जाने e-PAN Card क्या है?
आज पैन कार्ड इन दस्तावेजों में से एक फनी गया है जिस प्रकार आधार कार्ड जरूरी है उसी प्रकार पैन कार्ड भी हर एक आम व्यक्ति के लिए जरूरी हो गया है e-PAN Card को आयकर विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक रूप से जारी किया जाता है। जिसका उपयोग भारत का हर नागरिक कहीं भी कर सकता है। पैन कार्ड में 10 अंक की स्थायी लेखा संख्या होती है जिसे Permanent Account Number Card भी कहा जाता है।
यदि आप पैन कार्ड को कंप्यूटर की दुकान पर जाकर या ईमित्र के माध्यम से बनवाते हैं तो आपको पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए बहुत इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि वह पैन कार्ड डाक के द्वारा सीधे घर भेजा जाता है।
यदि आप पैन कार्ड को यूटीआई या एनएसडीएल की वेबसाइट से बनवाते हैं तो आपको ऑनलाइन ₹107 का भुगतान करना पड़ता है तब आपके पैन कार्ड को स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके घर भेज दिया जाता है।
Pan card download kaise kare
यदि आपने आयकर विभाग की नई वेबसाइट से Instant e-PAN के लिए अप्लाई किया है और आप e-pan कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो हमने इस लेख में स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया है । जिसे फॉलो करके आप Pan card download kaise kare के बारे में जान सकते हैं।
यदि आपने पैन कार्ड UTI या NSDL से बनवाया है तो आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Pan card download कर सकते हैं।
■ यह भी पढ़ें:-
(e-PAN) पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए आयकर विभाग ने 2021 में एक नई वेबसाइट लांच की है क्योंकि पुरानी वेबसाइट काम नहीं कर रही है यदि आपने आयकर विभाग की नई वेबसाइट से पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो आपको e-pan card ko download करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-
Direct Link:- www.incometax.gov.in
यदि आपके New e-PAN Request के करंट स्टेटस में Pending का मैसेज दिखाई दे रहा है। तो आप कुछ समय बाद फिर से चेक कर सकते हैं क्योंकि अभी आयकर विभाग की इस नई वेबसाइट पर कार्य चल रहा है जिस कारण e-pan कार्ड जनरेट होने में कुछ दिनों का समय लग रहा है।
इस प्रकार हमने जाना Pan card kaise download karen या aadhar se Pan Card Download kaise kare यदि आपके मन में पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें (Pan card kaise download kare) के बारे में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में लिख कर पूछ सकते हैं हम उसका जवाब अवश्य देंगे।
FAQ’s- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q: अपना पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
Note-इनकम टैक्स की नई वेबसाइट पर अभी कार्य चल रहा है इस कारण पैन कार्ड बनने में 1 से 2 दिन का समय लग सकता है।
मुझे आशा है मेरे द्वारा बताई गई थोड़ी सी भी इंफॉर्मेशन आपको उपयोगी लगी होगी, आप हर दिन इसी प्रकार की इंफॉर्मेशन आर्टिकल पढ़ना चाहते तो हमारी वेबसाइट की सब्सक्रिप्शन बेल (आइकन) ऑन कर दें जिससे आने वाला हर आर्टिकल आपके पास सबसे पहले पहुंचे ❤धन्यवाद❤