MP Ruk Jana Nahi Yojana 2023 In Hindi : मध्य प्रदेश, माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE) द्वारा सत्र 2021-22 में आयोजित कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है एमपी बोर्ड परीक्षा में फेल विद्यार्थी जून में आयोजित होने वाली रूक जाना नहीं की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यदि परीक्षार्थी जून 2023 (RJNY-1) की परीक्षा में पास नहीं हो पाते हैं तो शेष फेल विषयों की परीक्षा दिसम्बर 2023 (RJNY-2) में दे सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों, आज हम इस लेख के माध्यम से आपको एमपी रुक जाना नहीं योजना क्या है, फॉर्म कैसे भरें, लास्ट डेट, रिजल्ट एवं टाइम टेबल, एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाले हैं। यदि आप भी MP Ruk jana nahi yojana 2023 के बारे में हिंदी भाषा में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बने रहे।

Highlight- MP Ruk Jana Nahi Yojana (RJNY) 2023
बोर्ड का नाम | मध्य प्रदेश, राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) |
योजना का नाम | मध्यप्रदेश रुक जाना नहीं योजना |
योजना की शुरुआत | मध्यप्रदेश सरकार द्वारा |
लेख विषय | MP Ruk Jana Nahi Yojana 2023 |
लाभार्थी | कक्षा 10वीं एवं 12वीं के फेल विद्यार्थी |
लाभ | दोबारा परीक्षा देने का मौका |
कब शुरू हुई | 2016 |
हेल्पलाइन नंबर | 0755-2552106, 2671066 |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.mpsos.nic.in |
एमपी रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत पिछले वर्ष ऐसे विद्यार्थी जो रुक जाना नहीं प्रथम अवसर परीक्षा (RJNY-1) में अपना पंजीयन नहीं करवा सके थे, वे सभी विद्यार्थी माह दिसम्बर 2022 में होने वाली रूक जाना नहीं द्वितीय अवसर परीक्षा (RJNY-2) हेतु आनलाइन आवेदन कर परीक्षा में शामिल हुए थे।
जो विद्यार्थी एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा में किसी कारण नहीं बैठ पाये थे, वे विद्यार्थी भी रुक जाना नहीं द्वितीय अवसर परीक्षा (RJNY-2) के लिये आवेदन कर सकते हैं किंतु इन्हें केवल एक ही अवसर उपलब्ध होगा।
● एमपी रुक जाना नहीं रिजल्ट कैसे देखें?
Join Groupमध्यप्रदेश रुक जाना नहीं योजना क्या है?
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (mpbse) द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जो विद्यार्थी फेल हो जाते हैं। उन सभी विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई Ruk Jana Nahi Yojana (RJNY) के तहत दूसरा अवसर दिया जाता है और इस योजना के तहत परीक्षा देने के बाद विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया जाता है।
इस प्रकार बोर्ड परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों को परीक्षा देने का एक ओर अवसर मिलता है जिससे विद्यार्थियों का साल खराब नहीं होता है और उन्हें आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहन भी मिलता है। हर साल मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षाओं का आयोजन पार्ट-1 और पार्ट-2 के रूप में दो बार किया जाता है।
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को MPSOS की आधिकारिक वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर जाकर (RJNY) रुक जाना नहीं योजना का फॉर्म भरना होगा।
एमपी रुक जाना नहीं योजना 2023 के लिए पात्रता है?
मध्यप्रदेश रुक जाना नहीं योजना 2023 के लिए आवेदन करने से पहले आवेदन हेतु पात्रता को जानना बहुत जरूरी होता है, जो इस प्रकार है-
● सत्र 2022-23 में मध्यप्रदेश, माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE) द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थित रहे विद्यार्थी।
● मध्यप्रदेश, माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE) के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष दिसम्बर 2020 की रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं की परीक्षा पास कर ली है, परन्तु वे विद्यार्थी किसी कारण बस कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके हैं।
ऐसे विद्यार्थी भी रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत जून / दिसंबर 2023 में होने वाली कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित होकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
रुक जाना नहीं योजना पार्ट-1 महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की तिथि | 4 से 21 मई 2022 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
एडमिट कार्ड जारी | 30 मई 2022 |
कक्षा 10वीं की RJNY परीक्षा | 4 से 17 जून 2022 |
कक्षा 12वीं की RJNY परीक्षा | 7 से 27 जून 2022 |
परीक्षा परिणाम | 26 जुलाई 2022 |
रुक जाना नहीं योजना पार्ट-2 महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की तिथि | 28 जुलाई से 30 अक्टूबर 2022 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
एडमिट कार्ड जारी | 17 दिसंबर 2022 |
कक्षा 10वीं की RJNY परीक्षा | 26 दिसंबर से 3 जनवरी 2023 |
कक्षा 12वीं की RJNY परीक्षा | 26 दिसंबर से 6 जनवरी 2023 |
परीक्षा परिणाम | 12 फरवरी 2023 |
रुक जाना नहीं योजना टाइम टेबल 2023 डाउनलोड कैसे करें?
मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके MP ruk jana nahi yojana time table 2023 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।
● सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Direct Link : www.mpsos.nic.in
● ऊपर दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करते ही मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।
● होम पेज पर आपको ऊपर की ओर “रुक जाना नहीं” योजना के नीचे Time Table का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
● Time table पर क्लिक करते ही एक लिस्ट ओपन हो जाएगी। इस लिस्ट में से Time Table “RJN” Exam June / December 2023 (10th/12th) वाली लिंक पर क्लिक करें।
● लिंक पर क्लिक करते ही रुक जाना नहीं योजना टाइम टेबल पीडीएफ डाउनलोड होकर ओपन हो जाएगी।
इस प्रकार आप MP Ruk jana nahi yojana time table 2023 pdf download कर सकते हैं। इसके अलावा आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके भी टाइम टेबल पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
MP Ruk Jana Nahi Yojana Time Table PDF Download
क्लास 10th | RJNY पार्ट-1 टाइम टेबल 2022 | Download |
क्लास 10th | RJNY पार्ट-2 टाइम टेबल 2022 | Download |
क्लास 12th | RJNY पार्ट-1 टाइम टेबल 2022 | Download |
क्लास 12th | RJNY पार्ट-2 टाइम टेबल 2022 | Download |
Note : कृपया आप एक बार ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी टाइम टेबल को डाउनलोड करके मिलान कर लेवे। विद्यार्थी टाइम टेबल को म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। |
यह भी पढ़ें :
● एमपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?
● एमपी बोर्ड प्रश्न बैंक 2023 डाउनलोड कैसे करें?
एमपी रुक जाना नहीं योजना एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
मध्य प्रदेश राज्य मुक्त (ओपन) स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल (MPSOS) के द्वारा आयोजित रुक जाना नहीं योजना (RJNY) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिये गए हैं, यदि आपने भी रुक जाना नहीं परीक्ष परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके mp ruk jana nahi yojna admit card डाउनलोड कर सकते हैं।
● कक्षा 10वीं एवं 12वीं रुक जाना नहीं परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Admit Card वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Direct Link : RJNY Admit Card Dawnlod
जैसे ही आप ऊपर दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा। अब आपको (RJNY Part-2 2022) एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए Admit Card Open School Exam Dec 2022 वाली लिंक पर क्लिक करना होगा।
● क्लिक करते ही आपके सामने Ruk Jana Nahi / Aa Ab Laut Chale – 2022 परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये एक पेज ओपन होगा।
● यहाँ पर आपको दिए गए बॉक्स में mpbse/so बोर्ड का रोल नंबर डालकर जैसे ही आप Search के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) शो होगा।
इस प्रकार आप मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) द्वारा जारी कक्षा 10वीं एवं 12वीं पूरक mp ruk jana nahi yojna admit card 2022 (प्रवेश पत्र) डाउनलोड कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश रुक जाना नहीं योजना फॉर्म 2023 कैसे भरे?
आप यदि मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल (MPSOS) के द्वारा “रुक जाना नहीं” योजना (RJNY) के तहत आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं एवं 12वीं रुक जाना नहीं परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को पढ़कर ऑनलाइन Ruk jana nahi yojana application form भर सकते हैं।
स्टेप-1 सबसे पहले आपको गूगल में MPSOS सर्च करना होगा, इसके बाद पहली लिंक पर क्लिक करके म.प्र. राज्य ओपन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Direct Link : www.mpsos.nic.in
जैसे ही आप ऊपर दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने मध्य प्रदेश, राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) का होम पेज खुलकर आ जाएगा।

स्टेप-2 MPSOS के होम पेज पर आपको “रुक जाना नहीं” योजना का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद जैसे ही आप SERVICES बटन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने कुछ इस प्रकार का एक नया पेज ओपन होगा।

स्टेप-3 यहां पर आपको “रुक जाना नहीं” योजना के तहत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए पूरक परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए Exam form- class 10th / 12th वाली लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप-4 अब आप फार्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे जैसे 10वीं/12वीं का रोल नंबर, आप BPL कार्ड धारक है या नहीं, विकलांग है या नहीं एवं कैप्चर कोड आदि भरने के बाद Search के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप-5 अब आपके सामने आपका रिजल्ट ओपन हो जायेगा और इसमें जिन विषय में आप फेल हो गए है केवल वही विषय एवं उन सभी विषयो का कुल परीक्षा शुल्क दिखाई देगा। जिसका भुगतान आपको ऑनलाइन करना होगा।
इसके बाद नीचे की ओर मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद दिए गए डिक्लेरेशन वाले बॉक्स को टिक करके Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप-6 अब Submit बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने “रुक जाना नहीं” योजना के अंतर्गत भरे गए फार्म की सभी जानकारी को एक बार मिलान कर लें। इसके बाद Payment के बटन पर क्लिक करें, यहां आपको परीक्षा फीस का भुगतान करने के लिए दो विकल्प (Kiosk और Citizen) दिखाई देंगे।
यदि आपके पास Kiosk की Id ही नहीं है तो आप Citizen के विकल्प को सिलेक्ट करके अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड यूपीआई, नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट करने के बाद आपको एक भुगतान की रसीद प्राप्त होगी, जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं ।
इस प्रकार आप मध्य प्रदेश, राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) द्वारा आयोजित कक्षा 10th एवं 12th “रुक जाना नहीं” योजना का फॉर्म भर सकते हैं।
Note: यदि आपके पास एमपी ऑनलाइन Kiosk की आईडी है तो आप उसका Id और Password डालकर पेमेंट कर सकते हैं। |
RJNY परीक्षा फार्म की Duplicate Receipt कैसे डाउनलोड करें?
यदि आपने मध्य प्रदेश, राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) के द्वारा “रुक जाना नहीं” योजना (RJNY) के तहत आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आपके द्वारा भरे गए रुक जाना नहीं परीक्षा फॉर्म की Duplicate Payment Receipt को डाउनलोड कर सकते हैं।
■ डुप्लीकेट भुगतान रसीद डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले म.प्र. राज्य ओपन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Direct Link : www.mpsos.mponline.in
ऊपर दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा। यहां आपको Services के बटन पर क्लिक करना होगा।
■ अब एक नया पेज ओपन होगा, यहां आपको Duplicate Receipt के विकल्प पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर एवं कैप्चर कोड डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें।
■ अब आपके द्वारा भरे गए Ruk jana nahi yojana application form की सारी डिटेल डिस्प्ले हो जाएगी। यहां आप अपने पेमेंट स्टेटस को चेक कर सकते हैं और नीचे दिए गए प्रिंट के बटन पर क्लिक करके आप अपने पूरक परीक्षा फॉर्म की Paid / Unpaid Payment Receipt को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
रुक जाना नहीं परीक्षा संबंधी मुख्य बिंदु-
■ योजनांतर्गत पात्र विद्यार्थी 20 मई 2022 तक आवश्यक रूप से एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं, ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कर परीक्षा हेतु पंजीयन करवा सकते हैं।
■ परीक्षा के प्रश्न पत्र मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम एवं ब्लूप्रिंट अनुसार ही होंगे तथा केवल अनुतीर्ण विषयों की ही परीक्षा देनी होगी।
■ उत्तीर्ण विषयों के प्राप्तांक यथावत दर्शित होंगे।
■ जून 2022 में आयोजित प्रथम चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थी को ही कक्षा 11 में नियमित प्रवेश की पात्रता होगी। द्वितीय चरण में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को कक्षा 11वीं में नियमित प्रवेश नहीं मिलेगा परन्तु वे वर्ष 2024 के जून माह में रुक जाना नहीं योजना अंतर्गत कक्षा 12 की परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।
■ परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल के नियमानुसार ही तैयार किया जावेगा।
■ जो विद्यार्थी प्रायोगिक विषय में अनुत्तीर्ण रहे है, उन सभी विद्यार्थियों की रुक जाना नहीं योजना के तहत प्रायोगिक परीक्षाऐं निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर ही आयोजित की जाएंगी।
■ इस योजना के तहत होने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि एवं समय ज्ञात करने के लिए विद्यार्थियों को संबंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से परीक्षा अवधि में सतत संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
■ किसी कारणवश परीक्षार्थी माह जून 2022 की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं तो ये शेष अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा माह दिसम्बर- 2022 में दे सकते हैं। इस हेतु उन्हें पुनः अपना पंजीयन एम.पी. ऑनलाइन पर करवाना होगा। इस प्रकार विद्यार्थी को दूसरा अवसर प्रदान किया जायेगा।
न्यू अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप Join करें
Join Telegram Channel | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Facebook Group | Click Here |
माय डेली गाइडेड – होम | Click Here |
FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q : मध्यप्रदेश रुक जाना नहीं योजना क्या है?
Ans : इस योजना की शुरुवात मध्य प्रदेश सरकार ने की है, इसमें कक्षा 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों को रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत एक बार फिर परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाता है।
Q : “रुक जाना नहीं” योजना के तहत आवेदन कैसे करें?
Ans : आप म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर “रुक जाना नहीं” योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Q : “रुक जाना नहीं” योजना के तहत कितने बार आवेदन कर सकते हैं?
Ans : “रुक जाना नहीं” योजना के तहत आप दो बार आवेदन कर सकते हैं। यदि आप RJNY पार्ट-1 में पास नहीं होते हैं तो आप RJNY पार्ट-2 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Q : “रुक जाना नहीं” योजना के तहत मिली मार्कशीट मान्य होती है या नहीं?
Ans : “रुक जाना नहीं” योजना के तहत मिली मार्कशीट सभी जगह मान्य होती है, इस मार्कशीट में माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड म.प्र. की जगह सिर्फ म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड लिखा होता है।
Q : “रुक जाना नहीं” योजना की मार्कशीट कहां मिलती है?
Ans : जिस परीक्षा केंद्र में अपने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की रुक जाना नहीं परीक्षा दी है, वहां से आप अपनी रुक जाना नहीं योजना की मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।
Read More :
● मध्यप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना क्या हैं?
● मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना क्या हैं?
● एमपी बोर्ड 9वीं, 11वीं का रिजल्ट कैसे देखें?
इस लेख में हमने विस्तार पूर्वक Class 10th, 12th रुक जाना नहीं योजना फॉर्म कैसे भरें, लास्ट डेट, रिजल्ट एवं रुक जाना नहीं परीक्षा टाइम टेबल, एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें के बारे में बताया है इसके अलावा भी यदि आपके मन में (RJNY) Ruk jana nahi yojana 2023 के बारे में कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछें।
साथ ही आपको यदि यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ एवं सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें धन्यवाद।