MP ITI Admission 2023 Last Date In Hindi : एमपी आईटीआई कॉलेज में प्रवेश हेतु कौशल विकास संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा हर साल एक अधिसूचना जारी की जाती है। अधिसूचना जारी होने के बाद इच्छुक विद्यार्थी अपनी मनपसंद ट्रेड को चुनकर एमपी के विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट आईटीआई कॉलेजों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। www.dsd.mp.gov.in पोर्टल के माध्यम से इस वर्ष भी शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया गया है।
नमस्कार दोस्तों, आज हम इस लेख के माध्यम से आपको एमपी आईटीआई कॉलेज में प्रवेश कैसे लें, टॉप आईटीआई ट्रेड, MP ITI Counselling 2023 Last Date, रजिस्ट्रेशन, एडमिशन फीस एवं एमपी आईटीआई आवेदन सुधार आदि के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाले हैं। यदि आप भी MP ITI Registration 2023 Last Date के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बने रहे।

Highlight- MP ITI Admission 2023 All Details In Hindi
संबंधित विभाग | कौशल विकास संचालनालय, मध्य प्रदेश |
लेख विषय | एमपी आईटीआई एडमिशन 2023-24 |
पाठ्यक्रम का प्रकार | आईटीआई डिप्लोमा पाठ्यक्रम |
शैक्षणिक सत्र | 2023-24 |
न्यूनतम योग्यता | 8वीं, 10वीं पास |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ | 02 जून 2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 25 जून 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | www.dsd.mp.gov.in |
एमपी आईटीआई आवेदन 2023 (MP ITI Counselling 2023)
एमपी आईटीआई सत्र 2023 में प्रवेश के लिए कक्षा 8वीं एवं 10वीं के आधार पर 2 जून से आवेदन की प्रक्रिया को चालू कर दिया गया था। कौशल विकास संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा आईटीआई कॉलेजों में NCVT और SCVT के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पोर्टल को खोला गया हैं। जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम डेट 25 जून 2023 तथा रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार की अंतिम डेट 25 जून 2023 तय की गई है।
कौशल विकास संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा आईटीआई कॉलेजों में NCVT और SCVT के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पोर्टल को खोला गया हैं। जो छात्र एमपी के आईटीआई कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं ऐसे छात्र स्वयं एमपी आईटीआई के आधिकारिक पोर्टल www.dsd.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Join Groupएमपी आईटीआई कॉलेज में प्रवेश कैसे लें? (MP ITI Admission 2023)
कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा एमपी के विभिन्न आईटीआई कॉलेज में NCVT और SCVT के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु एक शेड्यूल जारी करता है। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार ही अंतिम तिथि के पहले www.dsd.mp.gov.in पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है उसके बाद चॉइस फिलिंग करनी होती है चॉइस फिलिंग करते समय आपको कॉलेज और आईटीआई ट्रेड को चुनना होता है।
अब विभाग द्वारा सभी विद्यार्थियों की कक्षा 10वीं अथवा 8वीं के परसेंटेज के अनुसार एक मेरिट सूची तैयार कर ऑनलाइन पोर्टल पर जारी की जाती है। इस मेरिट सूची में जिन-जिन विद्यार्थियों का नाम आता है उन्हें तय तिथि में अपने कॉलेज पहुंचकर डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करना होता है। डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के बाद एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आईटीआई ट्रेड की एडमिशन फीस का भुगतान करना होता है। एडमिशन फीस का भुगतान करते ही आपकी प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
इस प्रकार आप एमपी आईटीआई कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं। यदि आपका पहली मेरिट सूची में नाम नहीं आता है, तो आप दूसरी और तीसरी मेरिट सूची का इंतजार कर सकते हैं। इसके बाद भी यदि आपका नाम नहीं आता है तो आपको शेड्यूल में जारी अंतिम तिथि पहले पुन: चॉइस फिलिंग करानी होगी।
एमपी टॉप आईटीआई ट्रेड क्या है? (MP Top ITI Trades 2023)
टॉप आईटीआई ट्रेड की बात करें तो सभी ट्रेड के अलग-अलग फायदे हैं अतः जिस क्षेत्र में आप रुचि रखते हैं उस क्षेत्र से संबंधित ट्रेड को ही चुनना चाहिए ताकि भविष्य में आपको उस कौशल की मदद से व्यवसाय करने या जॉब प्राप्त करने में मदद मिल सके।
आईटीआई टॉप 10 ट्रेड लिस्ट: मध्यप्रदेश के शासकीय एवं प्राइवेट आईटीआई कॉलेजों में NCVT और SCVT के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को दिए जाने वाले ट्रेडों की सूची निम्नलिखित है-
इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, ड्राफ्ट्समैन सिविल, ड्राफ्ट्समैन मकैनिक, कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटेनेंस, कंप्यूटर ऑपरेटिंग एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA), मैकेनिक डीजल इंजन, सर्वेयर, टर्नर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, मकैनिक फ्रिज एंड एसी, मकैनिक मशीन टूल, मशीनिस्ट ग्राइंडर, टूल एंड डाई मेकर, इलेक्ट्रोप्लेटर, इलेक्ट्रीशियन पावर डिस्ट्रीब्यूटर आदि।
Join GroupMP ITI Admission 2023 Last Date
आयोजन– एमपी आईटीआई काउंसलिंग | दिनांक 2023-24 (घोषित) |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ (10वीं के आधार पर) | 02 जून 2023 |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ (8वीं के आधार पर) | 02 जून 2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 25 जून 2023 |
संस्थाओं / व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन (च्वाइस फिलिंग प्रारंभ) | 12 जून से 25 जून 2023 |
रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार | 12 जून से 25 जून 2023 |
प्रथम चयन सूची जारी | 27 जून 2023 |
प्रथम चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश | 28 जून से 3 जुलाई 2023 |
एमपी आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (MP ITI Online Form 2023)
मध्यप्रदेश के समस्त प्राइवेट एवं सरकारी आईटीआई में संचालित NCVT तथा SCVT के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अभ्यार्थी को रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग करनी होगी। इस वर्ष से आईटीआई कॉलेज में प्रवेश हेतु आवेदन डीएसडी पोर्टल के माध्यम से किए जा रहे हैं, यदि आप भी MP ITI Registration 2023 करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
Step-1: सबसे पहले आपको कौशल विकास संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा संचालित राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
Direct Link: www.dsd.mp.gov.in
ऊपर दी गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे यहां आपको प्रवेश टैब के अंतर्गत प्रवेश-रजिस्ट्रेशन 2023 पर क्लिक करना है।

Step-2: प्रवेश-रजिस्ट्रेशन 2023 पर क्लिक करने पर mpiticounseling का होम पेज खुलेगा, जहां अभ्यार्थी को “रजिस्टर करें” बटन पर क्लिक करना है।

Step-3: रजिस्टर करें” बटन पर क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा जहां अभ्यार्थी को 10वीं की अंकसूची अनुसार अपना नाम, अपने पिता का नाम और अपनी माता का नाम दर्ज करना है। उसके बाद अपनी जन्म की तारीख दिए गए कैलेंडर से चुनना है। फिर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दिए गए बॉक्स में दर्ज कर “ओटीपी भेजें” बटन पर क्लिक करना है।

ओटीपी आपके मोबाइल और ईमेल पर प्राप्त हो जायेगा जिसे दिए गए बॉक्स में दर्ज कर “सबमिट” बटन पर क्लिक करना है।
Step-4: पंजीकरण पेज के “सबमिट” बटन पर क्लिक करने पर आपको सूचना प्राप्त होगी, जिसमें आपको बताया जाएगा की आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक कर लिया गया है साथ ही आपका पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्शाया जाएगा। आपको अपना पंजीकरण संख्या और पासवर्ड नोट कर लेना है।
इसी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड से आप भविष्य में लॉगिन कर आगे की प्रक्रिया कर पाएंगे। आपका पंजीकरण संख्या और पासवर्ड आपको ईमेल और SMS के माध्यम से भी प्राप्त होगा। इसके बाद समस्त जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ कर “पुष्टि करें” बटन पर क्लिक करना है।
Step-5: पंजीकरण पेज के “पुष्टि करें” बटन पर क्लिक करने पर डैशबोर्ड पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको “पंजीकरण पूरा करें” बटन पर क्लिक करना है।
“पंजीकरण पूरा करें” बटन पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जहां अन्य विवरण भरना है। समस्त अनिवार्य “अन्य विवरण” भरने के बाद “डेटा सुरक्षित करें” बटन पर क्लिक करना है।

Step-6: “डेटा सुरक्षित करें” बटन पर क्लिक करने पर आपसे पुष्टि करने को कहा जाएगा जहाँ “YES” बटन पर क्लिक करना है।
“YES” बटन पर क्लिक करने पर पंजीकरण पूरा हो जाएगा और डैशबोर्ड पेज दोबारा खुल जाएगा। अब आपको अगले चरण में शैक्षणिक योग्यता दर्ज करना है, इसके लिए आपको डैशबोर्ड पेज पर दिख रहे “शैक्षणिक योग्यता” के बटन पर क्लिक करे।

Step-7: रजिस्ट्रेशन पेज पर चुने गए उच्चतम योग्यता के अनुसार समस्त जानकारी भर कर “सेव करें” बटन पर क्लिक करना है। “सेव करें” बटन पर क्लिक करने पर शैक्षणिक योग्यता दर्ज करने का कार्य पूरा हो जाएगा और डैशबोर्ड पेज दोबारा खुल जाएगा।
अब आपको अगले चरण में अपना फोटो अपलोड करना है, इसके लिए आपको डैशबोर्ड पेज पर “फोटो अपलोड” बटन पर क्लिक करना है

Step-8: “फोटो अपलोड” बटन पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे दिए गए निर्देश के अनुसार “अपलोड फोटो” बटन पर क्लिक करके अपना फोटो और हस्ताक्षर का चयन करने के बाद “फोटो अपलोड करें” के बटन पर क्लिक करें।
“फोटो अपलोड करें” बटन पर क्लिक करने के बाद आपका फोटो अपलोड हो जायेगा और आप पेमेंट पेज पर चले जायेंगे जहां पर आपको घोषणा चैक बॉक्स पर टिक करके “भुगतान के लिए आगे बढ़ें” बटन पर क्लिक करें।

Step-9: “भुगतान के लिए आगे बड़े बटन पर क्लिक करते ही आप पेमेंट गेटवे पेज पर चले जायेंगे जहां पर आपको अपने सुविधा के अनुसार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या प्रा विकल्प का चयन कर टर्म एंड कंडीशन चेक बॉक्स पर टिक करना है और “Payment NOW बटन पर क्लिक कर भुगतान की प्रक्रिया को पूरा करना है।
भुगतान की प्रकिया पूरा होते ही MP ITI Registration 2023 की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आप अपने डैशबोर्ड पेज पर चले जायेंगे, जहाँ आप “आवेदन पत्र प्रिंट करें” बटन पर क्लिक कर अपने आवदेन पत्र का प्रिंट ले सकते है।

एमपी आईटीआई चॉइस फिलिंग कैसे करें? (MP ITI Choice Filling 2023)
एमपी आईटीआई चॉइस फिलिंग करने से पहले अभ्यार्थी को रजिस्ट्रेशन करना होगा ऊपर बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के माध्यम से आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Step-10: इसके बाद इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन करने से पहले आपको ऑनलाइन पेमेंट द्वारा पोर्टल शुल्क का भुगतान करना पड़ेग। इसके लिए आपको डैशबोर्ड पेज के बाएं तरफ आईटीआई और ट्रेड चयन भुगतान बटन पर क्लिक करना है।
“आईटीआई और ट्रेड चयन भुगतान” बटन पर क्लिक करने के बाद आप पेमेंट पेज पर चले जायेंगे जहां पर आपको घोषणा चेक बॉक्स पर टिक कर के भुगतान के लिए आगे बढ़ें” बटन पर क्लिक करना है।
“भुगतान के लिए आगे बढ़ें” बटन पर क्लिक करते ही आप पेमेंट गेटवे पेज पर चले जायेंगे जहां पर आपको अपने सुविधा के अनुसार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI विकल्प का चयन कर टर्म एंड कंडीशन चेक बॉक्स पर टिक करना है और “Payment Now” बटन पर क्लिक कर भुगतान की प्रक्रिया को पूरा करना है।

Step-11: भुगतान की प्रक्रिया पूरा होते ही आप अपने डैशबोर्ड पेज पर चले जायेंगे। अब इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन करने के लिए डैशबोर्ड पेज पर बाएं तरफ दिए गए “आईटीआई और ट्रेड चयन” बटन पर क्लिक करना है।
“आईटीआई और ट्रेड चयन” बटन पर क्लिक करने पर Choice फिलिंग के लिए पेज खुलेगा । इस पेज पर आपको अपने इच्छित संस्थाओं के जिले तथा “Govt.”, “Private” या “Both” विकल्प का चयन कर “Search” बटन पर क्लिक करना है। अगर आप “Govt.” विकल्प का चयन करते हैं तो आपको Govt. संस्थाओं और उसमे उपलब्ध ट्रेड की लिस्ट दिखेगी और अगर आप “Private” विकल्प का चयन करते हैं तो प्राइवेट संस्थाओं और उसमे उपलब्ध ट्रेड की लिस्ट दिखेगी।
इसी तरह अगर आप “Both” विकल्प का चयन करते हैं तो आपको govt और private दोनों संस्थाओं और उसमे उपलब्ध ट्रेड की लिस्ट दिखेगी। अब आपको जिस भी संस्थाओं की जिस ट्रेड का चयन करना है उसके आगे दिए गए “ADD” बटन पर क्लिक करना है।

“ADD” बटन पर क्लिक करते ही आपके इच्छित संस्था का ट्रेड ऐड हो के दाहिने तरफ के कॉलम में आ जायेगा। इसी तरह “Add” बटन पर क्लिक कर और भी इच्छित संस्थाओं के ट्रेड का चयन कर सकते है। चयन किये गए संस्थाओं के ट्रेड की Priority को ऊपर या नीचे करने के लिए आप “Move” बटन का प्रयोग कर सकते है।
अगर आपको किसी ट्रेड की Priority को ऊपर करना है तो “Up Arrow” के बटन पर क्लिक कर ऊपर कर सकते है और अगर किसी ट्रेड की Priority को नीचे करना है तो “Down Arrow” के बटन पर क्लिक कर नीचे कर सकते है। अगर किसी Add किये गए ट्रेड को हटाना है, तो Remove बटन पर क्लिक कर हटाया जा सकता है।

Step-12: सारे इच्छित संस्थाओं के ट्रेड ऐड करने के बाद “Lock Choice” बटन पर क्लिक करना है। “Lock Choice” बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे पुष्टि करने को पूछा जायेगा जहां आपको “Yes Process it” बटन पर क्लिक करना है। एक बार लॉक करने के बाद आप अपने चयन में किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं कर पाएंगे।
“Yes Process It” बटन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा, OTP दर्ज करने के बाद आपको “Lock Choice ” बटन पर क्लिक करना है।
इस प्रकार “Lock Choice” बटन पर क्लिक करते ही MP ITI Choice Filling 2023 की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आप अपने डैशबोर्ड पेज पर चले जायेंगे, जहाँ आप “Print Updated Form” बटन पर क्लिक कर अपने अद्यतन आवदेन पत्र का प्रिंट ले सकते हैं।

एमपी आईटीआई आवेदन फीस (MP ITI Registration & Choice Filling Fees 2023)
एमपी के विभिन्न आईटीआई कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चॉइस एवं फिलिंग फीस 65/- रुपये है। जिसमें 15 रुपए का भुगतान रजिस्ट्रेशन के समय करना होगा और 50 रुपए ट्रेड का चुनाव करने बाद लिए जाएँगे। छात्र डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से इस आवेदन शुल्क को भर सकते हैं।
एमपी आईटीआई आवेदन सुधार
आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद यदि किसी छात्र से आवेदन या रजिस्ट्रेशन करते समय कोई गलती हो गयी हो अथवा चुनी हुई ट्रेड में संशोधन करना चाहता हैं। तो ऐसे छात्र आवेदन पत्र संसोधन ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे। जो छात्र आवेदन में संसोधन करना चाहते हैं उन्हें 15/- रूपए पोर्टल का शुल्क जमा करना होगा।
महत्वपूर्ण लिंक– mpiticounseling.co.in पोर्टल
एमपी आईटीआई ऑफिसियल वेबसाइट | Click here |
एमपी आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Click here |
एडमिशन शेड्यूल 2023 | Click here |
प्रवेश विवरणिका 2023 | Click here |
म.प्र. की शासकीय आईटीआई की सूची | Click here |
म.प्र. की प्रायवेट आईटीआई की सूची | Click here |
लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें
Join Telegram Channel | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Facebook Group | Click Here |
माय डेली गाइडेड – होम | Click Here |
Read More :
● रुक जाना नहीं योजना (MPSOS) क्या है?
● एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट कैसे देखें?
● मध्यप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना क्या हैं?
FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q : आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है?
Ans : ITI का फुल फॉर्म Industrial Training Institute है। जिसे हम हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नाम से जानते हैं।
Q : एमपी आईटीआई रजिस्ट्रेशन 2023 लास्ट डेट क्या है?
Ans : कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार mp iti admission ki last date 25 जून 2023 है।
Q : mpiticounseling.co.in पोर्टल क्या है?
Ans : mpiticounseling.co.in एक आधिकारिक पोर्टल है जिसके माध्यम से मध्यप्रदेश के सभी शासकीय एवं प्राइवेट आईटीआई कॉलेजों में प्रवेश संबंधित समस्त कार्य ऑनलाइन होते हैं।
Q : एमपी आईटीआई चॉइस फिलिंग 2023 लास्ट डेट क्या है?
Ans : एमपी आईटीआई कॉलेज में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों की जानकारी जारी कर दी गई हैं एवं चॉईस फिलिंग की लास्ट डेट 25 जून 2023 तय की गई हैं।
इस लेख में हमने एमपी आईटीआई कॉलेज में प्रवेश कैसे लें, टॉप आईटीआई ट्रेड, mp iti admission fees, एमपी आईटीआई आवेदन सुधार एवं रजिस्ट्रेशन तथा चॉइस फिलिंग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है इसके अलावा भी यदि आपके मन में MP ITI Admission 2023 Last Date से रिलेटेड कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछें।
साथ ही यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ एवं सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें धन्यवाद।
Sir, muze pta nhi tha or mera kuch arjent kam aa gaya tha, iti kerna hai but last date nikal gyi to ab me kya kru, pls koi rasta dikhao mera contect no he pls ak bar call jarur karna 97133796XX, 70893796XX
Sandeep जी, हमने आपके द्वारा दिए गए नंबर पर wahtsapp message भेजा है उस पर आपको मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
thank you for comment us.
Sir mujhe bhi iti karna h Mene mca kr liya h 2022 me or date nikal chuki h kya kare please help me 9826335XXX
Ananya जी, एमपी आईटीआई कॉलेज में प्रवेश के लिए CLC राउंड एक अंतिम मौका होता है। इस वर्ष भी CLC के माध्यम से प्रवेश हेतु आवेदक 27 अगस्त से 28 अगस्त तक चॉइस फिलिंग एवं रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। हमने आपके व्हाट्सएप नंबर पर भी इंफॉर्मेशन शेयर कर दी है।
thank you for comment us.