एमपी सुपर 100 परीक्षा रिजल्ट | MP Super 100 Result 2025 Date, Merit / Waiting List Kaise Dekhe, PDF Download

MP Super 100 Result 2025: मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना के अंतर्गत म. प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) द्वारा आयोजित की जाने वाली “सुपर 100 प्रवेश परीक्षा” इस वर्ष 3 अगस्त 2025 को ली गई थी। एग्जाम होने के लगभग दो सप्ताह बाद इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट (परीक्षा परिणाम) को जारी कर दिया जाता है और फिर मेरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों को आवंटित किए गए विद्यालय में प्रवेश हेतु नोटिस जारी किया जाएगा।

इस लेख में हम जानेंगे MP Super 100 Exam Result 2025 कब जारी होगा, मेरिट और वेटिंग लिस्ट कैसे देखें, रिजल्ट पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें, और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी क्या है — इन सभी पहलुओं को स्टेप-बाय-स्टेप सरल भाषा में समझाया गया है। यदि आप एमपी सुपर 100 परीक्षा रिजल्ट 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी चाहते हैं, तो इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।

MP Super 100 Result 2025

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Table of Contents

Highlight- MP Super 100 Result 2025

संबंधित विभागम.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS)
लेख विषयMP Super 100 Exam Result 2025
लाभार्थी10वीं पास विद्यार्थी
शैक्षणिक सत्र2025-26 (कक्षा 11वीं में निःशुल्क प्रवेश एवं छात्रावास)
एमपी सुपर 100 परीक्षा 3 अगस्त 2025
एमपी सुपर 100 रिजल्ट14 अगस्त 2025 (जारी)
एमपी सुपर 100 मेरिट लिस्ट14 अगस्त 2025 (जारी)
एमपी सुपर 100 वेटिंग लिस्टComing Soon
प्रवेश प्रक्रिया नोटिस21 अगस्त 2025 (जारी)
एडमिशन कब होंगे28 एवं 29 अगस्त 2025
ऑफिशियल वेबसाइटmpsos.nic.in

एमपी सुपर 100 परीक्षा परिणाम 2025 – MPSOS Super 100 Result 2025

एमपी सुपर 100 योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश, राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) द्वारा हर साल सुपर 100 प्रवेश परीक्षा ली जाती है। यदि विद्यार्थी एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं में 33% से अधिक अंक प्राप्त करते हैं, तो उन्हें “सुपर 100 प्रवेश परीक्षा” देने का अवसर प्रदान किया जाता है। इस वर्ष सुपर 100 की परीक्षा के लिए प्रदेश के 10,727 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। पिछले वर्ष कुल 15,590 विद्यार्थियों शामिल हुए थे, उनमें से मेरिट लिस्ट में कुल 304 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।

एमपी सुपर 100 प्रवेश परीक्षा में जिन विद्यार्थियों का मेरिट लिस्ट में नाम आ जाता है, उन विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं एवं कक्षा 12वीं में अध्ययन हेतु भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय तथा इंदौर के शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नि:शुल्क एडमिशन प्रदान किया जाता है।

एमपी सुपर 100 प्रवेश परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को इंदौर एवं भोपाल में रहने के लिए छात्रावास एवं भोजन की व्यवस्था की जाती है तथा JEE एवं NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु नि:शुल्क कोचिंग भी प्रदान की जाती है।

एमपी सुपर 100 परीक्षा रिजल्ट कब आएगा? – MP Super 100 Exam Result 2025 Date

मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना के अंतर्गत म. प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) द्वारा “सुपर 100 प्रवेश परीक्षा” का आयोजन किया जाता है, इसके तहत इस वर्ष JEE की एवं NEET की परीक्षा 3 अगस्त 2025 को ली गई थी। MPSOS द्वारा एमपी सुपर 100 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट लिस्ट के रूप में जारी किया जाता है।

सबसे पहले चयनित विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाती है, उसके उपरांत वेटिंग लिस्ट को जारी किया जाता है। एमपी सुपर 100 का रिजल्ट आमतौर पर परीक्षा होने के 2 सप्ताह के अंदर आ जाता है। इस वर्ष 2025 में आयोजित “सुपर 100 प्रवेश परीक्षा” का रिजल्ट 14 अगस्त 2025 को जारी कर दिया गया है।

MP Super 100 Result

एमपी सुपर 100 मेरिट व वेटिंग लिस्ट कैसे देखें? – MP Super 100 Exam Result 2025 Kaise Dekhe

मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) द्वारा MP Super 100 Merit List 2025 और Waiting List आधिकारिक रूप से जारी की जाती है। अगर आप घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से इन सूचियों को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

✅ MP Super 100 Merit/Waiting List 2025 Download करने की प्रक्रिया:

Step 1: सबसे पहले www.mpsos.nic.in वेबसाइट पर जाएं। (यह MPSOS की आधिकारिक वेबसाइट है)

Step 2: वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Super 100 Exam 2025 Result” और “SUPER-100 Exam 2025 Waiting List” के लिंक दिखाई देंगे।

MP Super 100 Exaam Result - Meri / Waiting List 2025

Step 3: अपनी आवश्यकता अनुसार लिंक पर क्लिक करें – मेरिट लिस्ट या वेटिंग लिस्ट।

Step 4: क्लिक करते ही PDF फॉर्मेट में लिस्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं।

इस प्रकार आप आसानी से MP Super 100 Merit List 2025 PDF और Waiting List को ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

📌 महत्वपूर्ण: चयनित विद्यार्थियों को जल्द ही एडमिशन से संबंधित निर्देश भी ऑफिशियल पोर्टल पर जारी कर दिया गया है।

एमपी सुपर 100 मेरिट लिस्ट कब आएगी? – MP Super 100 Exam Merit List 2025 Date

मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) द्वारा विभाग की ऑफिशियल पर एमपी सुपर 100 मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए इस वर्ष भी कक्षा 11वीं के गणित एवं बायोलॉजी संकाय में प्रवेश हेतु सुपर 100 प्रवेश परीक्षा 2025 में चयनित विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट 14 अगस्त 2025 को जारी कर दी गई है।

इस वर्ष विभाग द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश हेतु JEE के लिए 76 एवं NEET के लिए 76 विद्यार्थियों का तथा इसी प्रकार इंदौर के शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश हेतु JEE के लिए 76 एवं NEET के लिए 76 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।

आप नीचे दी गई Download PDF लिंक पर क्लिक करके एमपी सुपर 100 मेरिट लिस्ट को PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा का नामशहर का नामMP Super 100 Merit List PDF लिंक
NEET मेरिट लिस्ट 2025भोपालDownload PDF
NEET मेरिट लिस्ट 2025इंदौरDownload PDF
JEE मेरिट लिस्ट 2025भोपालDownload PDF
JEE मेरिट लिस्ट 2025इंदौरDownload PDF

एमपी सुपर 100 वेटिंग लिस्ट कब आएगी? – MP Super 100 Exam Waiting List 2025 Date

मध्यप्रदेश, राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) द्वारा संभावित सितंबर माह 2025 के प्रथम सप्ताह में एमपी सुपर 100 वेटिंग लिस्ट जारी कर दी जाएगी। एमपी सुपर 100 वेटिंग लिस्ट की सीट कब कंफर्म होगी, कितने विद्यार्थियों को एडमिशन मिलेगा, लिस्ट कब आएगी इसके संबंध में जैसे ही कोई अपडेट विभाग द्वारा जारी की जाएगी, उसकी सारी जानकारी हमारे द्वारा इस आर्टिकल को अपडेट करके तथा हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर दी जाएगी।

आप नीचे दी गई Download PDF लिंक पर क्लिक करके एमपी सुपर 100 वेटिंग लिस्ट को PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा का नामशहर का नामMP Super 100 Waiting List PDF लिंक
NEET मेरिट लिस्ट 2025भोपालDownload PDF (Coming Soon)
NEET मेरिट लिस्ट 2025इंदौरDownload PDF (Coming Soon)
JEE मेरिट लिस्ट 2025भोपालDownload PDF (Coming Soon)
JEE मेरिट लिस्ट 2025इंदौरDownload PDF (Coming Soon)

एमपी सुपर 100 मेरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों का एडमिशन कब और कैसे होगा? – MP Super 100 Admission Process 2025

एमपी सुपर 100 प्रवेश परीक्षा 2025 में चयनित विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट 14 अगस्त 2025 को जारी कर दी गई है। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अब सभी विद्यार्थियों के मन में एडमिशन कब होंगे, एडमिशन प्रोसेस किस प्रकार रहेगी आदि कई प्रश्न आ रहे होंगे। इसके संबंध में विभाग द्वारा 21 अगस्त 2025 को प्रदेश प्रक्रिया संबंधी नोटिस जारी कर दिया है।

आपको बता दें, कि एमपी सुपर 100 परीक्षा 2025 में चयनित विद्यार्थियों के प्रवेश (Admission) 28 अगस्त 2025 और 29 अगस्त 2025 को आयोजित किए जाएंगे। विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि पर अपने आवंटित विद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान अभिभावकों की सहमति/असहमति पत्र भी विद्यालय में जमा करना अनिवार्य रहेगा।

लेकिन पहले चयनित विद्यार्थियों के पालकों को 26 अगस्त 2025 तक अपनी सहमति या असहमति संबंधित विद्यालय में जमा करनी होगी। इसके बाद प्रवेश की प्रक्रिया 28 और 29 अगस्त 2025 को निर्धारित विद्यालयों में संपन्न होगी।

एडमिशन से संबंधित नोटिस (निर्देश)डाउनलोड लिंक
सुपर 100 परीक्षा 2025 में चयनित विद्यार्थियों हेतुClick Here
Note: विद्यार्थियों को आवंटित किए गए विद्यालय में पर उपस्थित होते समय अपने साथ मौसम के अनुरूप पहनने के कपड़े एवं दैनिक उपयोग की सामग्री साथ लानी होगी। इसके साथ ही यदि किसी विद्यार्थी द्वारा चिकित्सक के परामर्श पर कोई दवा का सेवन किया जा रहा है, तो चिकित्सक का पर्चा (Priscriptton) ले जाना आवश्यक है।

एमपी सुपर 100 एडमिशन हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या हैं? – MP Super 100 Admission 2025 Required Documents

एमपी सुपर 100 प्रवेश परीक्षा 2025 में चयनित विद्यार्थियों को एडमिशन हेतु निम्न दस्तावेज को अपने साथ ले जाना आवश्यक है। परंतु नीचे दिए गए निम्न दस्तावेजों में से तीन डॉक्यूमेंट, जिनके लास्ट में “यदि लागू हो” लिखा हुआ है। इसका मतलब यदि वह डॉक्यूमेंट आपके पास है तो साथ ले जाएं और यदि आपके पास वह तीन डॉक्यूमेंट नहीं है, तब भी आपको एडमिशन दिया जाएगा।

  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टी.सी.) की मूल प्रति.
  • कक्षा 10वीं की मूल अंकसूची एवं फोटोकॉपी.
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी.
  • समग्र आई.डी. की फोटोकॉपी.
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी.
  • 03 पासपोर्ट साईज फोटो.
  • जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी (अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.वर्ग हेतु)
  • आय प्रमाण पत्र (अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.वर्ग हेतु)
  • कर्मकार मंडल में अभिभावक पंजीकरण की फोटोकॉपी (यदि लागू हो)
  • गरीबी रेखा के संबंध में जीवन यापन संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना कार्ड की प्रति (यदि लागू हो)
IMPORTANT DOCUMENTS FOR ADDMISION OF SUPER 100

Hostel में लेकर जाने वाले जरूरी सामान – MP Super 100 Admission 2025 Hostel Required Things

Super 100 योजना में चयनित विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ रहने की सुविधा भी दी जाती है। ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्हें Hostel में ठहराया जाएगा, उन्हें अपने साथ कुछ जरूरी सामान लेकर आना होगा। इससे उनकी रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी हो सकेंगी और पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।

Hostel में रहते समय विद्यार्थियों को बिस्तर से लेकर कपड़े, किताबें, स्टेशनरी और व्यक्तिगत उपयोग की चीज़ें अपने साथ लानी होती हैं। साथ ही, बरसात और सर्दी के मौसम को देखते हुए छाता, रेनकोट, स्वेटर और कंबल जैसी चीज़ें भी अनिवार्य मानी जाती हैं।

इसके अलावा व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए ब्रश, टूथपेस्ट, साबुन, तौलिया, जूते-मोज़े, स्लिपर और अन्य टॉयलेटरीज़ भी जरूरी हैं। छात्र अपने साथ दवाइयाँ, सूखे स्नैक्स और छोटा ताला भी लेकर आएं। लड़कियों को Hostel नियमों के अनुसार सफेद कुर्ता-सूट लाना होगा।

List of necessary items to bring for hostel stay in Super 100 admission 2025

एमपी सुपर 100 एडमिशन से जुड़ी जानकारी कैसे प्राप्त करें? – MP Super 100 Admission 2025 Helpline Number

एमपी सुपर 100 प्रवेश परीक्षा 2025 में चयनित विद्यार्थियों के मन में यदि प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न है तो विद्यार्थी शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवाजी नगर, भोपाल अथवा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हाराश्रम, इंदौर में से आवंटित किए गए विद्यालय में संपर्क कर एडमिशन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

📞संपर्क सूत्रशासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (भोपाल)
फोन नंबर-0755-2552490
मोबाइल नंबर-9425430500, 9826454530
ईमेल आईडी-schoolforexellencebhopal@gmail.com
📞संपर्क सूत्रशासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (इंदौर)
फोन नंबर-0731-2422774
मोबाइल नंबर-9926075332, 7999576360
ईमेल आईडी-malharashrarnindore@gmail.com

FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : MP Super 100 Result 2025 कब जारी होगा?

Ans : एमपी सुपर 100 परीक्षा परिणाम 14 अगस्त 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है।

Q : MP Super 100 Merit List 2025 PDF कैसे डाउनलोड करें?

Ans : आप मेरिट लिस्ट mpsos.mponline.gov.in पर जाकर “Super 100 Exam 2025 Result” लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Q : MP Super 100 Waiting List 2025 कब आएगी?

Ans : वेटिंग लिस्ट मेरिट लिस्ट के कुछ दिन बाद आधिकारिक वेबसाइट पर संभावित सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में उपलब्ध कराई जाएगी, अपडेट के लिए साइट चेक करते रहें।

Q : MP Super 100 में एडमिशन प्रक्रिया कब तक चलेगी?

Ans : मेरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों का एडमिशन अगस्त के अंतिम सप्ताह में दिनांक 28 एवं 29 अगस्त 2025 तक लिए जाएंगे।

Q : MP Super 100 Result कैसे चेक करें?

Ans : रिजल्ट चेक करने के लिए mpsos.mponline.gov.in या mpsos.nic.in वेबसाइट पर जाएं और संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

Read More :

● मध्यप्रदेश शैक्षणिक कैलेंडर 2025

● मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना क्या हैं?

● एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा टाइम टेबल 2025

इस लेख में आपने जाना कि MP Super 100 Result 2025 कब आएगा, मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट कैसे देखें, PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कैसे करें, और एडमिशन प्रक्रिया में आगे क्या करना होगा — इन सभी पहलुओं को हमने आसान भाषा में समझाया है। यदि आपको अब भी कोई सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे अपने मित्रों और साथ पढ़ने वाले छात्रों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी MP Super 100 Merit List 2025 और Admission Process की सही जानकारी समय पर प्राप्त कर सकें।

"नमस्ते! मैं अर्पित हूँ — शिक्षा के क्षेत्र में अपडेट्स साझा करना मेरा जुनून है। खासकर एमपी बोर्ड से जुड़ी परीक्षाओं, परिणामों और योजनाओं पर पिछले 5 वर्षों से काम कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य छात्रों और अभिभावकों को सही और भरोसेमंद जानकारी उपलब्ध कराना है।"

22 thoughts on “एमपी सुपर 100 परीक्षा रिजल्ट | MP Super 100 Result 2025 Date, Merit / Waiting List Kaise Dekhe, PDF Download”

    • Prashant जी, आपने Biology और JEE दोनों डाले हैं, तो आपको भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और जीव विज्ञान पढ़ना होगा — कक्षा 10वीं स्तर तक।

      Reply
        • Akhand Pratap जी, सबसे पहले सुपर 100 परीक्षा 2025 की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें जिन विद्यार्थियों का नाम होगा उनका एडमिशन लेना होगा. यदि वो एडमिशन नहीं लेते हैं तो बची हुई सीटों के लिए वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी.

          Reply
    • Komal जी, सुपर 100 परीक्षा 2025 का रिजल्ट जैसे ही जारी होगा, इस आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा और यदि आपको रिजल्ट देखने में कोई समस्या आए तो आप हमसे व्हाट्सएप (7869572036) पर कांटेक्ट कर सकते है।

      Reply
        • Ankur जी, मेरिट लिस्ट वाले स्टूडेंट्स के एडमिशन 28, 29 अगस्त को हो जाने के बाद रिक्त शीट्स पर वेटिंग लिस्ट जारी की जायेगी, संभावित सितंबर के फर्स्ट वीक में जारी होगी.

          Reply
    • Chanchal patle जी, 14 अगस्त 2025 को विभाग ने एमपी सुपर 100 परीक्षा का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया है।

      Reply
    • Urmila जी, यदि आपको कोई समस्या आए तो आप हमसे व्हाट्सएप (7869572036) पर कांटेक्ट कर सकते है।

      Reply
    • Anukul जी, मेरिट लिस्ट वाले स्टूडेंट्स के एडमिशन हो जाने के बाद रिक्त शीट्स पर वेटिंग लिस्ट जारी की जायेगी, संभावित अगस्त के लास्ट वीक या सितंबर के फर्स्ट वीक में जारी होगी।

      Reply
    • Divyansh जी, हाँ 69 वाली वेटिंग लिस्ट में आगे चांस बन सकता है, लेकिन फाइनल कॉल सीट खाली होने और अगले काउंसलिंग राउंड पर ही निर्भर करेगा। इसलिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।

      Reply
    • Ankit जी, मेरिट लिस्ट वाले स्टूडेंट्स के एडमिशन हो जाने के बाद रिक्त शीट्स पर वेटिंग लिस्ट जारी की जायेगी, संभावित अगस्त के लास्ट वीक या सितंबर के फर्स्ट वीक में जारी होगी

      Reply
  1. Arpit Sir main bohot pareshan hu main super 100 ki taiyari kar rha tha mera 11th bhi Lose ho gya mere 73 tak sahi hai Ho jaega Pls mujhe bat dijiye sir ji pls

    Reply
    • Shubhrant जी, यदि आपको कोई इनफार्मेशन चाहिए तो आप हमसे व्हाट्सएप (7869572036) पर कांटेक्ट कर सकते है।

      Reply

Leave a Comment