एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट जारी | MP ITI Merit List / Common Rank 2025, Kaise Dekhe, Kab Aayegi, Allotment Letter Download

MP ITI Merit List / Common Rank 2025: मध्यप्रदेश, कौशल विकास संचालनालय द्वारा हर वर्ष आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर एमपी के प्राइवेट एवं सरकारी आईटीआई कॉलेजों में प्रवेश हेतु, प्रवेश संबंधी विवरणिका जारी की जाती है। प्रवेश वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 8वीं एवं 10वीं के आधार पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 मई 2025 से जबकि चॉइस फिलिंग 10 मई 2025 से शुरू हुई थी।

जिन विद्यार्थियों ने आईटीआई कॉलेज में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन और चॉइस फिलिंग पूरी की है, उनके लिए पहले प्रोविजनल (Common Rank) रिजल्ट जारी किया जाएगा, और इसके बाद मेरिट सूची प्रकाशित की जाएगी। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर ही विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटन (Allotment Letter) जारी किया जाएगा, जिसे वे पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे।

इस लेख में हम आपको MP ITI Merit List / Common Rank 2025 की जारी होने की तिथि, कॉमन रैंक, मेरिट लिस्ट कैसे देखें, चॉइस फिलिंग, एडमिशन प्रक्रिया, पात्रता और Allotment Letter डाउनलोड करने की पूरी जानकारी देंगे।

MP ITI Merit List / Common Rank 2025, Kaise Dekhe, Kab Aayegi, Allotment Letter Download

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Highlight- MP ITI Merit List / Common Rank 2025

संबंधित विभागकौशल विकास संचालनालय, मध्यप्रदेश
लेख विषयएमपी आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्ट 2025
पाठ्यक्रम का प्रकारआईटीआई डिप्लोमा कोर्स / ट्रेड
शैक्षणिक सत्र2025-26
कॉमन रैंक की जानकारीउपलब्ध हैं
मेरिट लिस्ट (सभी जानकारी)उपलब्ध हैं
आवेदन की अंतिम तिथि22 अगस्त 2025
हेल्पडेस्क नंबर9171257462, 9111749057 (10:30 AM to 05:30 PM)
आधिकारिक वेबसाइटmpiticounseling.co.in

एमपी आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्ट – MP ITI Counselling Merit List 2025

मध्यप्रदेश, कौशल विकास संचालनालय द्वारा जारी की गई आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आता है, वे विद्यार्थी आईटीआई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार तय समय में स्वयं अपने डॉक्यूमेंट एवं Allotment Letter के साथ आवंटित किये गए संस्थान में पहुंचकर प्रवेश ले सकते हैं।

यदि मेरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थी शेड्यूल में तय की गई अंतिम तिथि के पहले आवंटित किये गए संस्थान में नहीं पहुंचता है तो उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जाता है और आने वाली अगली लिस्ट में किसी अन्य उम्मीदवार को एडमिशन दे दिया जाता है।

एमपी आईटीआई कॉलेज में प्रवेश के लिए हर वर्ष चयनित विद्यार्थियों की पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी एवं पंचम मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। इसके बाद आईटीआई में प्रवेश के लिए सीएलसी राउंड एवं पहले आओ पहले पाओ राउण्‍ड एक अंतिम मौका होता है।

इस वर्ष भी “CLC राउंड” एवं “पहले आओ पहले पाओ राउंड” के तहत रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु आवेदन बहुत जल्द प्रारंभ होंगे।

एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट कब आएगी? – MP ITI Merit List Kab Aayegi 2025

एमपी आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) प्रवेश के लिए MP ITI Merit List 2025 आमतौर पर संबंधित आईटीआई अधिकारियों द्वारा विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जारी की जाती है। इस वर्ष जारी नवीन शेड्यूल के अनुसार एमपी आईटीआई प्रथम मेरिट सूची 23 जून 2025, द्वितीय मेरिट सूची 1 जुलाई 2025, तृतीय मेरिट सूची 16 जुलाई 2025, चौथी मेरिट सूची 23 जुलाई 2025 एवं पंचम मेरिट सूची 2 अगस्त 2025 को जारी कर दी गई हैं। इसके बारे में आवेदकों के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर s.m.s. के माध्यम से आधिकारिक अधिसूचनाएं भेजी जाती हैं।

मेरिट सूची में चयनित आवेदकों को Admission Schedule 2025 में जारी तय तिथि तक प्रवेश हेतु संबंधित संस्था में अपने समस्त दस्तावेजों एवं Allotment Letter के साथ स्वयं उपस्थित होकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य होगा।

तृतीय मेरिट सूची में चयनित आवेदकों में से ऐसे आवेदक जिनके द्वारा अपग्रेड ऑप्शन का चयन किया गया है उनकी पंचम मेरिट सूची 2 अगस्त 2025 को जारी कर दी गई हैं। इसी प्रकार ऐसे आवेदक जिनके द्वारा पुनः चॉइस फिलिंग की गई है, उनके लिए सीएलसी राउंड 25 अगस्त से 28 अगस्त 2025 तक एवं पहले आओ पहले पाओ राउण्‍ड 1 सितंबर से 10 सितंबर 2025 तक चलेगा।

एमपी आईटीआई कॉमन रैंक कैसे देखें? – MP ITI Common Rank Kaise Dekhe 2025

मध्यप्रदेश, कौशल विकास संचालनालय द्वारा विभागीय अधिकारी न्यू वेबसाइट पर (राउंड-1) प्रोविजनल (कॉमन) रैंक 16 जून 2025, (राउंड-2) प्रोविजनल (कॉमन) रैंक 12 जुलाई 2025 को आपके लॉगिन में जारी कर दी गई हैं। इसी प्रकार (राउंड-3) प्रोविजनल (कॉमन) रैंक 1 अगस्त 2025 को जारी कर दिया जाएगा।

एमपी आईटीआई प्रोविजनल (कॉमन) रैंक रिजल्ट देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड डालकर लॉग इन कर ले। यहां क्लिक करें-

mp iti counselling login page

● यदि आपने मोबाइल से Login किया है तो आपको पर प्रोफाइल आइकॉन एवं सर्च आईकॉन के पास तीन लाइन “≡” दिखाई देंगी उस पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही menu में दिए गए सारे ऑप्शन ओपन हो जाएंगे।

mp iti counselling login option

● इन ऑप्शन में से आपको “Provisional Result Card” (अनंतिम परिणाम) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही MP ITI Provisional Result 2025 आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।

एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट में नाम कैसे देखें? – MP ITI Merit List Kaise Dekhe 2025

आम तौर पर कक्षा 10वीं के अंकों के आधार पर आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाती है। आवेदक लॉगिन के माध्यम से मेरिट सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं, इसके अलावा आप अपने क्षेत्र में संबंधित आईटीआई संस्थान पर पहुंचकर मेरिट सूची देखने के तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप पर एमपी आईटीआई मेरिट सूची 2025 देखना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step-1: सबसे पहले आपको आईटीआई की आधिकारिक न्यू वेबसाइट पर जाना होगा। यहां क्लिक करें-

Step-2: ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करते ही आप आधिकारिक न्यू वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

mp iti counselling login page

Step-3: यहां पर आपको Login करने के लिए दो बॉक्स दिखाई देंगे, पहले वाले बॉक्स में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर तथा दूसरे वाले बॉक्स में पासवर्ड दर्ज करके नीचे दिए गए “लॉग इन करें” के बटन पर क्लिक कर देना है।

mp iti counselling login option

Step-4: यदि आपने मोबाइल से Login किया है तो आपको प्रोफाइल आइकॉन एवं सर्च आईकॉन के पास तीन लाइन “≡” दिखाई देंगी उस पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही menu में दिए गए सारे ऑप्शन ओपन हो जाएंगे।

Step-5: इन ऑप्शन में से आपको “आवंटन परिणाम” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही मेरिट सूची आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी। इस प्रकार आप एमपी आईटीआई लिस्ट में नाम देख सकते हैं।

नोट- यदि आपका नाम आईटीआई मेरिट सूची में नहीं आया है, तो आपको कुछ इस प्रकार का मैसेज तो होगा- “आपको सूचित किया जाता है की आपकी रैंक के अनुसार प्रथम राउंड में आपको कोई भी सीट आवंटित नहीं हुई है, कृपया अगले राउंड के रिजल्ट की प्रतीक्षा करें”

एमपी आईटीआई आईटीआई अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कैसे करें? – MP ITI Allotment Letter Download 2025

ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप मेरिट सूची देख सकते हैं। इसके बाद आपको Allotment Letter डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

● सबसे पहले आवेदक को अपनी प्रोफाइल में लॉगिन कर प्रोफाइल आइकॉन एवं सर्च आईकॉन के पास तीन लाइन “≡” दिखाई देंगी उस पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही menu में दिए गए सारे ऑप्शन ओपन हो जाएंगे।

mp iti counselling login option

● इन ऑप्शन में से आपको “Allotment Result” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आप देख सकेंगे कि आपको किस आईटीआई में किस ट्रेड में मेरिट अनुसार सीट मिली है। 

● यदि आवेदक को एक से अधिक आईटीआई / व्यवसायों में सीट आवंटित हुई है। तो वह आवंटित आईटीआई / व्यवसायों में से एक ऑप्शन का चयन करेंगे, साथ ही निम्न में से किसी एक ऑप्शन का चयन करेंगे। जैसे:-

(a) चयनित संस्था में प्रवेश ले एवं अपग्रेड न करें।
(b) चयनित संस्था में प्रवेश ले एवं अपग्रेड भी करें।
(c) चयनित संस्था में प्रवेश न ले एवं अपग्रेड करें।

● अब इन में से किसी एक ऑप्शन का चयन करने के बाद नीचे दिए गए “Lock Choice” के बटन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही एक पॉपअप विंडो ओपन होगी। इसमें आपको “Yes Process it” पर क्लिक कर देना है

नोट:- कृपया ध्यान रखें कि एक बार लॉक करने के बाद आप अपने चयन में किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं कर पाएंगे।

अब “Print Allotment Letter” पर क्लिक करें। इस प्रकार आप एमपी आईटीआई अलॉटमेंट download कर सकते हैं।

एमपी आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्ट महत्वपूर्ण तिथियां – MP ITI Counselling Merit List Date 2025

आयोजन– आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्टदिनांक 2025-26 (घोषित)
एमपी आईटीआई कामन रैंक रैंक 2025 राउंड-1 (प्रकाशन तिथि)16-06-2025
नवीन रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग पुनः प्रारंभ17-06-2025 से 27-06-2025
कामन रैंक में त्रुटि होने पर आवेदक पोर्टल पर लॉगिन कर स्वयं सुधार (Edit) कर सकेंगे17-06-2025 से 18-06-2025
एमपी आईटीआई प्रथम मेरिट सूची 2025 (प्रकाशन तिथि)23-06-2025
प्रथम मेरिट सूची में चयनित किए गए आवेदकों के लिए प्रवेश24-06-2025 से 26-06-2025
एमपी आईटीआई द्वितीय मेरिट सूची 2025 (प्रकाशन तिथि)01-07-2025
द्वितीय मेरिट सूची में चयनित किए गए आवेदकों के लिए प्रवेश02-07-2025 से 04-07-2025
नवीन रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग पुनः प्रारंभ तथा त्रुटि सुधार05-07-2025 से 11-07-2025
एमपी आईटीआई कामन रैंक 2025 राउंड-2 (प्रकाशन तिथि)12-07-2025
एमपी आईटीआई तृतीय मेरिट सूची 2025 (प्रकाशन तिथि)17-07-2025
तृतीय मेरिट सूची में चयनित किए गए आवेदकों के लिए प्रवेश17-07-2025 से 19-07-2025
एमपी आईटीआई चौथी मेरिट सूची 2025 (प्रकाशन तिथि)23-07-2025
चौथी मेरिट सूची में चयनित किए गए आवेदकों के लिए प्रवेश23-07-2025 से 25-07-2025
नवीन रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग पुनः प्रारंभ तथा त्रुटि सुधार पुनः प्रारंभ26-07-2025 से 01-08-2025
एमपी आईटीआई कामन रैंक 2025 राउंड-3 (प्रकाशन तिथि)02-08-2025
कामन रैंक में त्रुटि होने पर आवेदक पोर्टल पर लॉगिन कर स्वयं सुधार (Edit) कर सकेंगे02-08-2025 से 03-08-2025
एमपी आईटीआई पंचम मेरिट सूची 2025 (प्रकाशन तिथि)08-08-2025
पंचम मेरिट सूची में चयनित किए गए आवेदकों के लिए प्रवेश08-08-2025 से 14-08-2025
संस्थावार, श्रेणीवार रिक्त सीटों की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध16-08-2025
CLC राउंड- नवीन रजिस्ट्रेशन एवं पूर्व में किये गये रजिस्‍ट्रेशन में त्रुटि सुधार पुनः प्रारंभ18-08-2025 से 22-08-2025
CLC राउंड- मेरिट सूची जारी करना एवं प्रवेश (12 बजे से)26-08-2025
संस्थावार, श्रेणीवार रिक्त सीटों की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध29-08-2025
पहले आओ पहले पाओ राउण्‍ड के तहत आवेदकों के लिए प्रवेश01-09-2025 से 10-09-2025

FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्ट कैसे देखें?

Ans : mpiticounseling.co.in पर प्रोफाइल लॉगिन कर.

Q : आईटीआई मेरिट लिस्ट कैसे बनती है?

Ans : 10वीं के अंकों के आधार पर.

Q : आईटीआई में प्रवेश हेतु योग्यता क्या है?

Ans : आवेदक कक्षा 8वीं या 10वीं में उत्तीर्ण हो.

Q : आईटीआई अलॉटमेंट लेटर क्या होता है?

Ans : आईटीआई सूची में चयन का प्रमाण पत्र.

Read More :

● एमपी आईटीआई में प्रवेश कैसे लें?

● मध्यप्रदेश शैक्षणिक कैलेंडर

ITI CBT Exam Hall Ticket 2025

अगर आपने एमपी आईटीआई 2025 के लिए आवेदन किया है, तो अब अगला सबसे जरूरी कदम है MP ITI Merit List / Common Rank 2025 को समय पर चेक करना। विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार पहले प्रोविजनल (कॉमन) रैंक, फिर फाइनल मेरिट लिस्ट और उसके बाद कॉलेज अलॉटमेंट लेटर आधिकारिक पोर्टल mpiticounseling.co.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप पोर्टल पर समय-समय पर विज़िट करते रहें और सभी अपडेट्स पर नजर रखें।

MP ITI Merit List 2025 kab aayegi, kaise dekhe, allotment letter kaise download karein – इन सभी सवालों के जवाब के लिए आप इस पेज को बुकमार्क कर लें और लेटेस्ट जानकारी के लिए जुड़े रहें।

"नमस्ते! मैं अर्पित हूँ — शिक्षा के क्षेत्र में अपडेट्स साझा करना मेरा जुनून है। खासकर एमपी बोर्ड से जुड़ी परीक्षाओं, परिणामों और योजनाओं पर पिछले 5 वर्षों से काम कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य छात्रों और अभिभावकों को सही और भरोसेमंद जानकारी उपलब्ध कराना है।"

2 thoughts on “एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट जारी | MP ITI Merit List / Common Rank 2025, Kaise Dekhe, Kab Aayegi, Allotment Letter Download”

    • Seeta जी, एक बार अपनी आईटीआई संस्थान में कांटेक्ट करें और यदि फिर भी आपको कोई समस्या आए तो आप हमसे व्हाट्सएप (7869572036) पर कांटेक्ट कर सकती है।

      Reply

Leave a Comment