मध्यप्रदेश शैक्षणिक कैलेंडर जारी | MP Board Academic Calendar 2025-26 PDF Download (Class 9th to 12th)

MP Board Academic Calendar 2025-26 PDF Download: न्यू शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पहले से ही शिक्षक एवं विद्यार्थी दोनों ही शैक्षणिक कैलेंडर का इंतजार करने लगते हैं। इस वर्ष भी DPI द्वारा पीडीएफ फॉर्मेट में मध्यप्रदेश शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26 को जारी कर दिया गया है। मध्यप्रदेश, लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी इस कैलेंडर में पूरे शैक्षणिक सत्र के दौरान होने वाली प्रमुख गतिविधियाँ जैसे यूनिट टेस्ट, प्री-बोर्ड परीक्षा, वार्षिक परीक्षा, अवकाश, और मूल्यांकन कार्य की तारीखें शामिल हैं। अगर आप छात्र हैं, शिक्षक हैं या अभिभावक हैं, तो यह कैलेंडर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

इस लेख में आप जानेंगे कि MP Shaikshanik Calendar 2025-26 क्या है, इसे PDF फॉर्मेट में कैसे डाउनलोड करें और इसमें कौन-कौन सी महत्वपूर्ण तारीखें शामिल हैं। हम आपको कैलेंडर डाउनलोड करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया और जरूरी लिंक की पूरी जानकारी देने वाले हैं, इसलिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

mp board academic calendar 2025-26 pdf download
mp shaikshanik calendar 2025-26

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Highlight- MP Board Academic Calendar 2025-26

संबंधित विभागलोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश
लेख विषयमध्यप्रदेश शैक्षणिक कैलेंडर
शैक्षणिक सत्र2025-26
शैक्षणिक कैलेंडरअप्रैल 2025 (जारी)
बोर्डमाध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश (MPBSE)
कक्षा9वीं से 12वीं
माहपूरा वर्ष (All Months)
शैक्षणिक कैलेंडर PDFउपलब्ध है
ऑफिशियल वेबसाइटvimarsh.mp.gov.in

मध्यप्रदेश शैक्षणिक कैलेंडर क्या हैं? – MP Shaikshanik Calendar 2025-26

स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित मध्यप्रदेश, लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए हर वर्ष शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26 PDF फॉर्मेट में जारी किया जाता है। शैक्षणिक कैलेंडर एक प्रकार का शेड्यूल होता है, जिसमें किसी स्कूल जैसे शैक्षणिक संस्थान के लिए न्यू शैक्षणिक सत्र के भीतर होने वाली त्रैमासिक, अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा की संभावित तिथियां और विद्यार्थियों के लिए इकाईवार मासिक सिलेबस एवं अवकाश की डेट दी गई होती है।

मध्यप्रदेश शैक्षणिक कैलेंडर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूलों में कक्षाओं की शुरुआत और समाप्ति तिथियों, परीक्षा अवधि, ब्रेक और अन्य महत्वपूर्ण शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में तथा हर माह मिलने वाले शासकीय अवकाश एवं मासिक कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान करता है। इसलिए इसे शासकीय अवकाश कैलेंडर अथवा मासिक शैक्षणिक कैलेंडर भी कहते हैं।

शासकीय विभागों में शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार विभिन्न गतिविधियों के संचालन एवं हर माह तय किए गए कार्यों को समय पर पूरा करने में सहायता मिलती है। इस प्रकार यह छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है।

मध्यप्रदेश शैक्षणिक कैलेंडर के लाभ क्या हैं? – MP Shaikshanik Calendar 2025-26 Benefits

मध्यप्रदेश शैक्षणिक कैलेंडर के लाभो के बारे में बात करें तो इससे छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं-

  1. शैक्षणिक कैलेण्डर में दिए गए विवरण अनुसार विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन, खेल, बालसभा की गतिविधियों का शाला स्तर पर आयोजन एवं अन्य महत्वपूर्ण शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है।
  2. शैक्षणिक कैलेण्डर में एमपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए सिलेबस में से, हर माह तय किए गए मासिक सिलेबस के बारे में जानकारी होती है।
  3. शैक्षणिक कैलेण्डर से स्कूलों में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत और समाप्ति तिथियां तथा परीक्षा अवधि जैसे त्रैमासिक, अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा की संभावित एग्जाम डेट के बारे में जानकारी प्राप्त होने से छात्रों को समय रहते पढ़ने के लिए स्टडी टाइम टेबल बनाने में मदद मिलती है।
  4. शैक्षणिक कैलेण्डर में दिए गए इकाई-वार पाठ्यक्रम की मदद से छात्रों को त्रैमासिक, अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा के सिलेबस के बारे में जानकारी मिलने से छात्रों को अपनी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलती है।
  5. शैक्षणिक कैलेण्डर से स्कूलों में छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए कुल शैक्षणिक कार्य दिवस, शासकीय अवकाश तथा ऐच्छिक अवकाश आदि के बारे में जानकारी प्राप्त होती है।

मध्यप्रदेश शैक्षणिक कैलेंडर कई अन्य शैक्षणिक संस्थानों जैसे कालेजों एवं विश्वविद्यालयों के लिए अलग-अलग जारी किए जाते है।

एमपी बोर्ड शैक्षणिक कैलेंडर कब जारी होंगा? – MP Board Academic Calendar 2025-26 Date

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्रैल में ही इस वर्ष का शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26 अपलोड कर दिया गया है। शैक्षणिक कैलेंडर जारी होते ही स्कूलों में शिक्षकों द्वारा शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार मासिक सिलेबस को समय पर पूरा कराने के लिए अध्यापन कार्य शुरू कर दिया जाता है।

जिन विद्यार्थियों ने इस वर्ष न्यू शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अध्ययन हेतु माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश (MPBSE) से मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 9वीं एवं 11वीं तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रवेश लिया है, उन सभी विद्यार्थियों के स्कूल 16 जून से स्टार्ट कर दिए गए हैं।

एमपी बोर्ड शैक्षणिक कैलेंडर पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें? – MP Board Academic Calendar 2025-26 PDF Download Kaise Kare

एमपी बोर्ड द्वारा स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए शैक्षणिक कैलेंडर आम तौर पर नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ही विमर्श पोर्टल पर जारी कर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए उपलब्ध करा दिया जाता है, ताकि हर कोई आसानी से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से mp शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26 pdf download सके।

यदि आप भी कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी हैं और आप शैक्षणिक कैलेंडर का पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप इस आर्टिकल में दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से एवं नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप से एमपी बोर्ड शैक्षणिक कैलेंडर पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

Step-1: सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश, लोक शिक्षण संचालनालय की ऑफिशियल वेबसाइट विमर्श पोर्टल पर जाना होगा। यहां क्लिक करें-

Step-2: ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करते ही आप ऑफिशियल वेबसाइट विमर्श पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

vimarsh portal academic calendar pdf download

Step-3: विमर्श पोर्टल के होम पेज पर आपको पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए “शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26” के नाम से एक लिंक दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।

इस प्रकार डाउनलोड लिंक पर क्लिक करते ही हो मोबाइल या लैपटॉप में एमपी बोर्ड शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26 पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा।

एमपी बोर्ड इकाईवार मासिक सिलेबस कैसे देखें? – MP Board Monthly Syllabus 2025-26 PDF Download Links

एमपी बोर्ड द्वारा जारी लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश कैलेंडर PDF में कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए माह अप्रैल / जून से मार्च तक का इकाईवार मासिक सिलेबस होता है। 

इस शैक्षणिक कैलेंडर को आप नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक “PDF Download” पर क्लिक हर माह की अलग-अलग पीडीएफ या सभी माह एक साथ (All Months) की एक PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं।

माहकक्षा 9वीं से 11वीं सिलेबस (2025-26)
अप्रैल / जून 2025-26PDF Download
जुलाई 2025-26PDF Download
अगस्त 2025-26PDF Download
सितम्बर 2025-26PDF Download
अक्टूबर 2025-26PDF Download
नवंबर 2025-26PDF Download
दिसंबर 2025-26PDF Download
जनवरी 2025-26PDF Download
फरवरी 2025-26PDF Download
मार्च 2025-26PDF Download
सभी माह एक साथAll Month – PDF Download

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश कैलेंडर PDF 2025 – न्यू शैक्षणिक सत्र प्रारंभ

मध्यप्रदेश में हर साल स्कूलों में 15 जून तक ग्रीष्म अवकाश रहता है, फिर न्यू शैक्षणिक सत्र प्रारंभ करने के लिए 16 जून से स्कूल स्टार्ट कर दिए जाते हैं। राजधानी के 836 सरकारी और 1200 प्राइवेट स्कूलों में शिक्षक बच्चों का आज स्वागत करेंगे। उन्हें निःशुल्क पुस्तकें भी दी जाएगी। स्कूलों में नामांकन संख्या बढ़ाने की भी जिम्मेदारी शिक्षकों पर है।

स्कूलों में जून माह में विद्यार्थियों का नामांकन, शिक्षकीय स्टाफ की बैठक, शाला प्रबंधक व ग्राम समिति की बैठक, पाठृयपुस्तकों का वितरण तथा परिणाम का विश्लेषण आदि के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार सभी गतिविधियां होंगी।

न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत बच्चे को नैतिक शिक्षा के साथ ही उनकी सेहत का भी पाठ पढ़ाया जाएगा। इस सत्र से केवल किताबी ज्ञान पर ही जोर नहीं दिया जाएगा। बल्कि कला, संगीत, खेल, कौशल विकाम और नैतिक शिक्षा को भी पाठ्‌यक्रम में शामिल किया गया है।

ताकि छात्र का सर्वांगीण विकास हो सके। रटंत विद्या से मुक्ति के लिए वैचारिक समझ, आलोचनात्मक सोच, चर्चा और विश्लेषण आधारित सीखने पर जोर होगा। स्मार्ट कक्षाओं में डिजिटल शिक्षा पर जोर होगा।

FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : MP Board Academic Calendar 2025-26 कब जारी हुआ है?

Ans : एमपी बोर्ड का शैक्षणिक कैलेंडर अप्रैल 2025 में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी किया गया है। इसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक की शैक्षणिक योजना दी गई है।

Q : MP Board Academic Calendar PDF कहां से डाउनलोड करें?

Ans : छात्र और शिक्षक vimarsh.mp.gov.in पर जाकर या हमारे लेख में दिए गए डायरेक्ट लिंक से MP Board Academic Calendar 2025-26 की PDF आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q : MP Board Academic Calendar में क्या-क्या शामिल होता है?

Ans : इस कैलेंडर में यूनिटवार मासिक सिलेबस, प्री-बोर्ड और वार्षिक परीक्षाओं की तिथियाँ, अवकाश तालिका, मूल्यांकन समय और स्कूल लेवल की गतिविधियाँ शामिल होती हैं।

Q : क्या Class 9th से 12th सभी के लिए कैलेंडर एक जैसा है?

Ans : कैलेंडर सभी कक्षाओं – 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं – के लिए अलग-अलग सिलेबस के अनुसार तैयार किया गया है, लेकिन परीक्षा और मूल्यांकन की रूपरेखा समान रहती है।

Q : क्या यह कैलेंडर हिंदी और इंग्लिश मीडियम दोनों के लिए मान्य है?

Ans : जी हां, MP Board Academic Calendar हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम के छात्रों और स्कूलों के लिए समान रूप से मान्य है।

Q : क्या मासिक सिलेबस भी इसी कैलेंडर में शामिल होता है?

Ans : हां, कैलेंडर में अप्रैल/जून से मार्च तक का हर महीने का विषयवार इकाई (unit-wise) सिलेबस दिया गया है, जिसे PDF में महीनेवार या All-in-One फॉर्मेट में डाउनलोड किया जा सकता है।

Read More :

 मध्यप्रदेश विमर्श पोर्टल क्या है?

मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना क्या हैं?

● रुक जाना नहीं योजना (MPSOS) क्या है?

कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों और शिक्षकों के लिए MP Board Academic Calendar 2025-26 एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शिका है। इस कैलेंडर की मदद से आप पूरे शैक्षणिक सत्र की तैयारी पहले से प्लान कर सकते हैं, जिसमें मासिक सिलेबस, परीक्षा तिथियां और मूल्यांकन शेड्यूल शामिल हैं। यदि आपने अभी तक कैलेंडर डाउनलोड नहीं किया है, तो ऊपर दिए गए “PDF Download” लिंक से तुरंत डाउनलोड करें और अपनी पढ़ाई को सही दिशा में आगे बढ़ाएं।

इस लेख में हमने विस्तार पूर्वक मध्यप्रदेश शैक्षणिक कैलेंडर के बारे में बताया है। इसके अलावा भी यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो कमेंट करके जरूर पूछें, साथ ही आपको यदि यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद।

"नमस्ते! मैं अर्पित हूँ — शिक्षा के क्षेत्र में अपडेट्स साझा करना मेरा जुनून है। खासकर एमपी बोर्ड से जुड़ी परीक्षाओं, परिणामों और योजनाओं पर पिछले 5 वर्षों से काम कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य छात्रों और अभिभावकों को सही और भरोसेमंद जानकारी उपलब्ध कराना है।"

Leave a Comment