MP Board Second Exam Result 2025: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की जगह अब “द्वितीय अवसर परीक्षा” की शुरुआत की है, जिससे छात्रों को एक और मौका मिलता है अपने अकादमिक वर्ष को बचाने का। अगर आप एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं की द्वितीय अवसर परीक्षा (Second Exam) में शामिल हुए थे, और अब बेसब्री से MP Board 2nd Exam Result 2025 का इंतजार कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद काम का है।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कक्षा 10वीं/12वीं MP Board Second Chance Exam Result कैसे देखें, आधिकारिक वेबसाइट क्या है, और रिजल्ट चेक करने का सीधा लिंक कहाँ मिलेगा। अगर आप जानना चाहते हैं कि परिणाम कब घोषित होगा और आगे की प्रक्रिया क्या है, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Highlight- MP Board Second Exam Result 2025 10th / 12th
बोर्ड का नाम | माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) |
लेख विषय | MP Board 2nd Exam Result 2025 |
शैक्षणिक सत्र | 2024-25 |
कक्षा | 10वीं एवं 12वीं (नियमित / स्वाध्यायी) |
परीक्षा प्रकार | द्वितीय / पूरक परीक्षा |
कक्षा 10वीं की द्वितीय परीक्षा | 17 जून – 26 जून 2025 |
कक्षा 12वीं की द्वितीय परीक्षा | 17 जून – 5 जुलाई 2025 |
कक्षा 10वीं द्वितीय अवसर परीक्षा रिजल्ट | 29 जुलाई 2025 (जारी) |
कक्षा 12वीं द्वितीय अवसर परीक्षा रिजल्ट | 25 जुलाई 2025 (जारी) |
हेल्पलाइन नंबर | 18002330175 |
ऑफिसियल वेबसाइट | mpbse.nic.in |
एमपी बोर्ड द्वितीय परीक्षा रिजल्ट 2025 – MP Board Second Exam Result 2025 Date
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा आयोजित द्वितीय अवसर परीक्षा 2025 में शामिल हुए छात्रों का इंतज़ार अब खत्म हो चुका है। MP Board Second Exam Result 2025, Class 12th (Only) 25 जुलाई 2025 एवं MP Board Second Exam Result 2025, Class 10th (Only) 29 जुलाई 2025 को ऑफिशियली जारी कर दिया गया है। बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर इससे जुड़ी सूचना भी जारी कर दी है।
जिन छात्रों ने 10वीं या 12वीं की द्वितीय परीक्षा दी है, वे अपने रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट घोषित होने की सही तारीख जानने के लिए नियमित रूप से mpbse.nic.in पर नजर रखें।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश हाई स्कूल परीक्षा 2025 (द्वितीय) का परिणाम घोषित
— School Education Department, MP (@schooledump) July 29, 2025
परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट https://t.co/zRCAtg9Ujd पर देख सकते हैं।@DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh@JansamparkMP@udaypratapmp pic.twitter.com/VfhusfHqjf
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 (द्वितीय) का परिणाम घोषित
— School Education Department, MP (@schooledump) July 25, 2025
परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट https://t.co/zRCAtg9Ujd पर देख सकते हैं।@DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh@JansamparkMP@udaypratapmp pic.twitter.com/M4eUiElC7f
एमपी बोर्ड द्वितीय परीक्षा रिजल्ट कब आएगा? – MP Board Second Exam Result 2025 Kab Aayega
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं (पूरक) द्वितीय अवसर परीक्षा परिणाम, परीक्षा समाप्त होने के बाद लगभग एक माह के अंदर जारी कर दिया जाता है। छात्रों और अभिभावकों के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि एमपी बोर्ड द्वितीय परीक्षा का रिजल्ट 2025 कब आएगा? जानकारी के अनुसार, MPBSE द्वारा आयोजित यह परीक्षा जून 2025 के महीने में संपन्न हुई थी, और मूल्यांकन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 25 जुलाई 2025 दिन शुक्रवार को MP Board Second Chance Exam Result 2025 Class 12th तथा 29 जुलाई 2025 दिन मंगलवार को MP Board Second Chance Exam Result 2025 Class 10th का भी घोषित कर दिया है।
बोर्ड ने बिना किसी पूर्व घोषणा के देर शाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम अपलोड कर दिए, जिससे कई छात्रों और अभिभावकों को इसकी जानकारी देरी से मिल सकी। जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से आप आसानी से अपना परिणाम देख सकते हैं।
इस वर्ष एमपी बोर्ड द्वितीय अवसर परीक्षा में कक्षा 12वीं के 75 हजार विद्यार्थी बैठे थे, जिसमें से केवल 41 हजार 729 विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए है। इसमें 12 हजार 186 छात्रों ने प्रथम श्रेणी की पात्रता हासिल की है। जबकि 29,193 द्वितीय तथा 350 छात्र तृतीय श्रेणी उत्तीर्ण हुए। जबकि 33 हजार 442 छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण रहे हैं। इस परीक्षा का परिणाम 55.51 प्रतिशत रहा है। खास बात यह रही कि इस बार भी छात्राओं ने छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते हुए टॉप स्थान हासिल किए।
पिछले वर्ष कक्षा 10वीं एवं 12वीं की (पूरक) सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 का आयोजन जून-जुलाई में किया गया था तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की (पूरक) सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम 31 जुलाई 2024 को जारी कर दिया गया था।
एमपी बोर्ड द्वितीय परीक्षा रिजल्ट कैसे देखें? – MP Board Second Exam Result 2025 Kaise Dekhe
MP Board 10वीं और 12वीं द्वितीय अवसर परीक्षा परिणाम ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा, जिसे छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से देख सकते हैं:
- MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – mpbse.nic.in
- होम पेज पर “परीक्षा परिणाम / Exam Results” वाले विकल्प पर क्लिक करें.

- यहाँ “Higher Secondary School Certificate Examination (HSSC) Second Exam Result 2025” लिंक पर क्लिक करें- कक्षा (10वीं या 12वीं)

- अब अपना रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, एग्जाम टाइप और Captcha कोड दर्ज करें.
- फिर “Submit Result” पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा – उसे डाउनलोड करें और प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और सरल है, इसलिए छात्र अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आसानी से एमपी बोर्ड द्वितीय परीक्षा रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
एमपी बोर्ड द्वितीय परीक्षा रिजल्ट 2025 – महत्वपूर्ण लिंक (mpbse.nic.in)
रिजल्ट जारी होते ही छात्र नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइटों से अपना परिणाम देख सकते हैं। यहां हम आपको सीधे लिंक दे रहे हैं ताकि आपको इधर-उधर भटकना न पड़े:
विवरण | लिंक |
---|---|
MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट | mpbse.nic.in |
MP Board रिजल्ट पोर्टल | mpbse.mponline.gov.in |
द्वितीय अवसर परीक्षा रिजल्ट लिंक | Check Result |
FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q : MP Board Second Exam Result 2025 कब आएगा?
Ans : एमपी बोर्ड द्वितीय अवसर परीक्षा का रिजल्ट कक्षा 12वीं का 25 जुलाई 2025 एवं कक्षा 10वीं का 29 जुलाई 2025 को जारी कर दिया गया है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
Q: MP Board Second Chance Result किस वेबसाइट पर मिलेगा?
Ans : आप mpbse.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।
Q : क्या 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट एक साथ आएंगे?
Ans : नहीं, द्वितीय अवसर परीक्षा का परिणाम अलग-अलग दिन दिन घोषित किए जायेगे।
Q : रिजल्ट चेक करने के लिए क्या-क्या चाहिए?
Ans : आपको अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर चाहिए होगा।
Q : क्या रिजल्ट की हार्ड कॉपी जरूरी है?
Ans : हां, भविष्य की प्रक्रियाओं के लिए रिजल्ट का प्रिंट लेना जरूरी होता है।
Q : कक्षा 10वीं एमपी बोर्ड द्वितीय अवसर परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा?
Ans : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा कक्षा 10वीं की द्वितीय अवसर परीक्षा 2025 का रिजल्ट 29 जुलाई 2025 मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
Q : कक्षा 12वीं एमपी बोर्ड द्वितीय अवसर परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा?
Ans : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा कक्षा 12वीं की द्वितीय अवसर परीक्षा 2025 का रिजल्ट 25 जुलाई 2025 मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
Read More :
● मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना क्या हैं?
● एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे देखें?
● एमपी बोर्ड द्वितीय परीक्षा टाइम टेबल 2025
इस लेख में हमने MP Board Second Exam Result 2025 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आपके साथ साझा की है — जैसे कि रिजल्ट कब आएगा, कैसे देखें, और ऑफिशियल लिंक कहाँ मिलेगा। अगर आप 10वीं या 12वीं की द्वितीय अवसर परीक्षा में शामिल हुए हैं, तो अब आपको केवल कुछ दिनों का इंतजार करना है। जैसे ही MPBSE द्वारा MP Board Second Exam Result घोषित किया जाएगा, आप ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक के ज़रिए अपना परिणाम आसानी से देख सकेंगे।
यदि आपको रिजल्ट चेक करने में कोई दिक्कत आती है या आपके मन में कोई सवाल है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे। MP Board से जुड़ी ऐसी ही ताज़ा अपडेट्स के लिए इस वेबसाइट पर विज़िट करते रहें।
😃🎀🤯🤩🪔🪔🪔🍼🍾🤩🍾🪔🍼🍼🍼🪔🪔🤩🥰😌🍾🪔🪔🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾😌😌🤩🔥💞💞🪔🪔🪔🪔🪔🍾💕💕💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💞💞🔥🔥🪔🍾😈😈💗💗💗🎂🎂🫂🫂🥳😌😅💕❤️🧿🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🧿🧿🧿🧿🧿🧿🔥🔥🔥🙌🙌🙌🎂🎂🎂🫂🥳❤️🧿🧿💝💝💝💝💝🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀❤️❤️❤️🧿🧿🧿🧿🧿🧿🧿🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀
Thank you 😊
Mpbse result 2025 second round 10th result
Abhishek जी, एमपी बोर्ड द्वितीय अवसर परीक्षा रिजल्ट बहुत जल्द आने वाला है, जैसे ही आएगा आर्टिकल को अपडेट करके आपको सूचित करेंगे…
Kb ayega result aj ka tha ane ka kyu ni aya counseling date pass h
Samiksha जी, रिजल्ट 25 जुलाई को जारी कर दिया गया है, ऑफिशियल लिंक चेक करें। और यदि फिर भी आपको कोई समस्या आए तो आप हमसे व्हाट्सएप (7869572036) पर कांटेक्ट कर सकती है।
Kuch information hoto bataiye please
Samiksha जी, रिजल्ट 25 जुलाई को जारी कर दिया गया है, ऑफिशियल लिंक चेक करें। और यदि फिर भी आपको कोई समस्या आए तो आप हमसे व्हाट्सएप (7869572036) पर कांटेक्ट कर सकती है।
25262564X
2260184X
Abhishek जी, यदि आपको कोई समस्या आए तो आप हमसे व्हाट्सएप (7869572036) पर कांटेक्ट कर सकते है।
My name is Vivek shrivas
Vivek जी, यदि आपको कोई समस्या आए तो आप हमसे व्हाट्सएप (7869572036) पर कांटेक्ट कर सकती है।
Kapil
Kapil जी, यदि आपको कोई समस्या आए तो आप हमसे व्हाट्सएप (7869572036) पर कांटेक्ट कर सकते है।