Pan ko aadhar se kaise link kare: हेलो दोस्तों, आज पैन कार्ड अहम दस्तावेजों में से एक बन गया है। नए नियम के अनुसार पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत जरूरी है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है। यदि आप जानना चाहते हैं Pan ko aadhar se kaise link kare तो इस लेख को आपको अंत तक पूरा पढ़ना होगा।
क्योंकि आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि पैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करें एवं पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं इसका स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं। यह दोनों कार्य आप घर बैठे 2 मिनट में ऑनलाइन अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास पैन कार्ड है। तो यह जानकारी आपके लिए उपयोगी हो सकती है। पहले सरकार द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की अंतिम तिथि 30 जून 2021 तय की गई थी। परंतु अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दिया गया है।
यह जानकारी इनकम टैक्स इंडिया ने ऑफिशियल ट्विट के माध्यम से दी है। यह निर्णय कोविड-19 के इस कठिन समय में लोगों को राहत प्रदान करने के लिए लिया गया है इसके साथ इनकम टैक्स से जुड़ी अन्य तिथियों को भी बड़ा दिया गया है। जिसे आप इनकम टैक्स इंडिया के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल @Incometaxindia पर जाकर पढ़ सकते हैं।
क्या हो जाएगा PAN CARD निष्क्रिय?
यदि आप अपने पैन कार्ड को अंतिम तिथि तक आधार से लिंक नहीं कराते हैं। तो आपका पैन कार्ड इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 139AA के तहत निष्क्रिय (इनवैलिड) माना जाएगा। मतलब 31 सितंबर 2021 के बाद आप वित्तीय लेनदेन जैसे ऑनलाइन ITR फाइल करना, नया खाता खोलना, डीमेट खाता खोलना, म्यूचुअल फंड या बैंकिंग लेनदेन आदि में बिना पेन कार्ड के नहीं कर पाएंगे। इसीलिए आज एक बार जरूर चेक करें कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं।
चलिए अब स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से पैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करे।
Pan ko aadhar se kaise link kare
पैन कार्ड को Permanent account number, हिंदी में स्थायी खाता संख्या भी कहा जाता है, पैन कार्ड को ऑनलाइन फ्री में बनाया जा सकता है जिसे E-PAN कहते हैं। पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपके डॉक्यूमेंट एक-दूसरे से मेल खाने चाहिए। मतलब यदि आपके नाम की वर्तनी पैन कार्ड एवं आधार कार्ड में अलग-अलग है तब आप पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं कर सकते।
आपको बता दें कि Pan card se aadhar card link kaise karen इसके दो तरीके हैं। पहला इनकम टैक्स की वेबसाइट से, दूसरा SMS भेजकर, आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॅालो करके आधार कार्ड से अपने पैन कार्ड को लिंक कर सकते हैं।
पैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करे?
आयकर विभाग की पुरानी वेबसाइट से अब पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य नहीं किया जा सकता है।
1. पैन कार्ड से आधार लिंक करने के लिए आपको आयकर विभाग की नई वेबसाइट e-Filing 2.0 पर जाना होगा। इसके लिए आपको गूगल में e-Filing 2.0 लिखकर सर्च करना होगा।
जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का एक नया पेज ओपन होगा।
2. यहां पर स्क्रॉल करके जैसे ही थोड़ा नीचे आएंगे तो आपको Our Services (हमारी सेवाएं) में से Link Aadhar (आधार लिंक करें) वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही आप Link Aadhar पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का एक नया पेज ओपन होगा।
3. यहां पर आप अपने पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, नाम और मोबाइल नंबर को टाइप करें। फिर नीचे की ओर आधार की टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के लिए “I agree to validate my Aadhaar details” वाले बॉक्स में टिक मार्क (✔) करें।
Note:-यदि आपके आधार कार्ड में पूरी जन्मतिथि नहीं लिखी है मतलब सिर्फ जन्म का वर्ष (Year) लिखा हो तब “I have only year of birth in Aadhaar card” वाले बॉक्स में टिक मार्क (✔) करें या आप इसे खाली भी छोड़ सकते हैं।
फिर राइट साइड में दिख रहे Link Aadhar के बटन पर क्लिक करना होगा।
4. अब Verification के लिए आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा उसे दिए गए बॉक्स में टाइप करके वैलिडेट (Validate) के बटन पर क्लिक करें।
5. अब आपके सामने एक पॉपअप मैसेज Show होगा। इसका मतलब है आपके पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने की रिक्वेस्ट को UIDAI के पास सफलतापूर्वक भेज दिया गया है यदि सभी जानकारी सही पाई जाती हैं तो आपका आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक हो जाएगा।
SMS भेजकर पैन कार्ड कैसे लिंक करें?
SMS भेजकर Pan ko aadhar se kaise link kare का दूसरा तरीका है। यदि आपके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप नहीं है। तो आप SMS भेजकर भी अपने पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले आपको नीचे दिए गए फॉर्मेट में एक मैसेज टाइप करना होगा।
● यह मैसेज टाइप करें UIDPAN<12 Digit Aadhaar> <10 Digit PAN>
● फिर इस मैसेज को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर भेजना होगा।
Note:- यदि आपका आधार कार्ड नंबर 497174637682 है। और आपका पैन नंबर ABCD674F है। तो आपको UIDPAN 497174637682 ABCD674F टाइप करना होगा और इस मैसेज को 567674 या 56161 पर भेजना होगा।
● ऐसा करने के बाद आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है या नहीं इसकी सूचना SMS के जरिए ही आ जाएगी।
मुझे आशा है, आप इन आसान तरीकों से Pan ko aadhar se kaise link kare के बारे में जान गए होंगे। यदि आपके मन पैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करें या पैन PAN-Aadhar Link करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है। तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।
यदि आपको पैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करें के बारे में जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना ना भूले ताकि दूसरे लोगों भी यह जानकारी प्राप्त हो सके।
FAQ’s -अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q : पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं हो रहा है?
Ans : यदि आपके पैन कार्ड एवं आधार कार्ड में आपका नाम या अन्य डिटेल्स आपस में अलग-अलग है तो आपको किसी एक दस्तावेज में सुधार करवाना होगा। फिर आप पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
■ अन्य पढ़ें:-
Tags: pan ko aadhar se kaise link kare, aadhar ko pan se link kaise karen, aadhar card se pan card link kaise karen, aadhar card or pan card link kaise kare, Pan card ko aadhar card se kaise link kare