मोबाइल से (e-PAN) पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे | Pan card download kaise kare

घर बैठे अपने मोबाइल पर Aadhar se Pan Card Download kaise kare:- यदि आपने पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया हैऔर आप स्टेप बाय स्टेप पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें के बारे में जानना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।
 
नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि घर बैठे Mobile se Pan Card Download kaise kare इसलिए आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें तभी आप समझ पाएंगे e-pan कार्ड डाउनलोड कैसे करें
 
यदि आपने इनकम टैक्स की नई वेबसाइ के माध्यम से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है। तो आप ऑनलाइन पैन कार्ड सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं e-pan कार्ड को आयकर विभाग द्वारा e-kyc की प्रक्रिया के द्वारा 10 मिनट में जारी कर दिया जाता है। 
यह सेवा पूरी तरह निशुल्क है किंतु इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपके पास एक आधार कार्ड होना जरूरी है जिसमें आपका मोबाइल नंबर लिंक हो।
मोबाइल से (e-PAN) पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे | Pan card download kaise kare

जाने e-PAN Card क्या है?

आज पैन कार्ड इन दस्तावेजों में से एक फनी गया है जिस प्रकार आधार कार्ड जरूरी है उसी प्रकार पैन कार्ड भी हर एक आम व्यक्ति के लिए जरूरी हो गया है e-PAN Card को आयकर विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक रूप से जारी किया जाता है। जिसका उपयोग भारत का हर नागरिक कहीं भी कर सकता है। पैन कार्ड में 10 अंक की स्थायी लेखा संख्या होती है जिसे Permanent Account Number Card भी कहा जाता है।

यदि आप पैन कार्ड को कंप्यूटर की दुकान पर जाकर या ईमित्र के माध्यम से बनवाते हैं तो आपको पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए बहुत इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि वह पैन कार्ड डाक के द्वारा सीधे घर भेजा जाता है।

यदि आप पैन कार्ड को यूटीआई या एनएसडीएल की वेबसाइट से बनवाते हैं तो आपको ऑनलाइन ₹107 का भुगतान करना पड़ता है तब आपके  पैन कार्ड को स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके घर भेज दिया जाता है।

Pan card download kaise kare

यदि आपने आयकर विभाग की नई वेबसाइट से Instant e-PAN के लिए अप्लाई किया है और आप e-pan कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो हमने इस लेख में स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया है । जिसे फॉलो करके आप Pan card download kaise kare के बारे में जान सकते हैं। 

यदि आपने पैन कार्ड UTI या NSDL से  बनवाया है तो आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Pan card download कर सकते हैं।

■ यह भी पढ़ें:- 

》फ्री में आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं?

 
Online mobile se Pan card download kaise kare in hindi

(e-PAN) पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए आयकर विभाग ने 2021 में एक नई वेबसाइट लांच की है क्योंकि पुरानी वेबसाइट काम नहीं कर रही है यदि आपने आयकर विभाग की नई वेबसाइट से पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो आपको e-pan card ko download करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-

1. सबसे पहले आप गूगल में Incometax gov सर्च करें। सबसे ऊपर आपको आयकर विभाग की नई वेबसाइट देखेगी इस पर क्लिक करें फिर स्क्रॉल करें।
अब आप नीचे दिख रहे Show more के बटन पर क्लिक करें यहां आपको आयकर विभाग द्वारा उपलब्ध कई सर्विस दिखाई देंगी जिसमें से आप Instant E-PAN सर्विस पर क्लिक करें।
(नीचे चित्र देखें)

Direct Link:- www.incometax.gov.in 

2. Instant E-PAN पर जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको चेक स्टेटस / डाउनलोड पैन (check status / Download PAN) वाले बॉक्स में दिख रहे Continue के बटन पर क्लिक करना होगा।
(नीचे चित्र देखें)
 
3. Continue के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आप को अपना आधार नंबर लेख कर फिर से Continue के बटन पर क्लिक करना होगा।
(नीचे चित्र देखें)
 
मोबाइल से (e-PAN) पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे | Pan card download kaise kare
4. अब OTP Validation के लिए आपके आधार कार्ड में जो नंबर लिंक है उस पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, उसे नीचे देख रहे बॉक्स में भरकर नीचे  दिए गए बॉक्स में टिक मार्क (✔) करके राइट साइड में दिख रहे Continue बटन पर क्लिक करें.
(नीचे चित्र देखें)
 
मोबाइल से (e-PAN) पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे | Pan card download kaise kare
5. अब यहां पर आपको अपने New e-PAN Request का करंट स्टेटस शो होगा यदि आपके स्टेटस में Successful allotment of e-PAN का मैसेज दिखाई दे रहा है। तो आपको राइट साइड में दिख रहे Download E-PAN के बटन पर क्लिक करके आप अपने Pan card ko download कर सकते हैं ।
(नीचे चित्र देखें)
 
मोबाइल से (e-PAN) पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे | Pan card download kaise kare

यदि आपके New e-PAN Request के करंट स्टेटस में Pending का मैसेज दिखाई दे रहा है। तो आप कुछ समय बाद फिर से चेक कर सकते हैं क्योंकि अभी आयकर विभाग की इस नई वेबसाइट पर कार्य चल रहा है जिस कारण e-pan कार्ड जनरेट होने में कुछ दिनों का समय लग रहा है।

इस प्रकार हमने जाना Pan card kaise download karen या aadhar se Pan Card Download kaise kare यदि आपके मन में पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें (Pan card kaise download kare) के बारे में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में लिख कर पूछ सकते हैं हम उसका जवाब अवश्य देंगे।

FAQ’s- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q: अपना पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे? 

Ans: E-PAN कार्ड कैसे डाउनलोड करे 
 
 सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की नई वेबसाइट पर जाकर Instant E-PAN की सेवा पर क्लिक करें। 
 अब पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना आधार कार्ड नंबर डालकर Continue पर क्लिक करें।
 अब आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा उसे डालकर नीचे  दिए गए बॉक्स में टिक मार्क (✔) करके Continue पर क्लिक करें। 
 
अब Download E-PAN के बटन पर क्लिक करके आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 
 
Q : पैन कार्ड कितने दिन में बनेगा?
Ans : यदि आपने इनकम टैक्स की नई वेबसाइट से Instant E-PAN कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो वह 10 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है जिसे डाउनलोड करके आप भारत में कहीं भी उपयोग कर सकते हैं। 

Note-इनकम टैक्स की नई वेबसाइट पर अभी कार्य चल रहा है इस कारण पैन कार्ड बनने में 1 से 2 दिन का समय लग सकता है।

 

Q : आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे? 
Ans: यदि आपने इनकम टैक्स की नई वेबसाइट से Instant E-PAN बनाया है तो आप aadhar card se pan card download कर सकते हैं  लिए आपको ऊपर आर्टिकल दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा। 
 
■ अन्य पढ़ें:-
 

मुझे आशा है मेरे द्वारा बताई गई थोड़ी सी भी इंफॉर्मेशन आपको उपयोगी लगी होगी, आप हर दिन इसी प्रकार की इंफॉर्मेशन आर्टिकल पढ़ना चाहते तो हमारी वेबसाइट की सब्सक्रिप्शन बेल (आइकन) ऑन कर दें जिससे आने वाला हर आर्टिकल आपके पास सबसे पहले पहुंचे ❤धन्यवाद❤

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अर्पित है, मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से मैं शिक्षा जगत के समाचार, सरकारी योजनाएं तथा डेली शेयर होने वाली महत्वपूर्ण जानकारियां Share करता हूँ.

Leave a Comment