एमपी आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्ट कैसे देखें | MP ITI Merit List 2022-23 In Hindi

MP ITI Counselling Merit List 2022-23 In Hindi : एमपी आईटीआई कॉलेज में प्रवेश हेतु 13 मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2022 को प्रारंभ कर दिया गया हैं। जो छात्र एमपी आईटीआई कॉलेज में प्रवेश हेतु iti.mponline.gov.in पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराते हैं। ऐसे छात्रों की पहली, दूसरी, तीसरी, एवं चौथी मेरिट लिस्ट को जारी की जाती है। एमपी आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर शेड्यूल जारी किया जाता हैं जिसमें मेरिट लिस्ट कब घोषित होंगी, इसके संबंद में जानकारी दी जाती है।

नमस्कार दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते हैं कि एमपी आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, Allotment letter कैसे डाउनलोड करें, डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करें, MP ITI first, second, third round merit list date कब जारी होगी आदि सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।

mp iti counselling merit list 2022-23 in hindi

Highlight- MP ITI Counselling Merit List 2022-23 In Hindi

प्राधिकरण का नामकौशल विकास निदेशालय मध्य प्रदेश
लेख विषयएमपी आईटीआई मेरिट सूची
शैक्षणिक सत्र2022-23
पाठ्यक्रम का प्रकारआईटीआई डिप्लोमा पाठ्यक्रम
आवेदन की अंतिम तिथि30 सितंबर 2022
आधिकारिक वेबसाइटiti.mponline.gov.in

एमपी आईटीआई काउंसलिंग 2022-23

एमपी आईटीआई प्रथम द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है एवं विभाग द्वारा जारी शेड्यूल्ड के अनुसार CLC राउंड मेरिट लिस्ट 30 अगस्त एवं CLC राउंड वेटिंग लिस्ट 1 सितंबर 2022 को जारी होगी, CLC राउंड मेरिट सूची के लिए पुनः चॉइस फिलिंग कराना अनिवार्य है। तथा जिन विद्यार्थियों ने आईटीआई में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग नहीं कराई है वे विद्यार्थी 22 सितंबर से 30 सितंबर 2022 के बीच रजिस्ट्रेशन, च्वॉईस फिलिंग एवं त्रुटि सुधार करा सकते हैं है।

एमपी आईटीआई कॉलेज में प्रवेश के लिए सीएलसी राउंड एवं पहले आओ पहले पाओ राउण्‍ड एक अंतिम मौका होता है। इस वर्ष भी CLC के माध्यम से रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु आवेदक 29 अगस्त 2022 को संस्था में उपस्थित होकर स्वयं उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।

Note: आईटीआई कॉलेज में सीएलसी राउंड के तहत प्रवेश लेने हेतु पुनः चॉइस फिलिंग करना अनिवार्य है पूर्व में की गई चॉइस फिलिंग मान्य नहीं होगी.

इसके बाद पहले आओ पहले पाओ राउण्‍ड-1 के तहत आवेदक शासकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश हेतु 5 सितंबर 2022 से 10 सितंबर 2022 तक एवं पहले आओ पहले पाओ राउण्‍ड2 के तहत आवेदक शासकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश हेतु 22 सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2022 तक संस्‍था में स्‍वयं उपस्थित होकर इच्छित व्‍यवसाय में रिक्‍त सीटों के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं।

जिन छात्रों के नाम जारी की गई MP ITI Merit List 2022 में आया है। ऐसे छात्र आईटीआई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार तय समय में अपने डॉक्यूमेंट के साथ आवंटित किये गए संस्थान में पहुंचकर प्रवेश ले सकते हैं।

यदि छात्र शेड्यूल में तय की गई सूची के अनुसार आवंटित किये गए संस्थान में नहीं पहुंचता है। तो उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जाता है और आने वाली अगली लिस्ट में किसी अन्य उम्मीदवार को एडमिशन दे दिया जाता है।

यह भी पढ़ें :

एमपी आईटीआई कॉलेज में प्रवेश कैसे लें?

मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना क्या हैं?

एमपी आईटीआई काउंसलिंग 2022 महत्वपूर्ण तिथियां-

आवेदन की अंतिम तिथि10 सितंबर 2022
एमपी आईटीआई प्रथम मेरिट सूची 2022 (प्रकाशन तिथि)6 जुलाई 2022
प्रथम मेरिट सूची में शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों के लिए प्रवेश7 जुलाई से 9 जुलाई 2022
एमपी आईटीआई दूसरी मेरिट सूची 2022 (प्रकाशन तिथि)14 जुलाई 2022
दूसरी मेरिट सूची में शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों के लिए प्रवेश15 जुलाई से 17 जुलाई 2022
नवीन रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग पुनः प्रारंभ तथा त्रुटि सुधार19 जुलाई से 27 जुलाई 2022
एमपी आईटीआई तृतीय मेरिट सूची 2022 (प्रकाशन तिथि)2 अगस्त 2022
तृतीय मेरिट सूची में शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों के लिए प्रवेश3 अगस्त से 5 अगस्त 2022
ओपन राउंड- नवीन रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग पुनः प्रारंभ तथा त्रुटि सुधार पुनः प्रारंभ8 अगस्त से 15 अगस्त 2022
ओपन राउंड- एमपी आईटीआई चौथी मेरिट सूची 2022 (प्रकाशन तिथि)23 अगस्त 2022
चौथी मेरिट सूची (ओपन राउंड) एवं वेटिंग लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों के लिए प्रवेश24 अगस्त से 26 अगस्त 2022
CLC राउंड- नवीन रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग पुनः प्रारंभ तथा त्रुटि सुधार पुनः प्रारंभ27 अगस्त से 28 अगस्त
संस्था वार श्रेणी वार रिक्त सीटों की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध28 अगस्त 2022
CLC राउंड- आवेदक संस्था में उपस्थित होकर स्वयं उपस्थिति दर्ज कराएं29 अगस्त 2022
CLC राउंड- आवेदकों की उपस्थिति के आधार पर मेरिट सूची जारी30 अगस्त 2022
उपस्थित आवेदकों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशनर दोपहर 12:00 बजे से30 अगस्त 2022
वेटिंग लिस्ट- आवेदकों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशनर (दोपहर 12 बजे से)1 सितंबर 2022
संस्थावार, श्रेणीवार रिक्त सीटों की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध2 सितंबर 2022
नवीन रजिस्ट्रेशन एवं पूर्व में किये गये रजिस्‍ट्रेशन में त्रुटि सुधार पुनः प्रारंभ2 सितंबर से 10 सितंबर 2022
पहले आओ पहले पाओ राउण्‍ड-1 के तहत आवेदकों के लिए प्रवेश5 सितंबर से 10 सितंबर 2022
संस्थावार, श्रेणीवार रिक्त सीटों की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध22 सितंबर 2022
नवीन रजिस्ट्रेशन एवं पूर्व में किये गये रजिस्‍ट्रेशन में त्रुटि सुधार पुनः प्रारंभ22 सितंबर से 30 सितंबर 2022
पहले आओ पहले पाओ राउण्‍ड-2 के तहत आवेदकों के लिए प्रवेश30 सितंबर से 30 सितंबर 2022

महत्वपूर्ण लिंक (iti.mponline.gov.in)

एमपी आईटीआई ऑफिसियल वेबसाइटClick here
एमपी आईटीआई मेरिट सूची 2022Click here
एमपी आईटीआई ऑनलाइन आवेदनClick here

एमपी आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्ट कैसे देखें?

ऑनलाइन एमपी आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्ट 2022 देखने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप यह YouTube Video भी देख सकते हैं।

How To Check MP ITI Counselling Merit List 2022

स्टेप-1. आईटीआई मेरिट लिस्ट देखने के लिए आपको को सबसे पहले एमपी आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Direct Link: iti.mponline.gov.in

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही एमपी आईटीआई का होम पेज ओपन हो जाएगा।

स्टेप-2. अब आपको MP iti Counseling वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप-3. जैसे ही आप MP iti Counselling लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।

स्टेप-4. अब आपको CTS, IMC, DST, Police एवं Private आईटीआई ऑनलाइन काउंसलिंग में नीचे की ओर चयन सूची (Merit List) के विकल्प दिखाई देंगे उसके सामने वाली लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप-5. चयन सूची के सामने वाली लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा यहां आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं पासवर्ड को डालकर Get Details पर क्लिक करना होगा।

Get Details पर क्लिक करते ही आपके सामने MP ITI Merit List 2022 ओपन होकर आ जाएगी। इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन एमपी आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्ट 2022 देख सकते हैं।

एमपी आईटीआई Allotment Letter कैसे डाउनलोड करें?

ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप मेरिट सूची देख सकते हैं। इसके बाद Allotment Letter डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

● दस्तावेज की साइज Minimum 30 KB और Maximum 200 KB से अधिक नहीं होना चाहिए।

● दस्तावेज .jpg फॉर्मेट में होने चाहिए।

दस्तावेज अपलोड-

● 10वीं की अंकसूची।

● म. मूल निवासी प्रमाण-पत्र/निवास प्रमाण-पत्र।

जाति प्रमाण पत्र।

आय प्रमाण पत्र।

मेरिट सूची में नीचे की ओर आवंटित किये गए संस्थान एवं ट्रेड की जानकारी होगी।

यदि आप मेरिट सूची में आवंटित किए गए संस्थान एवं ट्रेड में प्रवेश नहीं लेना चाहते अर्थात अपग्रेड करना चाहते हैं तो हां को सिलेक्ट करें अथवा नहीं को सिलेक्ट करें।

अब Proceed To View Allotment Letter पर क्लिक करें। इस प्रकार आप एमपी आईटीआई Allotment Letter डाउनलोड कर सकते हैं।

लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें

Join Telegram ChannelClick Here
Join WhatsApp Group (6)Click Here
Join Facebook GroupClick Here
माय डेली गाइडेड – होमClick Here

FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans : आधिकारिक वेबसाइट iti.mponline.gov.in. पर जाकर आप एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट ऑनलाइन देख सकते हैं।

Q : एमपी आईटीआई में प्रवेश के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

Ans : एमपी आईटीआई में प्रवेश के लिए छात्र कम से कम कक्षा 8वीं या कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

Q : एमपी आईटीआई में प्रवेश के लिए क्या कोई परीक्षा होती है?

Ans : एमपी आईटीआई में प्रवेश के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाती है। छात्र का चयन कक्षा 8वीं एवं 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है।

Q : एमपी आईटीआई सीएलसी राउंड कब शुरू होगा?

Ans : एमपी आईटीआई में प्रवेश हेतु सीएलसी राउंड 29 अगस्त 2022 से शुरू होगा।

Q : एमपी आईटीआई पहले आओ पहले पाओ राउण्‍ड कब शुरू होगा?

Ans : एमपी आईटीआई में प्रवेश हेतु पहले आओ पहले पाओ राउण्‍ड-1, 5 सितंबर 2022 एवं पहले आओ पहले पाओ राउण्‍ड-2, 22 सितंबर 2022 से शुरू होगा।

Q : एमपी आईटीआई में आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?

Ans : एमपी आईटीआई में आवेदन करने की लास्ट डेट 30 सितंबर 2022 है।

Read More :

रुक जाना नहीं योजना (MPSOS) क्या है?

पैन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें?

मध्यप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना क्या हैं?

इस लेख में हमने एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट कैसे देखें, डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करें एवं Allotment letter कैसे डाउनलोड करें के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है इसके अलावा भी यदि आपके मन में MP ITI Merit List 2022 से रिलेटेड कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछें।

साथ ही यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ एवं सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें धन्यवाद।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अर्पित है, मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से मैं शिक्षा जगत के समाचार, सरकारी योजनाएं तथा डेली शेयर होने वाली महत्वपूर्ण जानकारियां Share करता हूँ.

10 thoughts on “एमपी आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्ट कैसे देखें | MP ITI Merit List 2022-23 In Hindi”

    • Pooja जी, आईटीआई सेकंड राउंड के लिए चॉइस फिलिंग डेट अभी नहीं आई है, पिछले वर्ष दूसरे और तीसरे राउंड के लिए चॉइस फिलिंग नहीं की गई थी।

      thank you for comment us.

      Reply
    • Sanjeev जी, एमपी आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्ट बहुत जल्द विभाग द्वारा जारी की जायेगी, यह जानकारी आपको हमारे इस लेख में अपडेट के माध्यम से एवं हमारे सोशल मीडिया ग्रुप्स पर मिल जायेगी।

      thank you for comment us.

      Reply
    • Rohit जी, यदि आपको कोई परेशानी आ रही है तो हमें व्हाट्सएप पर मैसेज करें। 👉 Click Here

      thank you for comment us.

      Reply
    • Shanu जी, आप आईटीआई के संबंध में किस प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, कृपया विस्तार से बताएं जिससे हम आपकी मदद कर सके।

      thank you for comment us.

      Reply

Leave a Comment