एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं 8वीं पूरक परीक्षा 2023 | MP Board 5th 8th Supplementary Exam Date, Time Table, Admit Card 2023

MP Board 5th 8th Supplementary Exam Date 2023: राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में आयोजित कक्षा 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित एवं फेल विद्यार्थियों के लिए पुनः परीक्षा हेतु 5th 8th Class Supplementary Time Table 2023 बहुत जल्द जारी कर दिया गया है। RSK द्वारा 15 मई को दोपहर 1:00 बजे ऑनलाइन कक्षा 5वीं एवं 8वीं वार्षिक परीक्षा 2023 का परिणाम जारी किया गया था।

जिसमें बहुत से विद्यार्थियों को एक विषय या एक के विषय में सप्लीमेंट्री आई थी, ऐसे सभी विद्यार्थियों को पास करने के लिए लगभग जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई माह में पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा आयोजित की जाएगी।

नमस्कार दोस्तों, आज हम इस लेख के माध्यम से आपको एमपी बोर्ड एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं 8वीं पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा 2023 कब होगी, टाइम टेबल कब आयेगा, एडमिट कार्ड, पूरक परीक्षा एग्जाम डेट, समय एवं रिजल्ट के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यदि आप भी mp boardd 5th 8th supplementary exam time table 2023 pdf download kaise kare के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

MP Class 5th 8th Re Exam 2022 In Hindi

Highlight- MP Board 5th 8th Supplementary Exam 2023

संबंधित विभागराज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश
लेख विषय कक्षा 5वीं 8वीं पूरक परीक्षा 2023
शैक्षणिक सत्र2022-23
5वीं की पूरक परीक्षाजून / जुलाई 2023
8वीं की पूरक परीक्षाजून / जुलाई 2023
टाइम टेबल जारीजून 2023 (Online)
टाइम टेबल पीडीएफComing Soon
पूरक परीक्षा का रिजल्टजुलाई 2023 (जारी)
ऑफिसियल वेबसाइटwww.rskmp.in

एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं 8वीं पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा 2023 क्या है?

मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 5वीं व 8वीं के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा सत्र 2022-23 का परिणाम 15 मई 2023 को जारी किया गया था। इस वर्ष उक्त परीक्षा का परिणाम कक्षा 5वीं हेतु 82.27% एवं कक्षा 8वीं हेतु 76.09% रहा है।

उक्त परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को एक विषय या एक के विषय में सप्लीमेंट्री आई है या जो विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं, ऐसे सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने के लिए पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा 2023 में सम्मिलित होकर इस परीक्षा को पास करना पड़ता है।

Join Group

कक्षा 5वीं, 8वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम अंक (प्रत्येक विषय में 33%) प्राप्त नहीं करने वाले एवं इस परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाता है। किंतु राज्य सरकार द्वारा 2011 में  निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 10 में किये गये संशोधन के अनुसार, ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम घोषित होने की तारीख से दो माह की समयावधि के अंदर पुनः परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाना है।

कक्षा 5वीं 8वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल विद्यार्थियों को मिलेगा एक और मौका

राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK) द्वारा घोषित कक्षा 5वीं एवं 8वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में फेल हुए विद्यार्थियों को सभी विषयों में पूरक परीक्षा का एक अवसर प्राप्त होगा। जो विद्यार्थी जिस विषय में अनुतीर्ण हुआ है उसे मात्र उसी विषय की पूरक परीक्षा देनी होगी। ऐसे विद्यार्थी जो सभी विषयों में अनुतीर्ण हुए हों, उन्हें सभी विषयों में पूरक परीक्षा का अवसर दिया जाएगा। सामान्यतः पूरक परीक्षा का प्रावधान 2 या 3 विषयों में होता है।

इस संबंध में कुछ समाचार पत्रों के द्वारा उक्त संबंध में यह प्रकाशित किया गया है कि अगर विद्यार्थी एक विषय में अनुत्तीर्ण है तो उसे सभी विषयों में पूरक परीक्षा देनी होगी। RSK ने स्पष्ट किया है कि छात्र जिस या जितने विषयों में फेल है, उसे उसी या उतने ही विषयों की पूरक परीक्षा में शामिल होना है, न कि सभी विषयों की पुनः परीक्षा देनी होगी।

एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं 8वीं पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा 2023 कब होगी?

कक्षा 5वीं एवं 8वीं के लगभग 24 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से लगभग 4.64 लाख बच्चे फेल हो गए हैं। इनमें से 5वीं में 2.09 लाख और 8वीं में 2.54 लाख बच्चे असफल हो गए हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि जितने विषयों में (पूरक) सप्लीमेंट्री आई है, उन्हें उतनी ही विषयों की परीक्षा देनी होगी। परीक्षा की तारीख जून में तय होगी। उन्हें तैयारी का समय देंगे। फिर फेल हुए तो उसी कक्षा में रुकना होगा।

Join Group

एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा टाइम टेबल 2023

दिनांक व दिनविषय (लिखित परीक्षा)
जून / जुलाई 2023प्रथम भाषा- (विशिष्ट हिन्दी / विशिष्ट अंग्रेजी / विशिष्ट उर्दू / विशिष्ट मराठी)
जून / जुलाई 2023*द्वितीय भाषा- (सामान्य हिन्दी / सामान्य अंग्रेजी)
जून / जुलाई 2023गणित / संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु)
जून / जुलाई 2023पर्यावरण अध्ययन
जून / जुलाई 2023**अतिरिक्त विषय- (सामान्य हिन्दी / सामान्य उर्दू)
नोट– निःशक्त विद्यार्थियों को मूल्यांकन निर्देशानुसार अनिवार्यतः पेपर हल करने के लिए अतिरिक्त समय व पेपर लिखने के लिए लेखक प्रदान किया जाएगा।

एमपी बोर्ड कक्षा 8वीं पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा टाइम टेबल 2023

दिनांक व दिनविषय (लिखित परीक्षा)
जून / जुलाई 2023प्रथम भाषा- (विशिष्ट हिन्दी / विशिष्ट अंग्रेजी / विशिष्ट उर्दू / विशिष्ट मराठी)
जून / जुलाई 2023द्वितीय भाषा- सामान्य अंग्रेजी (अग्रेंजी माधयम के छात्रों को छोड़कर)
जून / जुलाई 2023विज्ञान
जून / जुलाई 2023गणित / संगीत (दृष्टिबांधियो हेतु)
जून / जुलाई 2023सामाजिक विज्ञान
जून / जुलाई 2023तृतीय भाषा- सामान्य संस्कृत / सामान्य उर्दू / सामान्य मराठी, (चित्रकला- मूक बधिरों हेतु)
जून / जुलाई 2023सामान्य हिन्दी

5th 8th Class Supplementary Time Table 2023- PDF Download

एमपी बोर्ड कक्षा पांचवी एवं आठवीं की पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा टाइम टेबल को पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। डाउनलोड लिंक पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में MP Board 5th 8th Supplementary Exam Time Table 2023 डाउनलोड हो जाएगा।

कक्षा 5वीं पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा टाइम टेबल 2023 (All Subjects)Coming Soon
कक्षा 8वीं पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा टाइम टेबल 2023 (All Subjects)Coming Soon

एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं 8वीं पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा का समय क्या रहेगा?

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा पिछले वर्ष जारी किए गए mp board 5th 8th supplementary exam time table के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2022-23 में होने वाली एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं 8वीं की (पूरक) सप्लीमेंट्री परीक्षा भी जुलाई में आयोजित की जाएगी और इस परीक्षा का समय 12:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा।

इस प्रकार कक्षा 5वीं 8वीं पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को पेपर हल करने के लिए कुल ढाई घंटे का समय मिलेगा।

लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें

Join Telegram ChannelClick Here
Join WhatsApp Group (7)Click Here
Join Facebook GroupClick Here
माय डेली गाइडेड – होमClick Here

FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : कक्षा 5वीं, 8वीं पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा का टाइम टेबल 2023 कब जारी होगा?

Ans : मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल द्वारा कक्षा 5वीं पुनः परीक्षा का टाइम टेबल एवं कक्षा 8वीं पुनः परीक्षा का टाइम टेबल जून 2023 में जारी कर दिया जायेगा।

Q : एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं की पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा कब होगी?

Ans : मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल द्वारा पिछले वर्ष जारी टाइम टेबल के अनुसार इस वर्ष भी कक्षा 5वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा जुलाई 2023 में होगी।

Q : एमपी बोर्ड कक्षा 8वीं की पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा कब होगी?

Ans : मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल द्वारा पिछले वर्ष जारी टाइम टेबल के अनुसार इस वर्ष भी कक्षा 8वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा जुलाई 2023 में होगी।

Q : कक्षा 5वीं, 8वीं (पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?

Ans : बहुत जल्द मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल द्वारा एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

Q : कक्षा 5वीं, 8वीं पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा का रिजल्ट 2023 कब जारी होगा?

Ans : मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल द्वारा कक्षा 5वीं पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा का रिजल्ट एवं कक्षा 8वीं पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा का रिजल्ट जुलाई 2023 में जारी कर दिया जायेगा।

Read More :

 एमपी कक्षा 5वीं, 8वीं परीक्षा का रिजल्ट कैसे देखें?

एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं, 11वीं पूरक परीक्षा 2023

मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना क्या हैं?

इस लेख में हमने विस्तार पूर्वक एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा 2023 कब होगी, टाइम टेबल कब आयेगा, एडमिट कार्ड, पूरक परीक्षा एग्जाम डेट, समय एवं रिजल्ट के बारे में बताया है इसके अलावा भी यदि आपके मन में MP Board 5th 8th Supplementary Exam Date 2023 के बारे में कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछें।

साथ ही यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ एवं सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें धन्यवाद।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अर्पित है, मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से मैं शिक्षा जगत के समाचार, सरकारी योजनाएं तथा डेली शेयर होने वाली महत्वपूर्ण जानकारियां Share करता हूँ.

Leave a Comment