई Download लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

YearName of DistrictsPDF
2022All DistrictsDownload
2023All DistrictsCheck Now
2024All DistrictsCheck Now
2025All DistrictsComing Soon
Note: लैपटॉप योजना के तहत सभी जिलों के पात्र विद्यार्थियों की मेरिट सूची 2025 उपलब्ध होने पर इस आर्टिकल को भी अपडेट कर दिया जाएगा।

एमपी लैपटॉप योजना के लिए पात्रता क्या है? – MP Laptop Yojana 2025 Eligibility

● मध्य प्रदेश लैपटॉप वितरण योजना के तहत पात्र विद्यार्थी मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।

● एमपी बोर्ड के रेगुलर एवं प्राइवेट विद्यार्थी ही इस योजना के लिए पात्र होंगे, यदि आप किसी अन्य बोर्ड या फिर सीबीएसई बोर्ड से है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।

● इस योजना के तहत पात्र विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपए से कम होना चाहिए।

● इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं का कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 75 परसेंट से पास होना आवश्यक है।

एमपी लैपटॉप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है? – MP Laptop Yojana 2025 Required Documents

यदि आप भी एमपी लैपटॉप योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दिए गए सभी आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है।

(1) विद्यार्थी का आधार कार्ड,
(2) कक्षा 12 वीं की मार्कशीट,
(3) आधार से लिंक बैंक अकाउंट,
(4) पासपोर्ट साइज फोटो,
(5) आय प्रमाण पत्र,
(6) जाति प्रमाण पत्र,
(7) निवास प्रमाण पत्र,
(8) मोबाइल नंबर.

आपके पास ऊपर दिए गए दस्तावेजों में से कोई एक भी डॉक्यूमेंट ना होने की स्थिति में आप इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।

एमपी लैपटॉप योजना लिए आवेदन कैसे करें? – MP Laptop Yojana 2025 Registration

एमपी लैपटॉप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसमें प्राइवेट विद्यार्थियों को स्वयं ही एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। परंतु यदि आपने रेगुलर विद्यार्थी के रूप में एमपी बोर्ड परीक्षा दी है तो आपको ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आपके विद्यालय द्वारा ही यह कार्य कर दिया जाता है।

इसके लिए विद्यालयों को जब विभाग द्वारा एमपी लैपटॉप योजना के संबंध में कोई सूचना प्राप्त होती है तो आपके स्कूल द्वारा इस योजना के तहत कक्षा 12वीं के पात्र मेधावी विद्यार्थियों की सूची बनाकर विभाग के पास भेज दी जाती है। इसके बाद पात्र विद्यार्थियों से कांटेक्ट करके उनके दस्तावेज प्राप्त कर स्कूल द्वारा ही लैपटॉप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया जाता है।

यदि आपने भी मध्यप्रदेश के शासकीय विद्यालय से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तो आप एमपी लैपटॉप योजना के लिए अपनी पात्रता जान सकते हैं और प्राइवेट विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। एमपी लैपटॉप योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेटस को फॉलो करना होगा।

Step-1 आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां क्लिक करें-

Step-2 लिंक पर क्लिक करते ही आप मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल के होम पेज पर पहुँच जायेगे, अब यहां पर आपको लैपटॉप वितरण वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।

mp laptop yojana 2023 registration

Step-3 यहां आपको ऊपर की ओर कई ऑप्शन दिखाई देंगे इनमें से “पात्रता जाने” वाले विकल्प पर क्लिक करें, फिर Check Your Eligibility / अपनी पात्रता जाने वाली लिंक पर क्लिक करें।

mp laptop yojana check eligibility & apply online

Step-4 अब एक नया पेज ओपन होगा, यहां आपको दिए गए बॉक्स में कक्षा 12वीं का रोल नंबर डालकर Get Details of Meritorious Student वाले बटन पर क्लिक कर दे।

Step-5 यदि आप इस योजना के लिए पात्र होंगे तो आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसमें आपके बारे में कुछ बेसिक डिटेल पहले से ही भरी होगी।

Step-6 अब आप इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें, इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार आप एमपी लैपटॉप योजना के लिए अपनी पात्रता जान सकते हैं और आसानी से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

ई-भुगतान की स्थिति कैसे चेक करें? – MP Laptop Yojana 2025 Status

  • मध्यप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना के तहत ई-भुगतान की स्थिति देखने के लिए एमपी शिक्षा पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे लैपटॉप वितरण वाले विकल्प पर क्लिक कर दे।
  • अब ऊपर की ओर दिख रहे ई-भुगतान की स्थिति वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद View Your Payment Status / आपने भुगतान की स्थिति देखें वाली लिंक पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा, यहां दिए गए बॉक्स में कक्षा 12वीं का रोल नंबर डालने के बाद Get Details of Meritorious Student वाले बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार आप ई-भुगतान की स्थिति देखकर मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना के तहत मिलने वाली 25,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

अपना अकाउंट नंबर कैसे चेक करें? – MP Laptop Yojana 2025 Check Bank Account Number

  • मध्यप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना में दर्ज अपना अकाउंट नंबर देखने के लिए एमपी शिक्षा पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे लैपटॉप वितरण वाले विकल्प पर क्लिक कर दे।
  • अब ऊपर की ओर दिख रहे अपना खाता नं जाने वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद Check Your Account Number / अकाउंट नंबर देखें वाली लिंक पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा, यहां दिए गए बॉक्स में कक्षा 12वीं का रोल नंबर डालने के बाद Get Details of Meritorious Student वाले बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार आप चेक कर सकते हैं कि मध्यप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना के तहत मिलने वाली 25,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि आपके किस बैंक का अकाउंट में मिलेगी।

एमपी लैपटॉप योजना लिए शिकायत दर्ज कैसे करें? – MP Laptop Yojana 2025 Helpline Number

यदि आप मध्यप्रदेश लैपटॉप वितरण योजना के तहत एक पात्र विद्यार्थी हैं परंतु शिक्षा पोर्टल पर आपका नाम पात्र छात्रों की सूची में दर्ज नहीं है या आपको लैपटॉप खरीदने के लिए राशि प्राप्त नहीं हुई है, तो आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा भी यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप शिकायत दर्ज करके समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऊपर दिए गए शिकायत दर्ज करें वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां क्लिक करें-
  2. लिंक पर क्लिक करते आपके सामने मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल का शिकायत दर्ज करने वाला पेज ओपन हो जाएगा, अब शिकायत दर्ज करने के लिए आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे कक्षा 12वीं का रोल नंबर, मोबाइल नंबर, शिकायत का प्रकार एवं शिकायत का विवरण आदि।
  3. सभी जानकारियां भर जाने के बाद नीचे दिए गए कैप्चर कोड को भरें और शिकायत दर्ज करें / Register Grievance वाले बटन पर क्लिक कर दे, क्लिक करते ही मध्य प्रदेश लैपटॉप वितरण योजना के अंतर्गत आपकी कंप्लेंट दर्ज हो जाएगी।
mp laptop yojana 2023  Helpline Number

इस प्रकार आप ऊपर बताइए प्रोसेस को फॉलो करके एमपी लैपटॉप योजना के तहत शिकायत दर्ज कर विभाग द्वारा समस्या का निराकरण प्राप्त कर रखते हैं।

FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : एमपी फ्री लैपटॉप वितरण कार्यक्रम 2025 में कब होगा?

Ans : मध्यप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना के तहत वितरण कार्यक्रम जुलाई 2025 में आयोजित होने की संभावना है। अधिकृत तारीख शैक्षणिक पोर्टल पर जल्द जारी की जाएगी।

Q : MP Laptop Yojana 2025 में 12वीं कक्षा में कितने प्रतिशत पर लैपटॉप मिलेगा?

Ans : जिन छात्रों ने 12वीं में कम से कम 75% अंक प्राप्त किए हैं, वे इस योजना के लिए पात्र हैं (सभी वर्गों – SC, ST, OBC, GEN के लिए समान नियम लागू होता है)।

Q : MP Free Laptop Yojana 2025 की लिस्ट कब जारी होगी?

Ans : पात्र छात्रों की सूची (Merit List PDF) जल्द ही shikshaportal.mp.gov.in पर प्रकाशित की जाएगी। इसकी नियमित जांच करते रहें।

Q : एमपी लैपटॉप योजना के तहत प्रोत्साहन राशि कब मिलेगी?

Ans : योजना के तहत ₹25,000 की राशि जुलाई 2025 में पात्र छात्रों के बैंक खातों में DBT के माध्यम से भेजी जाएगी।

Q : MP Laptop Yojana 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans : योजना से जुड़ी सभी जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए ऑफिशियल वेबसाइट है –👉 https://shikshaportal.mp.gov.in

Read More :

मध्यप्रदेश शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26

● एमपी फ्री स्कूटी योजना क्या है?

मध्यप्रदेश फ्री साइकिल वितरण योजना क्या है?

अगर आपने 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं और MP Free Laptop Yojana 2025 का इंतजार कर रहे हैं, तो अब सबसे ज़रूरी है कि आप लैपटॉप योजना की लिस्ट, प्रतिशत योग्यता और वितरण तिथि से जुड़ी हर अपडेट पर नजर रखें। शैक्षणिक पोर्टल shikshaportal.mp.gov.in पर जल्द ही पात्र छात्रों की सूची (List PDF) जारी की जाएगी।

इसलिए इस लेख को बुकमार्क कर लें और समय-समय पर विज़िट करते रहें, ताकि आप MP Laptop Yojana 2025 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी सबसे पहले प्राप्त कर सकें। साथ ही आपको यदि यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद।

"नमस्ते! मैं अर्पित हूँ — शिक्षा के क्षेत्र में अपडेट्स साझा करना मेरा जुनून है। खासकर एमपी बोर्ड से जुड़ी परीक्षाओं, परिणामों और योजनाओं पर पिछले 5 वर्षों से काम कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य छात्रों और अभिभावकों को सही और भरोसेमंद जानकारी उपलब्ध कराना है।"

Leave a Comment